IAS Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | आईएएस मोटिवेशनल शायरी

IAS Motivational Shayari Status Quotes Image in Hindi English – इस आर्टिकल में आईएएस मोटिवेशनल शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

आईएएस का सपना लेकर जब विद्यार्थी अपने घर से निकलते है तो वे अपना ठिकाना ‘प्रयागराज’ को बनाते है. गंगा किनारे एक छोटा सा रूम लेकर सिर्फ पढ़ाई में मन लगाते है. IAS ( Indian Administrative Service ) का सपना पूरा करना इतना आसान नही होता है. इसके लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है. जीवन का हर संघर्ष कुछ नया सीख देता है.

सुबह उठकर नित्य क्रिया से निवृत होकर. बर्तन साफ़ करना, खाना बनाना, कपड़ा साफ़ करना और रूम की साफ़ सफाई जैसे छोटे-बड़े सारे कार्य करने पड़ते है. उसके बाद बच्चे हर क्षण में अध्यनरत रहना है. यह कम कई सालों तक चलता रहता है. सिर के बाल झड़ जाते है. घर के लोग ताने मारने लगते है. मित्र भी पीठ पीछे हँसने लगते है. हर बात को दरकिनार करके जो सिर्फ पढ़ाई में मन लगाता है वही IAS Exam पास करता है.

इंसान को मानव जीवन एक बार मिलता है. इसलिए बड़े सपनों को जरूर देखना चाहिए. एक बार खुले आसमान में पंख पसार कर उड़ान भरनी चाहिए. आईएएस की तैयारी शुरू करने से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से खुद को तैयार कर ले. इससे आपके आस पास के लोग बेवजह आपके अंदर डर पैदा नही करेंगे. IAS की तैयारी करने वाले की सोच में सकारात्मक भाव का होना अति आवश्यक है.

इस पोस्ट बेहतरीन IAS Motivational Shayari Status Quotes Image in Hindi दिए हुए हा. इन्हें पढ़े.

IAS Motivational Shayari in Hindi

IAS Motivational Shayari in Hindi
IAS Motivational Shayari Image in Hindi | आईएएस मोटिवेशनल शायरी इमेज

अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,
फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ.


खुल जायेंगे सभी रास्ते तू रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू अपने जिद्द पर अड़ तो सही.


अगर IAS का सपना आखों में बसाये हो,
जिन्दगी की हर राह में ठोकर ही ठोकर खायें हो,
तो छोटी बड़ी हर ख्वाहिश को कुर्बान कर देना
ये जिन्दगी आईएएस की तैयारी के नाम कर देना.


जीवन में जब भी मुसीबत आये तब मुस्कुराया करो,
कितना बड़ा लक्ष्य है मुस्कुराकर तकलीफों को बताया करो.


आईएएस शायरी

आईएएस शायरी
आईएएस शायरी | आईएएस शायरी इमेज

जीवन में जितना बड़ा संघर्ष होता है,
जिन्दगी में उतना ही ज्यादा हर्ष होता है.


ऐसे बुरे वक़्त को मत याद करो जो निराश कर दे,
ऐसे अच्छे वक़्त को याद करो जो विश्वास भर दे.


मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है,
लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है.


IAS Motivational Status in Hindi

IAS Motivational Status in Hindi
IAS Motivational Status Image in Hindi

बुरा मत मानना सारे रिश्तों को भुला रहा हूँ,
आईएएस की तैयारी के लिए प्रयागराज जा रहा हूँ.


IAS की तैयारी में समय की कीमत को समझे,
जो समय की कीमत को समझते है वही सफल होते है.


आईएएस की तैयारी घर वालों का दिल रखने के लिए मत करो,
इसकी तैयारी अपने जिन्दगी का एक अहम मकसद बनाकर करो.


IAS Motivational Quotes in Hindi

IAS Motivational Quotes in Hindi
IAS Motivational Quotes Image in Hindi

IAS की तैयारी में हर विद्यार्थी को इतना परिश्रम करना चाहिए,
कि किस्मत में सफलता ना लिखी हो तो किस्मत लिखने वाले
को अफ़सोस हो कि इस विद्यार्थी के किस्मत में सफलता क्यों
नही लिखा.


आईएएस की तैयारी एक तपस्या के समान है,
बहुत सी उर्वसी इस तपस्या को भंग करने आएँगी.
इसलिए अपने इच्छाओं को नियंत्रित रखे और
आपको केवल आपका लक्ष्य दिखना चाहिए.


आईएएस की तैयारी करने वाले के संघर्ष को
यह समाज नही समझ सकता है. अगर आप
सफल हो गये तो आपके संघर्ष की कहानी सुनाएगा
और आप असफल हो गये तो आपको ताने भी मारेगा.


जो अपनी नजर में IAS
बनने का सपना सजा लेते है,
उनकी नजर में तकलीफों और कठिनाईयों
की कोई औकात नही होती है.


आईएएस मोटिवेशनल शायरी हिंदी

युवाओं में जागरूकता खूब बढ़ रही है. IAS की तैयारी करने वालों की संख्या प्रयागराज में दिनों-दिन बढ़ रहा है. प्रतियोगिता धीरे-धीरे कठिन होता जा रहा है. इसलिए आईएएस का लक्ष्य कम उम्र में ही बनना लेना चाहिए. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही आईएएस के पाठ्यक्रम को पढ़ना शुरू कर देना चाहिए. आपके परिचय में जो लोग पहले से आईएएस की तैयारी कर रहे है उनका सलाह लेते रहना चाहिए.

जो विद्यार्थी बिना डरे अकेले हर मुसीबत से लड़ते है,
वही आईएएस की तैयारी के लिए घर से निकलते है.


जिन आँखों में IAS के ख्वाब बस जाते है,
उन आँखों में महबूबा की तस्वीर नही बस्ती है.


IAS की तैयारी में विद्यार्थी इतना परिश्रम करते है,
कि निराशा और उदासी तो उनके पैर छूने आते है.


IAS Motivational Shayari in English

Agar IAS Ka Sapna Aankhon Me Basaye Ho,
Zindagi Ki Har Rah Me Thokar Hee Thokar Khaye Ho,
To Chhoti Badi Har Khwahish Ko Kurbaan Kar Dena,
Ye Zindagi IAS Ki Taiyari Ke Nam Kar Dena.


Apni Kamjoriyon Ko Apni Taakat Bnao,
Fir IAS Ka Sapna Aankhon Me Sajao.


Jeevan Me Jab Bhi Museebat Aaye Tab Muskuraya Karo,
Kitna Bada Lakshy Hai Muskuraakar Takleef Ko Bataaya Karo.


IAS Shayari in Hindi

विद्यार्थी को स्वयं की क्षमता का ज्ञान होना चाहिए कि मेरी पढ़ाई का जो बैकग्राउंड है. उसके हिसाब से मुझे आईएएस की तैयारी के लिए प्रतिदिन कितना पढ़ना चाहिए. अगर एक दिन पढ़ाई छूटने पर आपको दुःख नही हो रहा है तो आपमें एकाग्रता की कमी है. IAS की तैयारी के लिए आपको पढ़ाई से प्रेम करना होगा. प्रेम इंसान को त्याग, ईमानदारी, परिश्रम सब करना सिखा देता है.

गुरू और अपने हृदय की सलाह मानी है,
आईएएस की तैयारी करने की ठानी है,
परिश्रम करके सफलता कैसे पाई जाती है
मिशाल बनकर यह पूरी दुनिया को दिखानी है.


तुम तो अपने दोस्तों से घंटे भर बातें करते हो,
क्या तुम सच में आईएएस की तैयारी करते हो.


जिन आँखों में दिन-रात आईएएस का ख्वाब पलता है,
उन्हें कोई न कोई सरकारी नौकरी जरूर मिलता है.


IAS Motivational Status in English

Bura Mat Manana Sare Rishton Ko Bhula Rha Hoon,
IAS Ki Taiyari Ke Liye Prayagraj Ja Rha Hoon.


IAS Ki Taiyari Me Samay Ki Keemat Ko Samjhe,
Jo Samay Ki Keemat Ko Samjhte Hai Wahi Safal Hote Hai.


Jo Student Bina Dare Har Museebat Se Ladate Hai,
Wahi IAS Ki Taiyari Ke liye Ghar Se Nikalte Hai.


IAS Status in Hindi

सफलता की कहानी एक-दो रात में नही लिखी जाती है. अनगिनत रातों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर पढ़ना पड़ता है. हर दिन निराशा, उदासी, समाज के ताने जैसी मुसीबतों से आँखे मिलाना पड़ता है. हर मुसीबत को एक अवसर में बदलना पड़ता है. अज्ञात राहों पर अकेले चलना पड़ता है. अपनी सोच को बदलना पड़ता है. IAS की तैयारी में बहुत सारा त्याग और परिश्रम करना पड़ता है.

अगर मेहनत करने से कतराते हो,
तो दम किस बात का दिखाते हो,


आईएएस की तैयारी के लिए पैसों की नही,
आत्मविश्वास और उत्साह की जरूरत होती है.


यही बात युवा लड़कियों की प्रेरणा बन गई,
एक लड़की फिर आईएएस टॉपर निकल गई.


IPS Shayari

IPS Shayari
IPS Shayari | IPS Shayari Image

इस धरती माँ का हर कर्ज चुकाना है,
IPS बनकर इमानदारी से फर्ज निभाना है.


जो आईपीएस बनने की ठानते है,
वो कब किसी का कहा मानते है.


IAS Inspiration Status

जिन्दगी में डर सबको लगता है,
पर हर कोई लक्ष्य के पीछे भगता है.


जब कई जन्मों का पूण्य फलता है,
तब कोई घर में आईएएस बनता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles