लखनऊ शायरी स्टेटस कोट्स | Lucknow Shayari Status Quotes

Lucknow Shayari Status Quotes Poem Images in Hindi – लखनऊ जिसे नवाबों का शहर कहा जाता है. यह उत्तर प्रदेश की राजधानी हैं. पूरे विश्व में इसे अदब और तहजीब के लिए जाना जाता हैं. उत्तर प्रदेश का यह महानगर बड़े ही तेजी से विकास कर रहा हैं. यहां के अधिकांश लोग हिंदी बोलते हैं. यहां के हिंदी में लखनवी अंदाज विश्वप्रसिद्ध हैं.

लखनऊ प्राचीन कौशल राज्य का हिस्सा था। यह भगवान राम की विरासत थी जिसे उन्होंने अपने भाई लक्ष्मण को समर्पित कर दिया था. जिसके कारण यह लक्ष्मणपुर या लखनपुर के नाम से जाना गया. समय बीतने के साथ नाम में बदलाव आया और इसका नाम लखनऊ हो गया। यहां से अयोध्या की दूरी मात्र 80 मील है।

आप जब रेल यात्रा करके लखनऊ आएंगे. तो आपको लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वारा पर यह लाइन लिखा मिल जाएगा। जोकि यात्रियों के स्वागत के लिए लिखा हुआ हैं.

अगर आप तहज़ीब और नज़ाकत से इत्तेफ़ाक़ रखते हैं,
बेशक मुस्कुराइए की आप लखनऊ में हैं.

Lucknow Shayari in Hindi

Lucknow Shayari in Hindi
Lucknow Shayari in Hindi | लखनऊ शायरी इन हिंदी

अपने टूटे हुए सपनों को बहुत जोड़ा,
वक़्त और हालत ने मुझे बहुत तोड़ा,
बेरोजगारी इतने दिन तक साथ रही
मजबूरी में हमने लखनऊ छोड़ा।


लखनऊ अब बड़ा शहर हो गया हैं,
यहाँ का तहजीब और अदब खो गया हैं.


लखनऊ शायरी

लखनऊ शायरी
लखनऊ शायरी | Lucknow Shayari

बड़े तहजीब से उस लखनऊ की
लड़की ने मेरा दिल तोड़ा था,
उसे भी यकीन नहीं हुआ
जब मैंने हँस कर उसे छोड़ा था.


बड़ी मुश्किल से आते हैं समझ में लखनऊ वाले
दिलों में फ़ासले लब पर मगर आदाब रहता है
मुनव्वर राना


Lucknow Nawab Shayari Hindi

लखनऊ की तहजीब बड़ी ही पुरानी है,
बड़ी अजीब यहाँ के नबाबों की कहानी है.


बड़े अजीब इस शहर के झमेले हैं,
भीड़ तो दिखती है पर सब अकेले हैं.


कशिश-ए-लखनऊ अरे तौबा
फिर वही हम वही अमीनाबाद
यगाना चंगेज़ी


Lucknow Status in Hindi

Lucknow Status in Hindi
Lucknow Status in Hindi | लखनऊ स्टेटस इन हिंदी

उत्साह भरी सुबह रंगीन-सी शाम होती है,
लखनऊ है जनाब बड़े अदब की रात होती है.


मेरी गलतियाँ वो इस तरह बताता है,
जैसे लखनऊ में सियासत चलाता है.


हसीन ख़्वाबों के पन्ने मोड़ आया हूँ,
खुशियों की किताब लखनऊ छोड़ आया हूँ.


ठगा हुआ विद्यार्थी
पढ़ाई के नाम पर यहाँ व्यवसाय चलता हैं,
अब लखनऊ मुझे अच्छा नहीं लगता है.


Shayari on Lucknow Food

पूरी दुनिया में मशहूर हैं,
लखनऊ के नबाब और क़बाब।


बिरयानी की तरह सरकारी बजट खाना
और पान की तरह चबाना है
यह अहले लखनऊ है कुल्लू मनाली की बर्फ़ नहीं
जो गुड़ के साथ खाना है.
दयानन्द पाण्डेय


दिल्ली छुटी थी पहले अब लखनऊ भी छोड़ें
दो शहर थे ये अपने दोनों तबाह निकले
मिर्ज़ा हादी रुस्वा


लखनऊ पर शेर

लखनऊ पर शेर
लखनऊ पर शेर | Lucknow Par Sher | Lucknow Par Sher o Shayari

दिल करता है तेरी मोहब्बत में
कुछ ऐसा काम कर दूँ,
मेरी जान तुम कहो तो
पूरा लखनऊ तुम्हारे नाम कर दूँ.


लखनऊ की शाम निराली है,
यहाँ पकाते पुलाव ख्याली है,
सबका जेब तो खाली है
पर हर शख्स यहाँ का नवाबी है.


Lucknow Quotes in Hindi

Lucknow Quotes in Hindi
Lucknow Quotes in Hindi | लखनऊ कोट्स इन हिंदी | लखनऊ पर सुविचार

बढती हुई जनसँख्या
कटते हुये पेंड़
है सडकों पर पडे हुये
कूड़े- करकट के ढ़ेर
घुलता नहीं क्या
तेरी धमनियों में
गंदगी का जहर
कुछ तो बता लखनऊ शहर ?
रवीन्द्र प्रभात


जब लखनऊ था,
तो खुशियां थी,
नाराजगी थी
थोड़ा गम था.
हसीन शामें थी
दोस्तों का साथ था
रोज पार्टी थी
जबकि जेब में पैसा कम था.


आज कल हर कोई मुझसे रूठने लगा है,
हर किसी का साथ मुझसे छूटने लगा है,
बेदर्दों की दुनिया में लोगो को मनाते-मनाते
अब तो मेरा पत्थर दिल भी टूटने लगा है.


लखनऊ पर शायरी

नए मिज़ाज के शहरों में जी नहीं लगता
पुराने वक़्तों का फिर से मैं लखनऊ हो जाऊँ
मुनव्वर राना


फिजाओं में आज फिर से खूबसूरती दिखने लगी हैं,
शायद शाम-ए-लखनऊ का आग़ाज़ हो गया है.


बेताबी में हर तरह से बर्बाद रहा
दिल अपना ग़म-ए-दहर से आबाद रहा
फिरता रहा हर शहर में मारा मारा
ऐ लखनऊ तू मुझ को मगर याद रहा
बाक़र मेहदी


ज़मीन-ए-पाक हमारे जिगर का टुकड़ा है
हमें अज़ीज़ है देहली ओ लखनऊ की तरह
तुम्हारे लहजे में मेरी नवा का लहजा है
तुम्हारा दिल है हसीं मेरी आरज़ू की तरह
अली सरदार जाफ़री


लखनऊ नवाब शायरी हिंदी

तुझपर नहीं होता है क्या
प्रदूषणों का असर
मौन है क्यों
कुछ तो बता लखनऊ शहर?
रवीन्द्र प्रभात


Lucknow Shayari 2 Line

चालाकियाँ भरी है कोई दिल मासूम-सा नहीं मिलता,
शहर हमने बहुत देखे पर कोई लखनऊ-सा नहीं मिलता।


जिस अदब और तहजीब से मुस्कुराया करती हो,
मुझे लगता तो यही है कि लखनऊ में रहती हो.


लखनऊ शायरी इन हिंदी

कुछ तो बात है लखनऊ में
हर चेहरे की ख़ुशी से यारी है,
गमों में टूटते नहीं है लोग यहाँ
वे अदब से करने लगते शायरी है.


लखनऊ स्टेटस

अरसा बीत गया दोस्तों से मुलाक़ात की नहीं,
बड़े दिनों बाद आया तो पुराना लखनऊ था ही नहीं।


दिल मेरा बनारस सा है,
पर मिजाज लखनऊ सा है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles