लाल बहादुर शास्त्री पर शायरी | Lal Bahadur Shastri Shayari in Hindi

Lal Bahadur Shastri Shayari Status Quotes in Hindi ( Lal Bahadur Shastri Slogan in Hindi )श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती ( 2 अक्टूबर ) पर इस पोस्ट में बेहतरीन शायरी दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें. भारत रत्न, दृढ़ संकल्प, सरलता के प्रतीक, देश को “जय जवान जय किसान” का नारा देने वाले भारत के पूर्व एवं द्वितीय प्रधानमन्त्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत-शत नमन.

हर एक काम की अपनी गरिमा है, और हर काम की अपनी पूरी क्षमता से करने में ही संतोष मिलता हैं.” – श्री लाल बहादुर शास्त्री

लाल बहादुर शास्त्री जी पर बेहतरीन शायरी | Lal Bahadur Shastri Shayari in Hindi

जब लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं.


2 अक्टूबर शास्त्री जी का जन्मदिन, सबके लिए एक पर्व हैं,
ऐसे वीर सपूत पर तो भारत माता को भी गर्व हैं.

2 October Shastri Ji Ka Janmdin, Sabake Lye Ek Parv Hain,
Aise Veer Sapoot Par To Bhaarat Mata Ko Bhi Garv Hain.


जिनके ही दृढ़ अनुशासन से,
वह ‘पाक’ हिन्द से हारा था,
“जय जवान जय किसान”
यह इनका ही तो नारा था.

Jinake Hee Dridh Anushasan Se,
Vah Paak Hind Se Haara Tha,
“Jay Javaan Jay Kisaan”
Yah Inaka Hee To Naara Tha.



भारत के लाल, जिसकी बहादुरी पर सबको नाज हैं,
ऐसे शास्त्री जी की जरूरत देश को आज हैं.

Bharat Ke Lal, Jiski Bahaduri Par Sabko Naaj Hain,
Aise Shastri Ji Ki Jaroorat Desh Ko Aaj Hain.


शास्त्री जी जैसे आदर्श नेताओं का मनन करते है,
इनके जन्मदिन पर इनको हृदय से नमन करते है.

Shastri Ji Jaise Aadarsh Netaon Ka Manan Karate Hai,
Inake Janmadin Par Inako Hriday Se Naman Karte Hai.


Lal Bahadur Shastri Jayanti Shayari

लाल बहादुर शास्त्री भारत के लाल है,
उनके किये हुए हर काम कमाल हैं.

Lal Bahadur Shastri Bharat Ke Lal Hai,
Unake Kiye Hue Har Kaam Kamaal Hai.


स्वाभिमान से जीने का पाठ पढ़ाया है,
शास्त्री जी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.


देश प्रेम के प्रबल बेग से
राजनीति में प्रवेश लिया
भारत की एकता और अखंडता के लिए
जय जवान , जय किसान का
अटल संदेश दिया।


शत शत नमन है भारत के लाल को
जिसने देशहित को ही अपना लक्ष्य बनाया
जिनके अडिग -अटल निर्णयों से
देश अग्रसर हो पाया


Shastri Jayanti Shayari

प्रधानमंत्री बनकर भारत का
जिन्होंने देश को नई उड़ान दिया,
गरीबी के दुःख को आत्मसात किया,
याद रहे सदा ऐसा योगदान दिया.


छोटा कद महान व्यक्तित्व
और जिगर में स्वाभिमान
मन्त्र अनोखा दिया राष्ट्र को
जय जवान जय किसान.


लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर शायरी

“जय जवान जय किसान” का नारा नहीं,
ये स्वाभिमान की खुशबू है,
महाशक्ति को भी उसने झुकाया था
सारी दुनिया इस से रूबरू है.


बस नारा नहीं है ये फूंक देता है प्राण,
जब भी हताशा से घिरा जवान और किसान.
“जय जवान जय किसान”
शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


काश !!! वक्त से पहले,
आपकी रहस्यमय मौत न होती,
तो वर्तमान भारत की
तस्वीर और तकदीर बदल गई होती.


शास्त्री जयंती शायरी

Lal Bahadur Shastri Jayanti Shayari | लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर शायरी

तुमको नमन, भारत के अनमोल लाल
तुम्हें पाकर, भारत-भूमि हुई निहाल.


शास्त्री जी ने देश के लिए बलिदान दिया है,
आज मिलकर हम सबने याद किया है,
पी लिया जहर देश की ख़ातिर ना दगा दिया
अमर है वो वीर जिसने सर्वस्व अपना लगा दिया.


सरल उनका स्वभाव था,
पर उच्च थे उनके विचार,
हरित क्रांति का बीज बो कर,
दुश्मन पर किया मूक प्रहार.


Shastri Jayanti Par Shayari | Shastri Jayanti Images | Shastri Jayanti Wishes in Hindi

सादगी ईमानदारी यही है शास्त्री जी की पहचान,
सत्ता पाकर भी नहीं था उन्हें तनिक अभिमान…


“जय जवान, जय किसान”
जैसा प्रेरक नारा देने वाले, ‘स्वतंत्रता सेनानी’,
देश के ‘सच्चे’ व ईमानदार सपूत और
आजाद भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री
श्री लाल बहादुर शास्त्री जी
की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


तू ही इस देश की शक्ति है,
तू ही इस देश की शान
तेरे बिना कुछ नहीं ये धरती
और ये भारत महान
जय जवान जय किसान.


राष्ट्रहित की बलि वेदी पर जो सर्वस्व लुटाता है,
वहीं भारत का बहादुर लाल कहलाता है.


साधारण से वो “शास्त्री जी” बड़े आसाधारण थे,
सादगी थी उनमें, लोगों की खुशियों के कारण थे.
शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


जय जवान, जय किसान
इन चार शब्दों में सारे हिन्दुस्तान की जान बसती है,
शास्त्री जी को नमन


सबको अपनी पहचान याद कराने वाले,
स्वतंत्रता का पाठ सबको पढ़ाने वाले,
आपके शब्दों, आपके नारे को सलाम
देश को नई उंचाई पर ले जाने वाले,
खुद भूखे रह कर, लोगों को खिलाने वाले,
आपके महान विचारों को सलाम.
शास्त्री जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


भारत माँ के सपूत देश के वो नायक थे,
जय जवान और जय किसान के वो परिचायक थे.
उनके देश प्रेम की कई है कहानियाँ,
1965 की जीत, हरित क्रान्ति उनकी ही निशानियाँ.


वे सरल सादगी और आदमी साहस की मिसाल थे,
दूसरे प्रधानमन्त्री भारत के बहादुर लाल थे.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles