मुंबई शायरी स्टेटस कोट्स | Mumbai Shayari Status Quotes

मुंबई शायरी स्टेटस कोट्स इमेजेज | Mumbai Shayari Status Quotes Images in Hindi – मुंबई में कुछ ख्वाहिशें पूरी तो कुछ अधूरी है, पर सबको इतना देती है जो जरूरी हैं. मुंबई हर दिन हजारों लोग अपने ख्वाहिशों को पूरा करने आते है. ऐसा लोग कहते है कि मुंबई खाली पेट किसी को सोने नहीं देती हैं।

स्वर्ग फिल्म का यह गाना – “बम बम बम बम्बई, बम्बई हमको जम गई, देख के ये बम्बई का, नज़ारा दिल की धड़कन थम गई.” एक मुम्बईकर की अपने शहर के प्रति मोहब्बत को दर्शाता है. गोविंदा की फिल्मों को देखकर मुंबई आने की ख्वाहिश हर किसी की बढ़ जाती हैं. इस पोस्ट में मुंबई पर बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं इन्हें जरूर पढ़े.

मुंबई शायरी | Mumbai Shayari

मेरी जरूरतें और ख्वाहिशें जब बड़ी हो गई,
ऐसा लगा कि आँखों के सामने खड़ी हो मुंबई।


हजारों ख्वाब उनके दिल में पल जाते हैं,
जो दूर-दराज गावों से लोग आते है.


दिन- रात चलती है मुंबई ,
हर पल रंग बदलती है मुंबई ,
न थकती है न रुकती है बस चलती है मुंबई ,
दिन रात जगती है मुंबई ,
शोहरत – दौलत का नाम है मुंबई ,
हर किसी के लिए काम है मुंबई ,
बस थोड़ी सी बादनाम है मुंबई ,
लेकिन अपनी तो जान है मुंबई.
Ketan Kathane


मुंबई पर शायरी

हजारों ख्वाब हकीकत में बदलते है,
तो लाखों टूट भी जाते है,
ये शहर मुम्बई बहुत कुछ देता है,
पर बहुत कुछ छीन भी लेता है.


Mumbai Shayari | Mumbai Status | Mumbai Quotes in Hindi

समुन्दर का किनारा और मुंबई का नजारा,
हमारे दिल को लगता है बड़ा ही प्यारा.


सूरज नाराज हो गया है जबसे शहर में आया हूँ,
मुंबई के मेरे फ्लैट पर रौशनी नहीं पड़ती है.


मुंबई शहर पर शायरी

बहुत आभार है मुम्बई का,
जो गाँव के अनपढ़-गवांर को नौकरी देती है,
उत्तर प्रदेश और बिहार की राजनीति तो
यहाँ के लोगों का निवाला तक छीन लेती है.


मैं मधुमक्खी तुम मेरा छत्ता,
बैठ सका न अब तक अलबत्ता,
मुंबई का मैं हूँ निवासी सुनो
शायद तुम रहती हो कलकत्ता.
धीरेन्द्र सिंह


ये समुन्दर की लहरें दिलों को जोड़ती है,
तो ये मुंबई हजारों ख्वाहिशों को तोड़ती हैं.


Mumbai Quotes in Hindi

ट्रेन भर-भर कर अधूरें ख्वाहिशों को लाती है मुंबई,
मेहनत करने वाले के चेहरे पर ख़ुशी लाती है मुंबई.


शहर में यूँ हादसा कब तक होता रहेगा,
इनके जिम्मेदारों को सजा कौन तय करेगा.


मुंबई को मैं जान लिखूँ या
भारत का अभिमान लिखूँ
लिख दूँ मुंबई का चंचल योवन,
सपनो का मैं नाम लिखूँ
लिखने को तो बहुत है लेकिन
दिल ने मेरे यही कहा
वीरों के बलिदान की गाथा,
शेरों का सम्मान लिखूँ…!!!


