वाराणसी पर शायरी स्टेटस | Varanasi ( Kashi ) Shayari Status Quotes

Varanasi ( Kashi ) Banaras Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में वाराणसी ( बनारस ) पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज और काशी शायरी स्टेटस आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Varanasi Shayari in Hindi

Varanasi Shayari in Hindi
Varanasi Shayari in Hindi | वाराणसी शायरी इन हिंदी | बनारस पर शायरी

जिसने भी छुआ वो स्वर्ण हुआ,
सब कहे मुझे मैं पारस हूँ
मेरा जन्म महा श्मशान मगर
मैं जिन्दा शहर बनारस हूँ.
चंद्रशेखर गोस्वामी


तेरी खुशबू तेरी चाहत से
दिल यूँ महरूम रहा,
बनारस रहकर भी कोई
जैसे गंगा से दूर रहा.


Varanasi Shayari
Varanasi Shayari | वाराणसी शायरी | बनारस शायरी | काशी शायरी

यहाँ बाबा विश्वनाथ का दरबार है,
यहाँ माँ गंगा की जय जयकार है,
अध्यात्म की नगरी बनारस को देखा
तो लगा यही तो जीवन का सार है.
चक्रधारी पांडेय


बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद हो,
माँ गंगा का निर्मल पवित्र घाट हो,
पूरी दुनिया को मैं भूल जाऊं और
बनारस में मेरा भोला मुझे याद हो.


Varanasi Status in Hindi

Varanasi Status in Hindi
Varanasi Status in Hindi | वाराणसी स्टेटस इन हिंदी | बनारस स्टेटस

माँ गंगा की आरती इस कदर मुझे भाया,
फिर फुर्सत निकालकर मैं बनारस आया.


जीवन की सुधा अध्यात्म के रस में है,
स्वयं ही भगवान शिव बनारस में है.


दुनिया को जीना हो तो बड़े शहर जाइए
खुद को जीना हो तो बनारस आइए।


शहर तो सभी पसंद है,
पर बनारस से तो मोहब्बत है।


बनारस के घाट पर शायरी

उलझ कर तुम्हारी मुस्कराहट के समंदर में,
मैं भी एक दरिया-ए-नाव हो जाऊं,
तुम मिलो अगर गंगा की तरह
तो मैं भी बनारस का एक घाट हो जाऊं।


आपका होना जरूरी नहीं,
आपका एहसास ही काफी है
बनारस की शाम और घाट की चाय हो
तो दूरियां कहां बाकी है।


अगर तुम अधूरा लफ्ज़ हो,
तो मैं तुम्हारी शायरी हूँ,
अगर तुम हो शाम बनारस,
तो मैं गंगा घाट का आरती हूँ।


Varanasi Quotes in Hindi

वाराणसी हिन्दुओं के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक है. इसे बनारस ( Banaras ), काशी ( Kashi ) आदि नामों से भी जाना जाता है. यहाँ पर आप आध्यात्मिकता का अनुभव कर सकते है. शाम के समय होने वाली माँ गंगा की आरती देखकर हृदय प्रसन्न हो जाता है. बाबा विश्वनाथ के दर्शन से सोये भाग्य जग जाते है. ऐसा माना जाता है कि यहाँ पर मृत्यु पाने वाले व्यक्ति को मोक्ष मिल जाता है.

वाराणसी में कई ऐसे जगह है जहाँ पर घूमने का एक अलग और आध्यात्मिक अनुभव होता है। बनारस में इन स्थानों को जरूर घूमे जैसे गंगा नदी ( Ganges River ), श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ( Shri Kashi Vishwanath Temple ), दशाश्वमेध घाट ( Dasaswamedh Ghat ), अस्सी घाट ( Assi Ghat ), मणिकर्णिका घाट ( Manikarnika Ghat ), बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ( Banaras Hindu University ), धमेक स्तूप ( Dhamek Stupa ), रामनगर किला ( Ramnagar Fort ) आदि है.

अगर आप सचमुच अपने जीवन में आध्यात्म को चाहते है तो एक बार मणिकर्णिका घाट जरूर जाएँ। यह वह घाट है जहाँ मरे हुए व्यक्ति की चिताएं जलाई जाती है. हर दिन लगभग सौ चिताएं जलाई जाती है. इस घाट को श्मशान घाट भी कहा जा सकता है. सबसे ज्यादा आध्यात्मिक भाव इंसान के मन श्मशान में आता है.

Varanasi Quotes in Hindi
Varanasi Quotes in Hindi | वाराणसी कोट्स इन हिंदी | वाराणसी पर सुविचार

बनारस की शाम सबसे सुंदर होती है,
जब माँ गंगा की आरती शुरू होती है
तो मन मन्त्र मुग्ध हो जाता है और
हृदय में अध्यात्म जागृत हो जाता है.


बनारस में मणिकर्णिका घाट
जीवन के सत्य को 24 घंटे दिखाता है,
इस घाट पर कुछ देर बैठने मात्र से
ही आध्यात्म और सत्य का ज्ञान हो
जाता है.


तुम्हें मैंने अपने दिल में
इस तरह से बसाया है,
जैसे गंगा किनारे भगवान शिव ने
दिव्य बनारस बसाया है.


Kashi Shayari in Hindi

स्वारथ की प्रीत टूट गई अब खामोशी है,
प्रभु तेरे दरस के लिए मेरी आँखे प्यासी है,
डर क्यों लगता है जब आत्मा अविनाशी है,
दूर क्यों हुआ जब मेरा जन्मस्थान काशी है.


काशी शायरी

कंकर-कंकर मेरा शंकर,
मैं लहर-लहर अविनाशी हूँ,
मैं काशी हूँ, मैं काशी हूँ,
मैं काशी हूँ , मैं काशी हूँ.
कुमार विश्वास


जीवन में कोई काम ना हो,
आ रही हो बहुत ज्यादा उबासी,
एक बार जरूर घूम कर जाना
मोक्ष प्रदायिनी दिव्य काशी।


कर्म तेरे अच्छे है तो किस्मत तेरी दासी है,
नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है.


काशी विश्वनाथ पर शायरी

मुसीबत में सब साथ छोड़ देते है
तब बाबा थामते हाथ अनाथ की,
सच्चे हृदय से जय जयकार लगाओ
काशी वाले बाबा विश्वनाथ की.


बनारस पर शायरी

बनारस पर शायरी
बनारस पर शायरी | Banaras Par Shayari | Banaras Shayari in Hindi

बनारस का हर शाम इतना सुहाना लगे,
इसे भुलाने में कई सदियाँ कई जमाना लगे.


नासमझी में पत्थर समझा,
समझ आया तो पारस हो गया,
उसने गंगा-सा ऐसे छुआ मुझको
कि मेरा रोम-रोम बनारस हो गया.


महादेव के भक्तों को सत्य पर गुरूर हैं,
बनारस का प्रेम भी पूरी दुनिया में मशहूर है.


Banaras Shayari

ओ खइके पान बनारस वाला
खुल जाए बंद अकल का ताला
फिर तो ऐसा करे धमाल
सीधी कर दे सबकी चाल
ओ छोरा गंगा किनारे वाला

यह फिल्म “डॉन” गाने का एक छोटा सा हिस्सा है, जो बड़ा ही मशहूर हुआ. जब कभी आपको बनारस जाने का मौका मिले तो वहाँ का पान जरूर खायें और यह गाना सुने। आपको बड़ा ही मजा आएगा। क्योंकि आप गाने को सुनेंगे नहीं, जियेंगे।


जो बाबा विश्वनाथ के द्वार आता है,
आध्यात्म का आत्म सुख पाता है,
माँ गंगा की आरती को जिसने देखा
उसके दिल में इक बनारस बस जाता है.


वाराणसी शायरी

शिव की नगरी में धन्य हो गया
मेरा ये जीवन सारा,
बनारस में गंगा किनारे
जब इक शाम गुजारा।


संस्कृत के मन्त्र जब कानों में पड़ते है,
बनारस में गंगा की आरती सभी लोग करते है,
हृदय में खुशियों का अम्बार होता है,
इंसान को जीवन से फिर प्यार होता है.


अस्सी घाट शायरी

माँ गंगा ने अपनी धारा से जिसे संवारा है,
बड़ा खूबसूरत अस्सी घाट का किनारा है.


इश्क़ ढूंढने निकले थे
पुराने लम्हें याद आ गये,
उन लम्हों को बिताने हम
गंगा तट अस्सी घाट आ गये.


Banaras Shayari in Hindi

Banaras Shayari in Hindi
Banaras Shayari in Hindi | बनारस शायरी इन हिंदी

जब मैं बनारस जाता हूँ
तो दो जगह जाना नहीं भूलता हूँ,
इक गंगा मैया का तट
दूसरा बाबा विश्वनाथ का पट…


तुम गंगा की पवित्र धारा,
मैं सड़कों का जाम प्रिये,
तुम काशी विश्वनाथ सी आस्था
मैं पैरों पर चढ़ा भांग प्रिये।


Banaras Status in Hindi

जैसे माँ अच्छी बात हेमशा कहती है,
ठीक वैसे ही बनारस में गंगा बहती है.


बनारस को कुछ लोग यूँ ही बदनाम कर देते है,
जिसके दिल शिव बसे वो तो भोला-सा ही होगा।


जीवन में सुकून का सुंदर एहसास है काशी,
जहाँ सबको मोक्ष मिलती है वह धाम है काशी।


काशी पर दोहा

काबा काशी ढूँढ़ता, अल्लाह राम शिवाय
महतारी घर में पड़ी, खांस-खांस मर जाय.


महादेव के शून्य में शामिल हो जाते,
काश!! हम कैलाश के काबिल हो पाते।


Banaras Thoughts in Hindi

जहाँ लोग जीते भी
आने की इच्छा रखते है,
जहाँ लोग मरने के बाद भी
आने की इच्छा रखते है,
वही तो शिव का काशी,
वही तो शिव का बनारस है.


एक-दो दिन में बनारस को
कैसे जान पाओगे, शिव की
शक्ति को कैसे पहचान पाओगे,
गंगा के लहरों को जी भर कैसे
निहार पाओगे, घाटों पर जो
जलती चिताएं है वही तो
सत्य की शिखाएं है.


जहाँ सुबह भी शिव से होती है,
जहाँ शाम भी शिव से होती है,
वो काशी नगरी है जहाँ जीवन
को भी शिव से ऊर्जा मिलत है.


बनारसी इश्क़ पर शायरी

बनारस में गंगा की घाट पर
बड़े गुम-सुम से बैठे हो,
किसी की बात दिल पर लगी है
या किसी से दिल लगा बैठे हो.


गंगा की घाटों की रौनक
जैसे इक सपना सा लगता है,
कोई भी हो बनारस
सबको अपना सा लगता है.


Banaras Spritual Shayari

जहाँ से दिखता गंगा का लहर-लहर,
वही तो है शिव का काशी नगर,
जहाँ शिव बसते है कंकर-कंकर,
वही तो रहते है महादेव शिव शंकर।


काशी की महिमा का
हर कोई करता गुणगान,
यही है शिव की नगरी
अपने स्वरुप को लिया पहचान।


काशी में तू पग बढ़ा
सारा संसार तेरे कदमों में होगा,
माँ गंगा में डुबकी लगा
पवित्र निर्मल तेरा मन होगा।


Banaras Status For WhatsApp and Facebook

धड़कन भगवान शिव की काशी हो जाती है,
जब इंसान की आत्मा सन्यासी हो जाती है.


बड़ा ही सुकून-सा मिलता है काशी में,
जिंदगी जीने के लिए और क्या चाहिए अब.


मेरा दिल है काशी जैसा,
मेरा साहस है झाँसी जैसा।


Romantic Love Banaras Quotes

मैं बनू बनारस का घाट,
तुम गंगा आरती बन जाओ,
मैं बनूँ महादेव तुम्हारा,
तुम मेरी पार्वती बन जाओ.


तेरी गंगा सी पाक प्रीत से,
सुबह मैं पारस हो गई,
डुबकी जो ली रूह ने
शाम-ए-जिंदगी बनारस हो गई.


ऐसा भी हो बंधन
जो बनारस के
गंगा घाट हो जैसा
मैं छू लूँ तो
तुझको पाऊँ
तुम छू लो तो
तुझमें समा जाऊँ
तुम छूकर के
पार पा जाओ
मैं छू लूँ तो
खुद तर जाऊँ।


Attitude Banaras Shayari

जमाने में सहारे है, सभी बस जिंदगी भर के,
मगर ये जिंदगी के आखिरी पल का सहारा है,
बनारस को पुनः शिव ने जी भर निहारा है
ये गंगा का किनारा है, ये गंगा का किनारा है.


गंगा की पानी से टकराकर
जहाँ की मिट्टी बनती पारस है,
जहाँ के कण-कण में बसती महादेव की विरासत है,
हिन्दुस्तान का जिन्दा शहर वो बनारस है.


Status Love Banaras Quotes

तेरे लिए चाँद-सितारे नहीं तोड़ पाउँगा,
पर यकीन कर तुझे बनारस घुमाऊँगा।


तू बन घाट बनारस का,
मैं शाम तलक भटकूँ तुझमें।


बनारस शहर में भीड़ भी है,
मगर गंगा किनारे बड़ा सुकून भी है.


सुबह-ए-बनारस शायरी

दिल में सुकून आंखो में आराम सा है,
हमारा इश्क़ सुबह ऐ बनारस के घाट सा है।


बनारस की गलियों में
कुछ तो अलग सी बात है,
जहा लोग हर गम में भी दिल से
मुस्कुरा देते है वो काशी के घाट है.


बनारस स्टेटस

गर्लफ्रेंड के साथ पूरा बनारस घूमना मेरा दूसरा सपना है,
पहला सपना अभी भी गर्लफ्रेंड बनाना ही है…!!


ये महाकाल की नगरी काशी है,
यहाँ विष दिया नहीं, पिया जाता है.


Banarasi Banaras Quotes in Hindi

याद तुम्हारी सावन सी,
और प्रेम हमारा सारस-सा,
तुम घाट “प्रिये” काशी तट की
और स्नेह हमारा बनारस-सा.


बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी ( Banaras Hindu University ) में, मैं अपने दोस्त के पास कुछ दिन तक रहा हूँ. वहां जो मैंने महूसस किया वो आपको बता रहा हूँ.. यहाँ बहुत अच्छी पढ़ाई होती है और यहाँ के छात्र जिम्मेदारी से पढ़ाई करते है और यूनिवर्सिटी को अपना घर समझते है. यहाँ के पढ़ाई का माहौल और यहाँ का खाना मुझे बहुत पसंद आया. अगर आप एक छात्र है तो आपको इस बेहतरीन विश्वविद्यालय में जरूर पढ़ना चाहिए।

आशा करता हूँ यह लेख Varanasi Banaras ( Kashi ) Shayari Status Quotes Image आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Banaras Par Shayari Video | Varansi Shayari Video | Kashi Video

इसे भी पढ़े –

Latest Articles