जीतने वाले कभी हार नही मानते,
और हार मानने वाले कभी जीतते नही.
—
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,
बड़े-बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे…
—
तिनका हूँ तो क्या हुआ, वजूद हैं मेरा,
उड़-उड़ कर वहा का रूख तो बताता हूँ.
—
मैंने तो सिर्फ मोहब्बत दी थी,
तुम ये नफ़रत कहाँ से लाये हो.
—
अपनी “रौशनी ” की बुलन्दिओं पर कभी न इतराना,
चिराग सब के बुझते हैं, हवा किसी की नही होती..
—
जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी.
—