Parents Day Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में पेरेंट्स डे पर बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
माता-पिता को सम्मान देने के लिए Parents Day मनाया जाता है. यह दिवस उनके सभी बलिदानों को धन्यवाद करने के लिए समर्पित होता है. बच्चों को यह पता नही होता है कि माँ-बाप कितना कष्ट सहकर एक बच्चे लालन-पालन करते है. यह उनको तब पता चलता है जब वह स्वयं माता/पिता बन जाते हैं. श्रवण कुमार जैसा पुत्र पाने पर माता-पिता को गर्व होता है जो उनके हर आज्ञा का पालन करता हो.
आज के दौर में तो बेटे अपने माता-पिता को वृद्धा आश्रम भेज देते है. क्या ऐसे पुत्र कभी भी अपने मातृ-पितृ ऋण से मुक्त हो पायेंगे. इन्हें भी इनके कर्मों का फल मिलेगा जब ये बूढ़े हो जायेंगे तो इनके पुत्र भी इनके साथ ऐसा ही व्यवहार करेगे. इंसान को अपने कर्मों के अनुसार ही फल का भोग इसी पृथ्वी पर करना पड़ता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पहली बार माता-पिता को अपने बच्चों के पालन के लिए आभार प्रकट करने के लिए और सम्मान देने के लिए यह दिन मनाने की घोषणा की थी. हर साल जुलाई के चौथे रविवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय माता-पिता दिवस‘ मनाया जाता है. इसमें बच्चों को अपने माता-पिता को कोई उपहार देना चाहिए या उनकी कोई ख्वाहिश पूरी करनी चाहिए. इससे उन्हें ख़ुशी मिलेगी और आपके हृदय को सुकून.
Parents Day Shayari
हर पल माँ-बाप अपने हिस्से की खुशियाँ लुटाते है,
लोग इस बात को पिता बनने के बाद समझ पाते है.
हैप्पी पेरेंट्स डे
बच्चे जब कुछ भी नहीं बोल पाते है,
माँ-बाप को उनके सारे दुःख-दर्द समझ में आते है.
Happy Parents Day
ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा कर ली अपने माँ-बाप की.
Happy Parents Day 2020
Parents Day Status
कुछ लोग स्वर्ग की चाह में भटकते है,
कुछ लोग माँ-बाप की चरणों को ही स्वर्ग समझते है.
Happy Parents Day
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही है बेकार.
हैप्पी पेरेंट्स डे
किसी के तरक्की का अंदाजा लगाना हो,
तो उसके माँ-बाप से पूछना कि वो कितने खुश है.
Happy Parents Day
Parents Day Quotes
बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए
माँ-बाप अपनी ख्वाहिशों का कत्ल कर देते है.
Happy Parents Day
जो माँ-बाप की मजबूरी समझकर
अपने हालात को बदलते है,
वही बच्चे आगे चलकर
दुनिया में बड़ा नाम करते है.
हैप्पी पेरेंट्स डे
टुकड़ो में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखायेंगे,
कभी आना भूखे सोये बच्चों के माँ-बाप से मिलायेंगे.
Happy Parents Day
Parents Day Shayari in Hindi
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मैं उस खुदा के बाद अपने माँ-बाप को जानता हूँ.
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
वो मेरे माता-पिता की बदौलत है.
जो माँ-बाप के हर अरमान पूरे कर दे,
उनके हर सपनों को साकार कर दे,
ऐसे बेटे मातृ-पितृ ऋण से मुक्त होते है
जो उनके दामन को खुशियों से भर दे.
Parents Day Status in Hindi
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे.
Happy Parents Day
माँ-बाप के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी है.
Happy Parents Day
घेर लेने मुझको जब भी बलाएँ आ गई,
ढाल बनकर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गई.
Happy Parents Day
Parents Day Quotes in Hindi
बुढ़ापे में माँ-बाप का साथ मत छोड़ना,
क्योंकि बचपन में उन्होंने कभी तुम्हारा हाथ नही छोड़ा.
Happy Parents Day 2020
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में बरकत नही होती.
हैप्पी पेरेंट्स डे 2020
माँ-बाप की हर ख्वाहिश में
मैं अपनी ख़ुशी ढूँढ लेता हूँ.
Happy Parents Day
Shayari For Mom and Dad in Hindi
जिसने माँ-बाप को ही अपना खुदा माना,
उसने हकीकत में इस दुनिया को जाना.
हैप्पी पेरेंट्स डे
माँ-बाप दुनिया की हर मुसीबत से बचाते है,
बच्चों को फ़िक्र नहीं होती है जब वो कमाते है.
हैप्पी पेरेंट्स डे 2020
इज्जत भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी
माँ-बाप की सेवा करो जन्नत भी मिलेगी.
Happy Parents Day
पेरेंट्स डे शायरी हिंदी
फूल कभी दो बार नहीं खिलते,
जन्म कभ दो बार नही मिलते,
मिलने को तो हजारो लोग मिल जाते है,
पर हजारो गलतियाँ माफ़ करने वाले
माँ-बाप नहीं मिलते है.
हैप्पी पेरेंट्स डे
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में.
Happy Parents Day
भूलना नहीं माता-पिता का प्यार और दुलार,
जिसने हमको जीवन दिया सदा करना उनका सत्कार.
Happy Parents Day
पेरेंट्स डे कोट्स इन हिंदी
माँ की ममता और पिता की क्षमता का
अंदाजा लगाना भी सम्भव नहीं है.
Happy Parents Day 2020
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के
सिर्फ पेरेंट्स ही प्रेम कर सकते है.
Happy Parents Day
पेरेंट्स के होने का एहसास कभी नहीं होता
परन्तु उनके न होने का एहसास बहुत होता है.
Happy Parents Day
Happy Parents Day Shayari
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगो की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है माँ-बाप को
उनके चेहरे पर न थकावट देखी
न उनके प्यार में कोई मिलावट देखी.
हैप्पी पेरेंट्स डे
अगर आप अपने माँ-बाप को खुश नहीं कर सकते,
यकीन मानो दोस्त आप कुछ नहीं कर सकते.
माता-पिता से बढ़कर दुनिया में मेरा कोई भगवान नहीं,
चूका पाऊं जो उनका ऋण इतना मैं धनवान नहीं.
Happy Parents Day 2020 Shayari in Hindi
माँ-बाप के सेवा में जो लगा देते है कुछ पल,
उन्हें जिन्दगी में मिलती है खुशिया अपार हर पल.
एक ही रिश्ता ऐसा है,
जो कभी खुदगर्ज नहीं होता,
माँ-बाप का कहना मानने में
कभी कोई हर्ज नहीं होता.
तहजीब हर औलाद को इतनी अच्छी मिले,
न सड़कों पर माँ-बाप और न कचरे में कोई बच्ची मिले.
अपने तो चारों धाम सदा पास में रहे,
माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहे,
बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया
वरना तो हजारों हमारी घात में रहें.
Happy Parents Day Status in Hindi
हजारों गम हो फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ,
जब हँसते है माँ-बाप मैं हर गम भूल जाता हूँ.
क्यूँ बोझ हो जाते है
वो झुके हुए कंधे साहब,
जिन पर चढ़ कर कभी तुम दुनिया
देखा करते थे.
जो हमारे अच्छे और बुरे में भी
हमारे साथ होते है,
वो हमारे माँ-बाप होते है.
Happy Parents Day Quotes in Hindi
माँ-बाप ने अपनी नींद भुला कर सुलाया हमको,
अपने आँसू गिराकर हंसाया हमको,
गोद में लेकर झूला झुलाया हमको,
जीवन की हर ख़ुशी से मिलाया हमको.
हैप्पी पेरेंट्स डे
पता नही कैसे पत्थर की मूर्ती के लिए
जगह बना लेते है घर में वो लोग
जिनके घर में माता-पिता के लिए
कोई स्थान नहीं होता है.
Happy Parents Day
डांट कर बच्चों को खुद अकेले में रोते है,
माँ-बाप साहब ऐसे ही होते है.
Happy Parents Day 2020
इसे भी पढ़े –