Shaheed Diwas ( Martyr Day ) Shayari Status Quotes Message Wishes Image in Hindi – इस आर्टिकल में शहीद दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
शहीद दिवस प्रतिवर्ष 23 मार्च और 30 जनवरी को मनाया जाता है। 23 मार्च 1931 की मध्यरात्रि को अंग्रेजी हुकूमत ने भारत के तीन वीर सपूतों – भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू को फांसी दिया गया. इसलिए उनकी याद में 23 मार्च को Martyrs’ Day ( शहीद दिवस ) मनाया जाता है. 30 जनवरी, 1948 में नाथू राम गोडसे ने गोली मारकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्या कर दी थी. उनकी पुण्यतिथि 30 जनवरी को भी “शहीद दिवस” के रूप में मनाया जाता है.
हर व्यक्ति के अंदर अपने देश के लिए देशप्रेम होता हैं, पर वो कुछ ही भाग्यशाली लोग होते हैं जिन्हें देश के खातिर शहीद होने का मौका मिलता हैं. ऐसे लोग मर कर भी अमर हो जाते हैं. ऐसे लोगो पर पूरे देश को गर्व होता है जो मातृभूमि की सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर कर देते है. आइये ऐसे वीर शहीदों को याद करते हुए कुछ देशभक्ति से भरे हुए शायरी को पढ़ते है. अपने अंदर भी देशप्रेम और देशभक्ति का भाव भरते है.
Shaheed Diwas Shayari in Hindi
ओ देश मेरे तू जीता रहे
तूने शेर के बच्चे पाले हैँ
एक लाल हुआ बलिदान तो क्या
सौ लाल तेरे रखवाले हैँ

देशभक्तों में कुछ ही ख़ुश नसीब होते हैं,
वो कभी मरते नहीं, जो शहीद होते हैं,

मर मिटेंगे हम अगर भारत का ये आदेश है…
ज़िंदगी प्यारी है लेकिन सबसे प्यारा देश है!
– मनोज मुन्तशिर

तुम्हें देखकर दुश्मनों की आँखों में भय हो,
भारत के वीर जवान तुम्हारी जय ही जय हो.
सुनी जब राष्ट्र की पीड़ा बहुत मन की धनी मचली
बहाकर अश्रु काग़ज़ पर हुई कुछ अनमनी मचली
तिरंगे की हिफ़ाज़त में जिन्होंने जान तक दे दी
शहीदों को नमन करने हमारी लेखनी मचली
कविता तिवारी
Shaheed Diwas Status in Hindi

किसी-किसी किस्से में आता हैं,
शहादत, नसीब वालों के हिस्से में आता हैं.
मेरे जज्बातों को जब कलम लिखता हैं,
तो उसमें देश भक्ति का जज्बा दिखता हैं.
हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई,
देश प्रेम है सबके हृदय में समाई.
Shaheed Diwas Quotes in Hindi
इस लेख में बेहतरीन शहीद शायरी, शहीद जवान शायरी इन हिंदी, शहीद सैनिक पर शायरी, शहीद जवान श्र्द्धांजलि शायरी, शहीद दिवस पर सुविचार, Shaheed Shayari, Shaheed Diwas Shayari, Martyr Day Shayari in Hindi, Martyr Day Status in Hindi, Martyr Day Quotes in Hindi, Shaheed Diwas Status in Hindi, Shaheed Diwas Quotes in Hindi, Motivational Shaheed Diwas Shayari, Inspirational Shaheed Diwas Shayari in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फौलाद हुआ
मरते-मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ
जिन लोगो ने सचमुच वीरता
औरसाहस का इतिहास रचा है
वे लोग शहीद है.
शहीद दिवस 2024
जब कोई वीर सैनिक देश के
लिए शहीद होता है उससे पहले
जब मृत्यु आती होगी तो वह भी
कुछ देर रूक जाती होगी क्योंकि
ऐसे साहसी और वीर को देखने का
मौका बड़ा ही कम मिलता है.
Shaheed Diwas 2024
शहीद दिवस शायरी
ऐसे वीर अमर हो, लोगों के दिल में रहते हैं,
देश के लिए जो कुर्बान हो उसे शहीद कहते हैं.
ऐ वतन मेरे वतन आबाद रहे तू,
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू,
तू ही मेरी मंजिल है पहचान तुझी से,
पहुँचूं मैं जहाँ भी मेरी बुनियाद रहे तू.
इस माटी का कर्ज हर हिन्दुस्तानी को चुकाना है,
दुश्मनों के सिर को भारत माँ के चरणों में झुकाना हैं.

