Son ( Beta ) Shayari Status Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में पुत्र ( बेटा ) पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है।
पुत्र ( Son ) के प्रति माता-पिता का स्नेह अधिक होता है, ऐसा लोग मानते है। लेकिन अब समय बदल रहा है। पुत्र और पुत्री एक समान होते है। संतान को पालने में माता-पिता असीम साहस और धैर्य रखते है। पुत्र का भी अपने माता-पिता के प्रति कई कर्तव्य होते है जिन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए।
इस पोस्ट में बेहतरीन बेटा शायरी ( Beta Shayari ), बाप बेटा शायरी ( Baap Beta Shayari ), बेटे के लिए शायरी ( Bete Ke Liye Shayari ), पुत्र पर शायरी ( Putra Par Shayari ), बच्चे की मुस्कान शायरी , मासूम बच्चा शायरी आदि दिए हुए हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े.
बेटे के लिए शायरी | Son Shayari in Hindi
परेशान जरूर होते है माँ-बाप अपनी हालात से,
फिर भी बहुत ज्यादा प्यार करते है अपनी संतान से.
Son Shayari
पिता अपने पीठ पर बैठाकर दुनिया दिखाते है,
दुनिया देखकर बेटा उन्हें अपनी पीठ दिखाता है.
अपने बच्चे को पीठ पर बैठाकर दुनिया दिखाते हैं,
अक्सर माँ-बाप अपने हिस्से की खुशिया लुटाते हैं.
बच्चे की किलकारी कानों से टकराती हैं,
तब माता-पिता की खुशियाँ बढ़ जाती हैं.
सन शायरी | Son Shayari
कोई कुछ भी कहे ये बात पक्की होती हैं,
पिता की डांट में भी बेटे की तरक्की होती हैं.
जब पिता बच्चों की ख्वाहिशों के लिए पसीना बहाता हैं,
बच्चे को एक बड़ी प्रेरणा और शिक्षा मिल जाता हैं,
पिता के गुण ही तो बच्चे सीखते हैं
जीवन में मुसीबतों से लड़ने का हौसला मिल जाता हैं.
कंधे पर बैठा कर पूरी दुनिया को दिखाते हैं,
पापा अच्छे बुरे की समझ हमको सिखाते हैं.
पिता पुत्र का रिश्ता शायरी
इस दुनिया का हर रिश्ता
स्वार्थ पर टिका है,
मात्र पिता-पुत्र का रिश्ता ही
प्यार पर टिका है।
पिता-पुत्र का रिश्ता है
बड़ा ही अनोखा,
हर गलत कार्य करने से
पुत्र को हमेशा रोका।
पिता की ऊँगली पकड़कर चला हूँ,
तभी तो दुनिया में इतनी शान हैं,
पिता ने तिनका-तिनका साहस भरा है
तभी तो मेरी इतनी ऊँची पहचान है।
Baap Beta Shayari | बाप बेटा शायरी
इस दुनिया में जीना तो माँ-बाप सिखा देते हैं,
पर माँ-बाप के बिना ये पूरी दुनिया जीना नहीं सिखा पाती हैं.
Son Shayari
बच्चे अपनी माँ-बाप के जान बन जाते हैं,
माँ-बाप बच्चे की गम में उसकी मुस्कान बन जाते हैं.
बेटे पर माँ-बाप का कर्ज होता हैं,
बुढ़ापे में देखभाल करना बेटे का फ़र्ज होता हैं.
जो बेटा माँ-बाप का दिल दुखायेगा,
ऐसे पापों का हिसाब कौन चुकायेगा,
बुढ़ापा सबको आती हैं ध्यान रखना
वक्त एक दिन तुम्हें भी उसी मोड़ पर लायेगा.
शायरी फॉर सन | Shayari for Son in Hindi
बेटे के लिए अब माँ-बाप ख़ास नहीं है,
आज के दौर में माँ-बाप को बेटे से आस नहीं है.
Son Shayari
तुझे सूरज कहूँ या चंदा, तुझे दीप कहूँ या तारा,
मेरा नाम करेगा रौशन, जग में मेरा राज दुलारा.
ऊँगली पकड़ का माँ-बाप चलना सिखाते हैं,
उनका हाथ मत छोड़ना जब वो बूढ़े हो जाते हैं.
Son Shayari in Hindi
पिता का अभिमान होता हैं बेटा,
भले शैतान हो पर घर का जान होता है बेटा.
हर माँ-बाप का बेटा बड़ा हो जाता है,
जब वो अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है.
Son Shayari
यह कैसा कलयुग आया है,
बेटे ने बाप पर हाथ उठाया है.
आप नजरों के सामने हो
तो आशीर्वाद मिलता है पापा,
अकेलेपन में आपका
साथ मिलता है पापा.
Best Line for Son in Hindi
अगर बेटे की वजह से माँ-बाप रोते है,
ऐसे बेटे सिर्फ आस्तीन के सांप होते हैं.
धोखा करने से भरोसे की दुनिया उजड़ जाती है,
खुद के गुनाह गिनूँ तो अंगुलियां कम पड़ जाती है,
शायद कल जवान होकर ये बेटा पूछे न पूछे माँ को
जिसकी ख़्वाहिश पर माँ-पिताजी से लड़ जाती है.
बेटे को बहुत पढ़ाया,
फिर भी बेटे को अक्ल नहीं आया,
क्योंकि बुढ़ापें में माँ-बाप का
दर्द समझ नहीं पाया।
Best Line for Son in Hindi
खेतों में अन्न पैदा होते है कर्म से,
बेटे की तरक्की होती है पिता के धर्म से.
होठों की मुस्कुराहट से गम को दबा कर बैठे है,
मेरे पिता बहुत कुछ मुझसे छुपा कर बैठे है.
Shayari on Son
पुत्र पर शायरी | Shayari on Son
कितना भी कमा लो फिर भी गरीबी नजर आती है,
जिंदगी में ऐश तो सिर्फ बाप के ही कैश से होता है.
अपनी ख्वाहिशे अधूरी रखकर
बेटे की हर ख्वाहिश पूरी करते है,
वो पिता बड़े ही खुशनसीब होते है
जिसके बेटे इस बात को समझते हैं.
बेटा शायरी
मेरे हर इक ख़्वाहिश पर उन्हें जान लुटाते देखा है,
पिता के स्वरूप में मैंने ईश्वर को अपने पास देखा है.
हर माँ-बाप अपनी संतान की ख़ुशी के लिए
अपनी जिंदगी लुटाते हैं,
फिर भी कुछ माँ-बाप के हिस्से में
सिर्फ आंसू ही आते हैं.
Bete Par Shayari
आँखों ही आँखों में कुछ बात कह रहा है,
पैदा होते ही मुझको ये बाप कह रहा है.
पुत्र शायरी | Best Line for Son in Hindi
जिन बच्चों की परवरिश में माँ का दुलार नहीं होता,
उन्हीं बच्चों के दिल में माँ के लिए प्यार नहीं होता।
पापा आपसे ही तो मेरी दुनिया है,
आपकी खुशियों में ही तो मेरी खुशियां है.
उनकी कोई ख्वाहिश हो तो बहाने मत बना देना,
माँ-बाप की आँखों में कभी आंसू मत आने देना।
Son Status in Hindi
फर्क नहीं पड़ता है दुनिया वाले क्या कहते है,
मैं बहुत अच्छा हूँ ऐसा मेरे माँ-बाप कहते हैं.
देख बेटे की तरक्की को बाप भी रोया होगा,
वृद्धा-आश्रम में मिलने पिता से बेटा आया होगा।
मैं तो पत्थर हूँ मेरे माँ-बाप ही शिल्पकार है,
मेरी हर तरक्की और तारीफ के वो ही हकदार है.
पिता के अनुभव से ले कुछ सीख,
इसमें में छुपी है पुत्र की जीत.
Father and Son Shayari
क्या तुम्हे पता है
कैसे तुम्हारे अरमानों को है पाला,
क्या सच में तुम्हें कभी नजर नहीं आया
पिता के पैरों का छाला।
अगर बेटा बाप के कंधे तक आने लगे
तो बेटे को समझ लेना चाहिए कि
जिस कंधे पर बैठ कर मेला देखा अब उस
कंधे का कर्ज चुकाने का समय आ गया है.
ना जाने क्या हो गया,
कुंठित हुआ समाज,
संताने ही रौंदती
माता-पिता की लाज.
बस एक कर्ज चुकाना है मुझको,
जिस माँ ने मुझे जन्म देकर मेरी जिंदगी सवारा है
उस माँ को जिंदगी भर संभालना है मुझको।
प्रकृति की संतान शायरी
मौत का डर तो उनको लगता है,
जिनके कर्म में दाग है,
हम तो प्रकृति की संतान है,
हमारे तो खून में भी आग है।
मेरा लाडला शायरी
घर की शान हो तुम,
थोड़े शैतान हो तुम,
पर सच तो यही है कि
बेटा घर की शान हो तुम।
नसीब वाले है जिनके सर पर
पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है,
अगर पिता का साथ होता है।
बेटे के लिए दुआ शायरी
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे,
बेटा तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान रहे,
दिल देता है बार-बार यह दुआ आपको
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
मेरे दिल की दुआ है,
बेटा तू फूले-फले,
जो भी तू चाहे
हर मंजिल तुझे मिले।
माँ-बाप की दुआ में इतनी ताकत होती है,
जो तकदीर बदल सकती है.
बेटे पर शायरी
पुत्र की वजह से
पिता के चेहरे पर मुस्कान आएं,
ईश्वर की कृपा से
हर पिता ऐसा वरदान पाएं।
सबसे अधिक मौन होता है,
पिता-पुत्र का रिश्ता,
पुत्र के लिए
पिता होता है इक फरिश्ता।
एक माँ की छाया
एक पिता की परछाई है,
फिर क्यों पुत्र अपना
और पुत्री पराई है।
पिता पुत्र स्टेटस
जवानी में मेरा बचपन मेरे साथ चल रहा है,
पुत्र का बचपन देखकर मेरा दिल मचल रहा है।
पुत्र की मासूम बातें गुदगुदाती है,
बचपन के हसीन पल दिखाती है।
पिता-पुत्र के रिश्तें में फ़िक्र तो बहुत होता है,
मगर दोनों एक-दूसरे से जिक्र नहीं करते हैं।
वो बदनसीब नहीं होता जिसके बेटे नहीं होते,
बदनसीब वो होते है, जिनके पिता नहीं होते।
मिट जाती है जब पिता के हाथों की लकीर,
तब जाकर बनती है, एक पुत्र की तकदीर।
पुत्र स्टेटस
पुत्र वही जो अपना धर्म और कर्तव्य निभाए,
जरूरत पड़ने पर माँ-बाप की सेवा करके दिखाए।
एक पिता ही ऐसा सख्श हैं जो चाहता हैं कि
उसका पुत्र उससे भी ज्यादा कामयाब बने।
पिता की सफलता पुत्र को ज्ञान देती है,
पुत्र की सफलता पिता को गौरव देती है।
पुत्र शायरी विडियो | Son Shayari Video Hindi
इसे भी पढ़े –