Mayka Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में मायका शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. यह उन लड़कियों को पसंद आएगा जो अपने मायके को याद (Miss) करती है.
मायका जिसे आसान भाषा में “माँ का घर” भी कहा जाता है. लड़कियों को एक दिन माँ का घर छोड़कर अपने ससुराल (यानी पति के घर ) जाना होता है. उस समय लड़कियों को अपना मायका बहुत याद आता है. क्योंकि माँ-बाप जैसा प्यार इस दुनिया में कोई नही दे सकता है. बच्चों के लिए जो माँ-बाप कर सकते है वो कोई दूसरा नही कर सकता है. अगर ससुराल अच्छा न हो तो जीवन भर मायका याद आता है. अगर ससुराल अच्छा हो तो कुछ वर्ष के बाद मायका थोड़ा कम याद आता है.
Mayka Shayari in Hindi
लड़कियाँ अपनी ख्वाहिशें
माँ को ही बताती है,
ससुराल में तो सिर्फ़
वो जिम्मेदारी निभाती है.
बचपन की यादें तो
मायके से ही जुड़ती हैं,
जहाँ बेटियों की ख्वाहिशें
पंख लगा के उड़ती हैं।
जिंदगी का बड़ा अजीब ताना-बाना है,
मेरी भी कहानी का इक फ़साना हैं,
आँखों में अक्सर भर जाते हैं अश्क़
मायके की याद तो महज इक बहाना हैं।
लौटी हूँ ससुराल से वापस
होठों पर मुस्कुराहट आई हैं,
बड़े दिनों बाद माँ-पापा को देखकर
ख़ुशी से आँखें भर आई हैं।
बागवाँ को कुछ जैसे
तितलियाँ समझती हैं,
मायके को भी वैसे ही
बेटियां समझती हैं।
ससुराल मायका शायरी
मायका कहता है ये बेटियाँ तो पराई हैं,
ससुराल कहता है ये पराये घर से आई हैं,
ऐ ईश्वर अब तू ही बता दें आखिर
ये बेटियाँ किस घर के लिए बनाई हैं।
मायके में कोई गलती हो जाएँ,
तो बेटी को समझाया जाता है,
ससुराल में बहू से गलती हो जाएँ
तो खूब ताना सुनाया जाता हैं।
ससुराल को लड़कियां
दिल से अपना नहीं पाती हैं,
उसी तरह मायका को कभी
दिल से भुला नहीं पाती हैं।
ससुराल में जब
हिचकियाँ आने लगती हैं,
तो मायके की याद
बड़ी सताने लगती हैं।
जब ससुराल में
दिक्क्तें बढ़ जाती हैं,
तो बात-बात पर मायके
की याद आती हैं।
Mayka Status in Hindi
माँ-बाप के घर में ही लड़की मेहमान हो जाती है,
सात फेरों के बाद जिन्दगी भी हैरान हो जाती है.
हर लड़की के लिए खास होता है उसका मायका,
जैसे मेवों से बनी खीर में हो केसर का जायका।
लड़कियाँ मायके में जिन्दगी जीती है,
ससुराल में जिम्मेदारियों को जीती है.
माँ-बाप का प्यार पवित्र और साफ़ होता है,
इसलिए मायका में हर गलती माफ़ होता है.
मायके की झोपड़ी भी महल होती है,
क्योंकि यहाँ हर तरह की आजादी होती है.
Mayka Quotes in Hindi
कोई कुछ भी कहे
शादी के बाद मायके की
याद खूब सताती हैं,
जहाँ बचपन बीता
माँ बाप ने प्यार से सींचा
यह होता है मायका
जीवन का असली जायका।
बेटियों को शिक्षित करना और आर्थिक रूप
से आत्मनिर्भर बनाना अतिआवश्यक है,
ताकि वो पति को अपना जीवनसाथी और
दोस्त समझे, मालिक नहीं.
लड़कियाँ मायके में जितना ज्यादा सीखती
और शिक्षा ग्रहण करती है, ससुराल में उतना
ही ज्यादा खुश रहती है.
लड़कियाँ ससुराल में मायके की यादों को
ऐसे संभाल कर रखती हैं. जैसे इस दुनिया
का सबसे कीमती खजाना हो.
शादी के बाद जिम्मेदारियों में बंधकर,
यह एहसास हुआ कि जिंदगी के सुनहरे
पल वही थे जो हमने माँ के साथ मायके
में मुस्कुराकर गुजारे थें।
मायका शायरी
ससुराल में कुछ मांगने से भी लगता है डर,
खुशियाँ बिन मांगे मिल जाती है माँ के घर.
दिल में दबी अरमानो को सुला नही पाती है,
लड़कियाँ अपना मायका कभी भुला नही पाती है.
मायका जब बहुत याद आता है चुप हो जाती हूँ,
एलबम देखकर मायके की यादों में खो जाती हूँ.
कितना भी कर दो ससुराल में
फिर भी बहू की थोड़ी कम होती है कदर,
मगर जहाँ बिना कुछ किये
खूब सम्मान मिलता है वो हैं माँ का घर।
मायके में किसी की बात दिल में
चुभ जाएँ तो मुस्कुरा देना,
जिंदगी सिर्फ चार दिन की हैं
कभी-कभी छोटी बातों को भुला देना।
Mayka Shayari in English
Mayka Jab Bahut Yaad Aata Hai, Chup Ho Jati Hoon,
Album Dekhkar Mayake Ki Yaadon Me Kho Jati Hoon.
Maa Ke Pyar Me Itna Dam Hota Hai,
Kitni Bhi Baaten Karo Kam Hota Hai.
Mayke Ki Jhopadi Bhi Mahal Hoti Hai,
Kyonki Yahan Har Tarah Ki Aajadi Hoti Hai.
मायका स्टेटस
मायके में गलती होने पर बेटी को सिखाया जाता है,
ससुराल में बहू से गलती होने पर ताना सुनाया जाता है.
पूरी रात माँ-बाप चैन से ना सो पाये,
मायका में अगर बेटी के आँखों में आँसू आये.
माँ के प्यार में इतना दम होता है,
कितनी भी बाते करो कम होता है.
लड़कियों की निराली पहचान होती है,
मायके और ससुराल की जान होती है.
“सास” को “माँ” की तरह सम्मान दे कर देखों,
वह भी “बहू” को “बेटी” का प्यार जरूर देंगी।
Mayka Sasural Quotes in Hindi
जो लड़कियाँ ससुराल की तुलना मायके से करती है,
वो हमेशा दुखी रहती है. जिसको पति अच्छा मिलता है,
उसका ससुराल भी स्वर्ग के समान होता है.
मायके में लड़कियों को बहुत ज्यादा जिम्मेदारी
इसलिए नही सौपी जाती है, क्योंकि माँ को पता
होता है यह बेटी का घर नही है. जबकि ससुराल
बहुत ज्यादा जिम्मेदारियों को सौपा जाता है क्योंकि
सास-ससुर को यह पता होता है कि यह बहू और बेटे
का घर है.
मायके वाले हमेशा सोचते है कि बेटी की कोई
शिकायत न आये. ससुराल वालों को भी बहू को
ऐसे रखना चाहिए कि वो कोई शिकायत अपने
मायके वालो से ना करें.
आसान नहीं होता है,
दूसरे के घर में जाकर
दूसरे की शर्तों पर रहना
मगर एक लड़की अपना
मायका छोड़कर ऐसा करती हैं।
ससुराल में ताने सह रही
बहुओं से पूछो कि माँ की
आवाज फोन पर भी कितना
सारा सुकून दे जाती हैं।
Mera Mayka Shayari
ससुराल वालों को या पति को लड़की के मायके की बुराई नही करनी चाहिए. क्योंकि यह बात उसे सबसे ज्यादा चुभती है. शुरूआत में हर लड़की शरमाती और घबराती है. इसलिए उसे समय दे कि वो आपके परिवार के माहौल में धीरे-धीरे घुल-मिल सके. यह दुनिया Give and Take पर चलती है. जो आप दोगे वही पाओगे. लड़की को और उसके मायके वालों को सम्मान दोगो. तो लड़की आपके परिवार वालों को और आपको सम्मान देगी.
मेरा मायका मुझे खूब भाता है,
माँ का प्यार अक्सर याद आता है.
इस जहाँ में किसी को
मुकम्मल कुछ नहीं मिलता,
अगर मायका छूट जाएँ
तो माँ का घर नहीं मिलता।
खुदा के घर से भी प्यारी ये दहलीज होती है,
मायका वो जगह है जो बेटियों को अजीज होती है.
काश!!! कोई ऐसी टेक्नोलॉजी आ जाएँ,
दिल की बातें बिना कहें समझ जाएँ,
जब माँ और मायके की यादें सताएं
तो माँ की लोरी कानों में गुनगुनाएं।
Mayka Shayari
खेलते हुए जहाँ बचपन गुजरा,
दिल में बस गयी है उसकी याद,
मगर अब दो कश्तियों पर हूँ सवार
ससुराल का ख्याल कभी मायके की याद।
जिन्दगी का रंग कही खो जाता है,
जब अपना ही घर मायका हो जाता है.
मायके की यादों को संभाल कर रखती हूँ,
दिल की बातें अब सिर्फ मैं पति से करती हूँ.
Mayka Status
मायका और ससुराल दो घर पाई है,
मगर हकीकत में दोनों घर पराई है.
बेटियाँ माँ से घंटों फोन पर बतियाती है,
फिर भी दिल की बातें अधूरी रह जाती है.
दो परिवारों को जोड़ने वाली मेड़ होती हैं बेटियां,
मायके में पली पौध, ससुराल का पेड़ होती हैं बेटियां।
बहू ही वंश को बढ़ाती है,
आने वाली पीढ़ी को पढ़ाती हैं।
माँ-बाप के बिना मायका भी
कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता हैं।
मायके की यादें शायरी
मत देना हिस्सा मेरा मायका सजाए रखना,
माँ-बाप के इस घर में मेरी याद को बसाएं रखना,
बच्चों के मन में मेरा मान बढ़ाएं रखना
बेटी हूँ इस घर की ये सम्मान बनाएं रखना।
कुछ रिश्तों का बोझ हैं,
कुछ संस्कारों का असर हैं,
इक अकेली बहू पर ससुराल के
सारे ताने बेअसर हैं।
मायके जाती हूँ तो
मेरा बैग ही चिढ़ाता हैं,
अब मैं मेहमान हूँ यह
पल-पल मुझे बताता हैं।
पत्नी का बार बार मायके जाना स्टेटस
बार-बार मायके जाकर मुझे बड़ा सताती हो,
और बार-बार फोन करके दिल की बेचैनी बढ़ाती हो।
तुम मायके से कब आओगी,
जी भर तुम्हें देखना चाहता हूँ।
मेरी जान, फ़ोन कर रहा हूँ यह बताने के लिए,
आज शब्द कम पड़ गए, प्यार जताने के लिए।
बड़ी मुश्किल से तुम्हें लाया हूँ ढूँढ़कर,
तुम बार-बार मायके चली जाती हो रूठकर।
जब तुम मायके से मेरे पास आओगी,
तुम्हारे स्वागत में मैं पलके बिछा दूंगा।
Beti Missing Mayka Quotes in Hindi
माँ की याद जब-जब आती है,
तब-तब आँखें भर जाती हैं,
फोन पर क्या बात करूँ
बोलने से पहले ही माँ समझ जाती हैं।
मायका खुदा के घर से भी ज्यादा
प्यारी यह दहलीज होती हैं,
मायका ही है वो जगह जो बेटियों
को बेहद अजीज होती हैं।
Emotional Mayka Quotes in Hindi
बाबुल वाले कहते थे
बेटी तू ससुराल में राज करेगी,
मुझे क्या मालूम था
मेरे मायके वाले भी झूठ बोलेंगे।
माँ के घर में लड़की को
मेहमान होना पड़ता है,
ससुराल कितना भी अच्छा हो
मायके की याद में रोना पड़ता हैं।
मायके के सारे रिश्तें भूल कर
वो नए रिश्तों को अपनाती हैं,
प्यार से तसल्ली देने वाला भी
कोई नहीं मिलता हैं।
शादी शुदा औरत की उम्र जो भी हो, जब वो अपने मायके जाती है. उस वक़्त वो सबसे ज्यादा खुश होती है. कुछ लड़कियाँ मायके पहुँचते ही अपनी सारी ज़िम्मेदारी अपने माँ-बाप को दे देती है. सोती है, आराम करती है, शॉपिंग करती है, दिल में जो आता है वह करती है. आप लड़की के उस वक़्त के ख़ुशी का अंदाजा नही लगा सकते है. जब मायका में उनकी मुलाक़ात अपनी सहेलियों से होती है. मायके में वक़्त का पता नही चलता है कि कब बीत गया.
लड़की जब अपने माँ के घर होती है तब अगर हल्का-सा सिर दर्द हो जाता है तो माँ को पूरी रात नींद नहीं आती है. कोई न कोई आस-पास रहता है. माँ-बाप अपने बच्चे को सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान देते है. कोशिश करते है कि बच्चों के ऊपर कम-से-कम ज़िम्मेदारियाँ हो. इस दुनिया में माँ-बाप का प्यार बच्चों के लिए सबसे खूबसूरत उपहार है.
इस पोस्ट में आपको Mayka Shayari in Hindi, Mayka Status in Hindi, Mayka Quotes in Hindi, मायका शायरी, मायका स्टेटस, मायका कोट्स, Mayka Shayari, Mayka Status, Mayka Quotes आदि दिए हुए है.
इसे भी पढ़े –