Cancer Day Shayari Slogans Status Quotes Images in Hindi – प्रतिवर्ष 4 फरवरी को आयोजित होने वाला विश्व कैंसर दिवस यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल – यूआईसीसी ( Union for International Cancer Control -UICC) के नेतृत्व में एक वैश्विक जागरूकता पहल है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और कैंसर से होने वाली मौतों को कम करना है।
कैंसर एक ऐसी बीमारी बन चुकी है. जिसके मरीज दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है. इसका इलाज काफ़ी महंगा है. एक गरीब को हो जाने पर उसके बचने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है. यदि यह बीमारी अमीरों को होती है तो वो काफी पैसा खर्च करके इलाज करवा लेते है. प्रश्न यह है कि आखिर क्यों कैंसर की बीमारी होती है? तीन-चार दशक पहले की बात करें तो कैंसर मरीजों की संख्या इतनी नहीं थी.
मैंने थोड़ा सा ऑनलाइन रिसर्च किया और पाया कि कैंसर होने की वजह हमारे खान-पान और रहन-सहन में बदलाव होने के कारण भी हो रहा है. इसलिए कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए हमेशा जागरूक रहे। कैंसर बीमारी होने के कारण और कैंसर की रोकथाम की जानकारी को इस लेख में जरूर पढ़े जोकि नीचे दिया गया है।
Cancer Shayari | कैंसर शायरी
दो कश लेने के लिए बिताए दो पल,
अपनों को दे कर देखों,
दो कश से घटने वाली जिन्दगी
देखना चार गुना बढ़ जायेगी.
मृत्यु ही जीवन का सत्य है जो
एक दिन सबको आता है,
कैंसर तो एक बहाना है
ख़ुदा के बन्दे तू क्यों घबराता है?
World Cancer Day 2023
समय तेरे पास जब बहुत कम हो,
तो पल में सदियाँ जीने का हौसला रख.
आस्था उस ईश्वर और खुदा पर रख
Cancer Shayari in Hindi
लफ्ज़ों में क्या बताऊ मैं कहाँ खड़ा हूँ,
सबसे बड़ा जंग लड़ रहा हूँ और
जिन्दगी के नाजुक दहलीज पर खड़ा हूँ.
सिगरेट का धुँआ तुझे राख कर रहा है,
छोड़ इसे क्यों जिन्दगी को ख़ाक कर रहा है.
मोनू
Motivational Quotes for Cancer Patients in Hindi

कैंसर की वजह से कमजोर हूँ, कम खाता पीता हूँ,
पर सुन ऐ जिन्दगी एक पल में भी मैं सदियाँ जीता हूँ.
धूप गहराने लगी है,
तीखापन चुभता सा है
जिन्दगी और मौत का एक
प्रश्न ज्यूं उठता सा है
जिदंगी की जद्दोजहद में
फिर कोई उलझा सा है
केकड़े के पंजों में फिर
एक हौसला जकड़ा सा है.
विश्वरूपा अवस्थी
माना मैं कैंसर से लड़ नहीं सकता हूँ,
मेरे अपनों के सांत्वना पूर्ण शब्दों ने
मेरा हौसला बढाया है.
और मैंने एक अजीब से सुकून
का एहसास पाया है.
World Cancer Day Slogans in English
My mom is the Strongest…
She is not boxer…
She is Cancer Fighter…
“Time is shortening. But every day that I challenge this cancer and survive is a victory for me.” – Ingrid Bergman
“Cancer is a word,
not a sentence.” – John Diamon
Cancer Status in Hindi
वो बहुत डरता है तम्बाकू और गुटखे के जहर से,
दरअसल उसके पिताजी तड़प के मरे थे कैंसर से.
धर्मेन्द्र
बेरहम तो जिन्दगी होती है,
मौत तो दर्द से मुक्ति देती हैं.
वेद प्रकाश ‘वेदान्त’
कैंसर का भी इलाज होता है,
पर शक का इलाज कोई नहीं होता है.
तय समय पर ही मौत का आना है,
बीमारी तो महज एक बहाना है.
कैंसर को हराना है, हारना नहीं
सभी को समझाना है घबराना नहीं
सब्र की इम्तिहान लेती है ये बीमारी
अपनों को तोड़ देती है ये परेशानी
दिल और दिमाग में जद्दोजहद चलती है
अपनों की पहचान इसी समय चलती है
माँ को हमने लड़ते हुए देखा है
दर्द से परेशान हो कर टूटते हुए देखा है
ये कैसी परीक्षा है भगवान कुछ समझ में नहीं आती
अच्छे लोगों के साथ ही ये परेशानी क्यों आती.
नीतू दत्ता
World Cancer Day Quotes
“Courage is not the absence of fear, but rather the judgment that something else is more important than fear.” – Ambrose Redmoon
“Cancer can take away all of my physical abilities. It cannot touch my mind, it cannot touch my heart, and it cannot touch my soul.” – Jim Valvano
“Attitude is a little thing that makes a big difference.” – Winston Churchill
“Feed your faith and your fears will starve to death.” – Anonymous
Cancer Day Slogans in Hindi
तम्बाकू और धूम्रपान से नाता तोड़ो,
स्वस्थ और सुखी जीवन से नाता जोड़ो।
वर्ल्ड कैंसर डे 2023
बीमारी नहीं महामारी है,
कैंसर दुनिया पर भारी है.
धुम्रपान कर धुंएँ में जिन्दगी को न उड़ायें,
खतरनाक कैंसर से खुद को बचाएं.
World Cancer Day 2023
World Cancer Day Quotes in Hindi
हौसला रखों तो जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है,
वरना छोटी सी बीमारी भी भारी पड़ जाती है.
कैंसर मरीज को एक बार
“आनंद” फिल्म जरूर दिखाए,
जिन्दगी जीने का हुनर और
मौत से लड़ने का तरीका पता चला जाएगा.
कैंसर को निमन्त्रण मत दीजिये,
गुटखा, तम्बाकू का सेवन बंद कीजिये.
विश्व कैंसर दिवस पर विचार
कैंसर का मतलब मौत नहीं,
और मौत का मतलब जिंदगी का अंत नहीं,
फिर किसी और दुनिया में आओगे,
कुछ ख्वाहिशों और उम्मीदों के पीछे दौड़ जाओगे.
मरेंगे तो शान से सुन ऐ मौत,
तेरे सामने गिडगिडायेंगे नहीं.
जन्म हुआ था तो तुम रोये थे
और सब खुश थे,
जिन्दगी ऐसे जीना कि मौत हो
तो सब रोये और तुम खुश होकर जाओ.
World Cancer Day Message in Hindi
“विश्व कैंसर दिवस” पर हम सभी
यह परं ले कि स्वस्थ्य जीवन शैली
अपनाएंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।
World Cancer Day
कैंसर एक खतरनाक बीमारी है,
लेकिन जागरूकता और
सही समय पर जांच और
सही इलाज से इसे हराया जा सकता है।
World Cancer Day 2023
World Cancer Awareness Day in Hindi
विश्व कैंसर जागरूकता दिवस ( World Cancer Awareness Day ) प्रतिवर्ष 7 नवंबर को मनाया जाता है। ताकि जन सामान्य को इस बीमारी से बचाया जा सके।
World Cancer Awareness Day Slogans in Hindi
शरीर को स्वस्थ्य और सुंदर बनाना है,
जागरूक बनकर कैंसर को हराना है।
विश्व कैंसर जागरूकता दिवस
सही समय पर की पहचान,
तभी होगा सही निदान।
World Cancer Awareness Day 2023
हराने का हौसला हो तो जीत जाते है हम,
कैंसर के बारे जागरूकता बढ़ाने का ले प्रण।
विश्व कैंसर जागरूकता दिवस 2023
जागरूक होकर कैंसर से खुद को बचाना है,
सबको सही जीवनशैली ही अपनाना है।
World Cancer Awareness Day Quotes in Hindi
कैंसर के प्रति जागरूकता और
बचाव ही सबसे बेहतर इलाज है।
स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाएँ और
नियमिति व्यायाम करें।
World Cancer Awareness Day 2023
प्रकृति से जैसे-जैसे दूर जा रहे है,
वैसे-वैसे घातक बीमारियों के चंगुल
में फंसते जा रहे है। कैंसर के कारको के
प्रति समाज में जनचेतना जागृत करने
का संकल्प करें।
कैंसर बीमारी होने के कारण
- धूम्रपान करना।
- गुटखा और तम्बाकू प्रोडक्ट का प्रयोग करना।
- अधिक वजन और मोटापा के कारण भी 13 प्रकार के कैंसर होते है।
- अत्यधिक शराब का सेवन करना।
- संक्रामक रोग की वजह से।
- अनहेल्थी आहार और खान-पान में लापरवाही।
- शारीरिक निष्क्रियता।
- अन्य कुछ कारण से भी यह बीमारी हो सकती है।
कैंसर की रोकथाम
- धूम्रपान और तंबाकू का उपयोग नहीं करना।
- स्वस्थ शरीर के वजन को बनाए रखना और मोटापा को नियंत्रित रखना।
- फल और सब्जियों सहित संतुलित आहार अपने भोजन में लेना।
- नियमित रूप से शारीरिक गतिविधि जैसे व्यायाम और योग करना। खेल-कूद में हिस्सा लेना, घरेलू कार्य करना आदि।
- शराब के सेवन से बचना या कम करना।
- एचपीवी और हेपेटाइटिस बी के खिलाफ टीका लगवाना यदि आप उस समूह से संबंधित हैं जिसके लिए टीकाकरण की सिफारिश की गई है.
- पराबैंगनी विकिरण जोखिम से बचना ( Avoiding Ultraviolet Radiation Exposure ) जो मुख्य रूप से सूर्य और कृत्रिम टैनिंग ( Tanning ) उपकरणों के संपर्क में आने के परिणामस्वरूप होता है।
इंसान के शरीर में कोई भी बीमारी होती है तो हमारा शरीर कुछ ना कुछ संकेत देना शुरू कर देता है। अगर आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई संदेह या कुछ अजीब-सा लग रहा हो तो जाँच जरूर करवाएं क्योंकि कैंसर जितना जल्दी पता चलेगा यानि प्रारम्भिक स्टेज में इलाज कर मरीज की जान बचाई जा सकती है। कोई भी बीमारी यदि प्रारंभिक स्टेज में होगी तो उसके इलाज का खर्च कम होगा।
इसे भी पढ़े –