Get the Detail of Bhootnath Temple Lucknow – भूतनाथ मन्दिर लखनऊ के प्राचीनतम मंदिरों में से एक हैं जहाँ शन्ति और अध्यात्म का एक अनूठा संगम देखने को मिलता हैं. पर्यटकों के लिए प्राचीन भूतनाथ मंदिर ( Pracheen Bhootnath Temple ) एक धार्मिक दर्शनीय स्थल है. भूतनाथ मंदिर के बारें में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.
भूतनाथ मंदिर लखनऊ की जानकारी हिंदी में | Detail of Bhootnath Temple in Hindi
इस मंदिर परिसर के मुख्य मन्दिर में हनुमान जी की एक विशाल मूर्ति हैं जिसका दर्शन आपको मंदिर के परिसर में आते ही हो जाते हैं.
इस मंदिर के संस्थापक बाबा भूतनाथ थे जिनकी तस्वीर आप मंदिर में देख सकेंगे.
बाबा भूतनाथ की समाधि भी वहीं पर है जिसके सामने का दृश्य बड़ा ही मनोरम और हरा भरा हैं.
मंदिर के पुजारियों से पूछने पर पता चला कि यह एक प्राचीन मन्दिर हैं जिसकी स्थापना लगभग 1950-1960 ई. में की गई. यह तथ्य प्रमाणिक नहीं हैं.
मंदिर के अंदर आपको भगवान् शिव, माँ पर्वती, भगवान गणेश, पञ्चमुखी दुर्गा, काली माँ और अन्य कई देवी देवताओं के छोटे-छोटे मंदिर दिखेंगे.
भूतनाथ मंदिर का पता है – भूतनाथ मार्किट, सेक्टर – 5, इन्दिरा नगर कॉलोनी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत.
इसे भी पढ़े –