Martyr Day Shayari in Hindi
जिसके लहू में मिलकर देशभक्ति बहता है,
वो देशहित के लिए हर दुःख-दर्द सहता है,
देश के सम्मान के लिए खुद को मिटा देता है
और जुबान से सिर्फ इंकलाब जिंदाबाद कहता है.
शहीद दिवस 2024
ना धन से प्यार है, ना तन से प्यार है,
हमे तो सिर्फ अपने वतन से प्यार है.
23 March – Martyr Day 2024
Martyr Day Status in Hindi
आकाश में तिरंगा लहराता है पूरी शान से,
हमे आजादी मिली देशभक्तों के बलिदान से.
23 मार्च – शहीद दिवस
मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ,
जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ.
शहीद दिवस 2024
जश्न आजादी का मुबारक हो देश वालो को
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को.
Martyr Day 2024
Martyr Day Quotes in Hindi
एक शहीद मरने से पहले
मातृभूमि की रक्षा करता है
और शहादत के बाद लोगो
के दिलों पर राज करता है.
Indian Martyr Day 2024
देश का हर व्यक्ति इतना
बहादुर और साहसी होना
चाहिए कि जरूरत पड़ने पर
वह देश के लिए शहीद हो जाएँ।।
भारतीय शहीद दिवस 2024
शहीद जवान श्र्द्धांजलि शायरी

जब तुम शहीद हुए थे
तो ना जाने कैसे तुम्हारी माँ सोई होगी
एक बात तो तय है
तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी
शहीद जवान शायरी इन हिंदी
सरहद पर वही खड़े होते है जिनमें है दम,
वीरों का शौर्य याद रखती है दुनिया हरदम।
आकाश में लहराता रहे हरदम तिरंगा मेरा,
कभी ना झुकने पाये, भले कट जाएँ शीश मेरा।
शहीद सैनिक पर शायरी
जब भारत के वीर लड़ते है,
तब अरि का शीश झुक जाता है,
मृत्यु भी अदम्य साहस देखकर
कुछ देर के लिए रूक जाता है.
30 जनवरी – शहीद दिवस
अमर शहीद सैनिकों के किस्से
अपने बच्चों को रोज सुनाएंगे,
देशभक्ति, जुनून, साहस बनकर
हममें जिन्दा हो यह बताएंगे।
भारत के शहीदों को शत-शत नमन
Shaheed Diwas Image Photo Wallpaper in HD


शहीद दिवस पर सुविचार
वीर सैनिक के शाहदत से
मन और हृदय दुःखी होता है,
पर उसकी वीरता और देशभक्ति
पर बड़ा ही गर्व होता है.
23 मार्च – शहीद दिवस
उस माँ की ममता में कितना साहस है,
जिसने अपने बेटे को सरहद पर भेजा है,
इन माँओं की वीरता ने ही देश सहेजा है,
हर इक सैनिक अपनी माँ का कलेजा है.
देश के हर सैनिक की चरणों में हमारा प्रणाम
शहीद जवान श्रद्धांजलि शायरी
ऐ भारत के अमर शहीद जवान
आपके चरणों में हरदम शीश झुकाऊँगा,
अभी पढ़ रहा हूँ, अभी छोटा हूँ
पर इक दिन सरहद पर मैं भी आऊँगा।
अमर वीर शहीद जवान को विनम्र श्रद्धांजलि
शहादत पर शायरी
मुल्क की हिफाजत करते रहेंगे,
हर दर्द को हँसकर सहते रहेंगे,
वीरता की ख़ुश्बू बिखेरते रहेंगे
शाहदत के अरमाँ दिल में सजते रहेंगे।
अपनों को छोड़कर
मुल्क की हिफाजत करते है,
मृत्यु से नजरे मिलाते वक़्त भी
हम नहीं डरते है.
भारत माँ की हिफाजत के लिए
अभी मैं सरहदों पर दौड़ता हूँ,
जिस दिन मैं शहीद हो जाऊँगा
उस दिन तुम्हारी रगो में देशभक्ति
का जूनून बनकर दौडूँगा।
शहीद पर शायरी
भारत के वीर जवान तुम्हें देखकर
दुश्मन की आँखों में भय हो,
तुम्हारी वीरता और साहस की
हमेशा ही जय हो.
नमन है उन वीरों को
जो देश की करते है हिफाजत,
प्राण न्यौछावर करके
जो करते है माटी की इबादत।
शहीदों को नमन शायरी
मृत्यु को देखकर वीरों को
किंचित ना भय होता है,
शहीद हो जाएँ तो अमर, नहीं तो
रण में निश्चित उनका जय होता है.
हमेशा जय हो के वीरों भारत की
कुर्बानी शायरी
अमर अजर रहेगा शहादत ये माँ भारती के लालों का,
ऋणी रहेगा पूरा भारत देश अपने बहादुर नौनिहालों का.
भारत माता की जय
ऐ मेरे वतन के लोगो जरा याद करों कुर्बानी,
देशप्रेम उसे कहते है जो न्यौछावर कर दे जवानी।
शहीदों की शायरी
हम शहीद है वतन छोड़कर कहाँ जायेंगे,
गौर से देखोगे तो सितारों में नजर आएंगे,
कभी तिरंगा बनकर आकाश में लहरायेंगे,
कभी याद बनकर तुम्हारे दिल में बस जाएंगे।
जब मैं शहीद हो जाऊं
तो तिरंगे को कफ़न कर देना,
मुझे मस्जिद में जला कर फिर
मंदिर में दफ़न कर देना।
सदा जय हो भारत के वीर
वीरों की शायरी
मातृभूमि के लिए दुःख सहने वाले,
पारिवारिक खुशियाँ तजने वाले,
भारत माता की जय कहने वाले,
हे वीर, तुम्हें शत-शत प्रणाम हमारा
सरहद पर देश के लिए मर-मिटने वाले।
भारत के वीर को शत-शत नमन
आओ याद करें वीरता की कहानियों को,
देश की हिफाजत कर रहे जवानियों को,
इन्हीं से है हमारी आजादी का सारा फ़साना है
आओ याद करे देश पर मर-मिटने वाले बलिदानियों को.
Shaheed Diwas Status for Whatsapp in Hindi
दुश्मन को मात देने की औकात रखते है,
दिल में देशभक्ति वाला जज्बात रखते है.
23 मार्च – शहीद दिवस
दुश्मन का रूह तक डरेगा,
जब भारत का वीर हुंकार भरेगा।
भारत माता की जय
Shaheed Diwas Message
आसमान का भी कद छोटा नजर आया,
जब तिरंगे में लिपटकर इक शहीद आया.
23 मार्च – शहीद दिवस
नमन है उन माँ-बाप को
जिन्होंने ऐसे वीर दिये है,
सरहद पर घुसने वाले दुश्मनों
का सीना चीर दिये है.
शहीद दिवस पर भारत के वीरों को नमन
Shaheed Diwas Wishes

आतंकवाद का कायराना हरकत करते है,
भारतीयों के वीरता से दुश्मन भी डरते है.
सरहद पर खड़े जवानों को नमन
मातृभूमि की शान बढ़ाकर
सरहद से आया है लाल मेरा,
दुश्मन को यमलोक पहुँचाकर
सरहद से आया है लाल मेरा।
शहीदों को नमन
देश के वीर जवानों के सीने देशभक्ति के
जज्बात पलते नहीं मचलते है.
जय हिंद
Martyr Day Wishes in Hindi
भारत की माटी में खेल-कूदकर
बड़ा होना मेरा भाग्य है,
इस माटी के लिए शहीद होना
मेरा सौभाग्य है.
भारत माता की जय
जब मैं शहीद होकर आऊँ
तो आँसू मत बहाया करो,
गर्व से तिरंगा लहराया करो,
भारत माता की जय का
जयकारा लगाया करो।
भारत माता की जय
Martyr Day Message in Hindi
शहादत का किस्सा,
इंकलाब की कहानी,
हर हृदय पर अंकित होगी
वीरों की कुर्बानी।
इंकलाब जिंदाबाद
सुनकर ये वाक्य पिता का
सीना गर्व से फूल जाता है,
बेटा हुआ शहीद तो क्या
पोते को फ़ौज में भेजेंगे।
सीने ताने जो चलते है शान से,
मैदान में लड़ते है जी जान से,
जो जाने जाते है अपने बलिदान से
फौजी कहते है इन्हें इनकी पहचान से.
23 मार्च – शहीद दिवस
शहीद दिवस पर शायरी
वतन की आन जिन्दा रहे,
वतन की शान जिन्दा रहे,
मिटा दू देश के दुश्मनों को
दिल में ये अरमान जिन्दा रहे.
मरते तो सभी है लेकिन शहीद वही होते है जिनका सौभाग्य होता है. इस माटी में उन्हीं का लहू मिलता है जिनके खून में वीरता और देशभक्ति का जज्बा होता है. मृत्यु भी पहले झुककर इजाजत लेती होगी फिर अपने साथ ले जाने का साहस जुटा पाती होगी।
आशा करता हूँ यह लेख Shaheed Diwas ( Martyr Day ) Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –