Lal Bahadur Shastri Poem Kavita in Hindi – इस आर्टिकल में कुछ बेहतरीन लाल बहादुर शास्त्री पर कविता दी गयी हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े.
लाल बहादुर शास्त्री का जीवन अभावों से घिरा रहा, लेकिन उनकी ईमानदारी भारत के हर नेता के लिए एक प्रेरणा हैं. जीवन के हर विषम परिस्थितियों का सामना बड़ी साहस और आत्मविश्वास के साथ किया. उन्होंने अपने स्वाभिमान को कभी झुकने नही दिया. एक सच्चे सपूत की तरह पूरे जीवन भारत माँ की सेवा की.
Lal Bahadur Shastri Poem in Hindi
छोटी कद-काठी, ईमानदारी के मिशाल थे,
लाल बहादुर शास्त्री भारत माँ के लाल थे,
साहस, प्रेरणा, उत्साह, आत्मविश्वास लिए
उन्होंने अपने जीवन में किये कई कमाल थे.
सादा जीवन उच्च विचार थे,
वीरो जैसे उनके व्यवहार थे,
इसलिए दुश्मन हजार थे,
पर वो इंसानियत से करते प्यार थे.
भारत के इस लाल ने
घुसबैठी को मार भगाया था,
सबको स्वाभिमान का पाठ पढ़ाया था,
सोते भारत को फिर से जगाया था.
दुनिया की रीत यही
अपने ही अपनों से हारे हैं,
सत्ता सुख के लिए
भाई-भाई को मारे है.
अमर इस लाल की कहानी है,
हर दिल में यह बलिदानी है,
उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम है,
लाल बहादुर शास्त्री प्रेरणा का दूसरा नाम है.
इसे भी पढ़े –
- लाल बहादुर शास्त्री पर शायरी | Lal Bahadur Shastri Shayari in Hindi
- लालबहादुर शास्त्री कोट्स | Lal Bahadur Shastri Quotes
- लालबहादुर शास्त्री और मौत के समझौते का क्या था सच?