Morari Bapu Shayari Status Quotes Thoughts Image in hindi – इस आर्टिकल में मोरारी बापू शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
मोरारी बापू का जन्म 25 सितम्बर, 1946 में गुजरात के तलगारजा गाँव में हुआ. इनके पिता का नाम प्रभुदास बापू हरियानी है और माता का नाम सावित्री बेन हरियानी है. मोरारी बापू का विवाह सावित्री देवी से हुआ है, इनके चार संतान है. प्यार से लोग इन्हें बापू कहते है. बापू का पूरा नाम मोरारीदास प्रभुदास हरियानी है.
मुरारी बापू विश्व विख्यात श्री राम कथा वाचक है. बापू राम कथा के दौरान कही गई बातों की वजह से विवादों में भी अक्सर आते है. बापू जी का रामभक्ति के आनंद में डूब जाना और उस आनंद के अनुभव को अपने कथा के दौरान श्रोताओं तक पहुँचाते है. मोरारी बापू ने रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रूपये का दान दिया है.
मोरारी बापू कहते है कि उपेक्षित, कमजोर और शोषित समाज तक “राम कथा” को पहुँचाना उनका लक्ष्य है. इसलिए उन्होंने अयोध्या में यौनकर्मियों को बुलाकर उनके सम्मुख “राम कथा” का आयोजन किया। इस पर अयोध्या के कुछ संतों ने अपना विरोध भी जाहिर किया जो कि अनुचित था. तर्क संगत नहीं था. यौनकर्मियों कल्याण के लिए 3 करोड़ रूपये देने का वादा किया था लेकिन बापू के भक्तों के द्वारा लगभग 7 करोड़ का चंदा मिला जो यौनकर्मियों के कल्याण के लिए दे दिया। मुंबई में यौनकर्मियों से मिलने वाले भारत के प्रथम आध्यात्मिक नेता और गुरू परम पूज्य श्री मोरारी बापू थे. समाज में सम्मान पाने का अधिकार सबका है.
Morari Bapu Shayari in Hindi
मोरारी बापू को दिल में बसाया है,
जिसने मानवता को गले लगाया है,
जन-जन के कल्याण की भावना लेकर
श्री राम कथा का अमृत बरसाया है.
सभी धर्मों के प्रति जिनके मन में सम्मान है,
अज्ञानता को दूर करने के लिए एक वरदान है,
राम कथा सुनाकर मन में उपजाया ज्ञान है
परम पूज्य मोरारी बापू जी भार की शान है.
अपने अलौकिक शब्दों की ताकत से
मोरारी बापू जी सत्य को दिखाते है,
भगवान् श्री राम के गुण को जीवन में
उतारने की कला दुनिया को सिखाते है.
Morari Bapu Status in Hindi
चर्चा श्री राम की हो तो दुनिया समझ जाती है,
मोरारी बापू की सहज बातें ही दिल को भाती है.
विवादों से भी रहा है मोरारी बापू का नाता,
सत्य कहने की आदत यूँ ही नहीं बदल जाता।
मोरारी बापू की रगरग में रामभक्ति भी है,
देश की उन्नति में योगदान देने वाली राष्ट्रभक्ति भी है.
Morari Bapu Quotes in Hindi
ट्रांसजेंडर्स जिन्हें “हिजड़ा” भी कहा जाता है. इनका सामजिक जीवन उपेक्षित और आर्थिक तंगी का शिकार होता है. मोरारी बापू ने मुंबई में ट्रांसजेंडर्स के लिए “राम कथा” का आयोजन किया था. पूरे समाज को हर वर्ग और समुदाय का सम्मान करना चाहिए। कुम्भ मेला के दौरान प्रयागराज में “किन्नर अखाड़ा” देखकर बड़ी ख़ुशी हुई. जहाँ ट्रांसजेंडर्स से लोग सम्मान से मिल रहे थे.
अगर आपका लक्ष्य बड़ा हो और
उस पर कोई हँसने वाला न हो
तो समझना लेना कि अभी आपके
जीवन का लक्ष्य बहुत छोटा है.
मोक्ष दो अक्षर का शब्द –
मो का अर्थ मोह
और क्ष का अर्थ क्षय, नाश हो जाना..
हमारे जीवन में धीरे धीरे मोह का
नाश हो जाये कम हो जाये,
उसी को मोक्ष कहते है.
जरुरी नहीं की हर रिश्ते का
अंत लड़ाई ही हो,
कुछ रिश्ते किसी के ख़ुशी
के लिए भी छोड़ने पड़ते हैं.
मोरारी बापू शायरी
सुख-शांति ही जीवन की रीति हो,
हर धर्म के लिए सम्मान की गीत हो,
इंसान के हृदय में इंसान के लिए प्रीत हो,
जहाँ हारने के बाद भी मानवता की जीत हो.
“राम कथा” जब मोरारी बापू सुनाते है,
तब-तब जीवन का सच्चा मार्ग दिखाते है.
मोरारी बापू स्टेटस
अधरों का सबसे सुंदर गहना,
सुबह उठकर राम-राम कहना।
सबके राम है,
राम के सब है.
मोरारी बापू ने धर्म को सहज बनाया है,
पिछड़ों को उन्नति के लिए सजग बनाया है.
मोरारी बापू के अनमोल विचार
एक बार नये वर्ष पर मोरारी बापू का एक वीडियो बड़ा ही वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि जियो और पीओ. बहुत से लोग इसे गलत सन्दर्भ में लिए लेकिन जब पूरा वीडियो देखा तो कुछ और ही मामला निकला। बापू जी के कहने का तातपर्य यह था कि राम नाम का अमृत पीओ और जीवन ऐसे जियो की कलयुग प्रभावहीन हो जाये।
गणित ( Mathematics ) पढ़ाई नहीं की है
मगर मुझे इतना मालूम है कि
खुशियाँ बाँटने से बढ़ती है.
ईश्वर ने दिया है
ऐसा सोचकर
कष्ट कह लेना तप है.
Morari Bapu Status
मोरारी बापू –
मैं काम को लेकर यौनकर्मियों के पास नहीं गया था,
मैं राम को लेकर यौनकर्मियों के पास गया था…
ना कोई गुरू, ना कोई चेला
अकेले में मेला, मेरे में अकेला।
बिना प्रेम के भक्ति नहीं होती,
बिना प्रेम के साधना नहीं होती।
Morari Bapu Quotes on Life in Hindi
तथाकथित धर्मों ने भय और प्रलोभन
देकर ही अपने धर्म का प्रचार करने का
एक नेटवर्क बनाया है. आज का युवा
कटटरता क्या है? और करूणा क्या है?
इसके अंतर को समझ सकता है.
राम मंदिर बनने में
मेरे आंतरिक ऊर्जा का
जितना हिस्सा होगा,
उतना शायद किसी
का ना होगा।
राजनीति कभी
पतिव्रता नहीं होती है,
कभी यहाँ खड़ी होती है
तो कभी वहाँ खड़ी होती है.
आशा करता हूँ कि आपको Morari Bapu Shayari Status Quotes पसंद आया होगा। इस पोस्ट को बनाने में मैंने बापू की ढेर सारी “राम कथा” वीडियो देखी। इसमें ज्यादातर विचार उन्हीं के विचारों से प्रेरित है. ऐसा हो सकता है शब्द में आपको अंतर दिखे लेकिन भाव एक ही है.
इसे भी पढ़े –
- Good Morning Motivational Image Hindi | गुड मोर्निंग मोटिवेशनल इमेज
- IAS Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | आईएएस मोटिवेशनल शायरी
- Good Morning Motivational Status Image in Hindi | उत्साहवर्धक सुप्रभात स्टेटस इमेज हिंदी
- Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस
- अमिताभ बच्चन की उत्साहवर्धक कविता | Motivational Poem By Amitabh Bachchan