लक्ष्य मिले या ना मिले, ये तो किस्मत की बात हैं,
पर मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो ग़लत बात हैं.
—
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूँ दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं.
—
संघर्ष की मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं.
—
भगवान का दिया कभी अल्प नही होता,
जो टूट जाए वो संकल्प नही होता,
हार को जीत से दूर ही रखना,
क्योकि जीत का कोई विकल्प नही होता.
—
जो तेज आँधियों का झोंका हैं, उसको किसने रोका हैं,
कायरो के लिए जो मुश्किल हैं, वही वीरो के लिए मौका हैं.
—
“ख्वाहिशों” से नही गिरते हैं, “फूल” झोली में,
कर्म की साख़ को हिलाना होगा,
कुछ नही होगा कोसने से किस्मत को,
अपने हिस्से का दीया ख़ुद ही जलाना होगा.
—