मुंबई में दिन-रात दौड़ती है जिन्दगी
चंद ख्वाहिशें पूरी करने के लिए,
अपनों से बिछड़ना बड़ा दुःख देता है
पर यहाँ जिन्दगी जीते है मरने के लिए.


Mumbai Status in Hindi

Mumbai Shayari | Mumbai Status in Hindi | Mumbai Quotes in Hindi

मुझसे ही मुंबई की शान है,
ये मुंबई नहीं मेरी जान हैं.


मुंबई शहर सी हो गई है तेरी यादें,
जो पूरी रात सोती नहीं, तुम मेरी होती नहीं.
दुनियाहैगोल


पंक्षियों को पिजड़े में डालने वाले,
आज बहुमंजिली इमारतों में कैद है.


अपने शहर के तारीफ़ में
वो पगली क्या कह रही है,
दो दिन के बारिश में
मुंबई शहर डूब रही है.


Mumbai Status

ये मुंबई है साहब –
माना आज मौसम बड़ा सुहाना है,
पर सबको काम पर ही जाना है.


तवायफ़ सी सीरत रखता है ये शहर,
लुभाता बहुत है, मन बहलाता बहुत है,
अच्छी-बुरी कई लत लगाता है
बदनाम सा है पर सुकून दिलाता बहुत है.


मुंबई जाने की चाहत हो गई है,
टुकड़ो में सोने की आदत हो गई है,
नींद में जागकर सपने बुनने लगा हूँ मैं,
मुंबई पहुँचना ही इबादत हो गई है.


अजनबी शहर शायरी

Mumbai Shayari | Mumbai Status in Hindi | Mumbai Quotes in Hindi

मुंबई जब मैं शुरूआत में आया था,
तो इसने मुझे बड़ा सताया था,
बड़ी मेहनत करने के बाद
इसने मुझे अपने सीने से लगाया था.


घर की खुशियों के लिए
अपनी खुशियां छोड़ आया आया हूँ,
उनकी उम्मीदें न टूटे इसलिए
अपनी ख्वाहिशें तोड़ आया हूँ,
अपनों की मोहब्बत ने बहुत रोका मुंबई आने से
पर रूख हर जज्बातों का मोड़ आया हूँ.


Mumbai Shayari in Hindi

जो शहर में आकर पैसा कमाते है,
वो अपनी खुशियों को मारकर
घर वालों की उम्मीदें जगाते है.


हौसलों को उड़ान देती है मुंबई,
जूनून हो तो जम जाती है मुंबई,
आसान नहीं होता है इस शहर में रहना
बहुत लोगों को रास नहीं आती है मुंबई।


जब आया तो भूख थे पैसा कमाने की,
पैसा कमा लिया तो याद आने लगी घर जाने की.


Mumbai ki Shayari

मुंबई से सबको प्यार होता नहीं है,
शहर के शोर में हर कोई सोता नहीं है,
अजीब शहर है और अजीब यहाँ के लोग है
मुसीबत में कोई किसी की मदत के लिए तैयार होता नहीं है.


हर निवाले की कीमत बता देती है मुंबई,
हर किसी को मेहनत करना सिखा देती है मुंबई।


मुंबई शायरी, मुम्बई शायरी हिंदी, मुम्बई पर शायरी, मुंबई शहर पर शायरी, मुंबई स्टेटस , मुंबई शहर स्टेटस हिंदी, मुंबई पर अनमोल विचार, मुम्बई कोट्स हिंदी, मुम्बई पर विचार

Mumbai Shayari , Mumbai Status , Mumbai Quotes , Mumbai Shayari in Hindi, Mumbai Status in Hindi, Mumbai Quotes in Hindi, Mumbai Ki Shayari , Mumbai Shahar par Shayari , Mumbai City Shayari in Hindi , Mumbai Barish Shayari , Mumbai Barsat Shayari.

आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल में दिए मुंबई शायरी | Mumbai Shayari आपको पसंद आये होंगे। मुंबई के बारें में आप अपने विचारों को साझा कर सकते हैं. आप अपने कंटेंट ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles