Army Shayari Status Quotes Poem Images in Hindi for Whatsapp and Facebook ( Fauji Shayari ) – भारत की सेना का मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा और राष्ट्र की एक एकता को सुनिश्चित करना, देश को बाहरी और आंतरिक खतरों से सुरक्षा प्रदान करना और सीमा पर शांति और सुरक्षा को बनायें रखना हैं. देश के सैनिकों के बलिदान का कर्ज हम कभी नही चुका सकते हैं, वो कड़ाके के ठंड में, धुप और बरसात में दिनरात सरहद की सुरक्षा करते हैं और उन्हीं की वजह से हम अपने घरो में चैन से सोते हैं.
इस पोस्ट में आपको आर्मी शायरी ( Army Shayari ), आर्मी पर शायरी ( Shayari on Army ), फौजी पर शायरी ( Shayari on Fauji ), सैनिक पर शायरी ( Shayari on Sainik ), सेना पर शायरी ( Shayari on Sena ) दिये गये हैं जो आपको हृदय में देशभक्ति और उत्साह की लहर भर देगा. नीचे दिए गये शायरी को जरूर पढ़े.
आर्मी शायरी | Army Shayari
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर.
देश मेरा जल रहा है आग लगी है सीने में,
हुक्मरां सब व्यस्त है खून गरीब का पीने में,
राममन्दिर बाबरी का पक्ष नहीं मैं लाया हूँ,
घायल भारत चीख रहा है चीख सुनाने आया हूँ.
#ख़ुशबूचौहान
जिनके हाथों से तिरंगा न सम्भाला जाए,
ऐसे नेताओं को देश से निकाला जाए.
प्यार भी भरपूर गया,
माँग का सिन्दूर गया,
नन्हें-नौनिहालों की
लंगोंटियाँ चली गयी,
छोटी-छोटी बेटियों की
चोटियाँ चली गयी
आप के लिए एक आदमी
मरा है साहब
मेरे घर की तो
रोटियाँ ही चली गयी.
#KhushbooChauhan
Indian Army Shayari in Hindi
चिरागों को हवाओं में उछाला जा रहा है,
हवाओं पर भी रौब डाला जा रहा है,
फ़ौजी ही तो बुनियाद है आंतरिक सुरक्षा के
और उन्हें ही नौकरी से निकाला जा रहा है.
Khushboo Chauhan – CRPF
फूल को श्रृंगार दो ये मुमकिन नहीं,
एक वीर को झंकार दो ये मुमकिन नहीं,
जो हाथ बाँध दे सेना के
ऐसे मानव अधिकार का पालन मुमकिन नहीं.
ख़ुशबू चौहान (CRPF)
शौर्य साहस का तू चन्दन हैं,
हे मातृभूमि के वीर तुम्हारा वन्दन हैं.
चीर के बहा दू लहूँ दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फ़ौजी होकर जीने का.
दूध और खीर की बात करते हों,
हम तुम्हे कुछ भी नही देंगे,
कश्मीर की तरफ नजर भी उठाया,
तो लाहौर भी छीन लेंगे.
Shayari For Army Man
द्वंद कहाँ तक पाला जाए,
युद्ध कहाँ तक टाला जाए,
तू वंशज है राणा प्रताप का,
मार जहाँ तक भाला जाए.
देश प्रेम में तन को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं.
Hindi Shayari for Army Man | हिंदी शायरी फॉर आर्मी मैन

वीर शहीद जो ओढ़ कर आये है कफ़न,
उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन.
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.
Army Status in Hindi
जिद पर अड़ जाए तो रूख मोड़ दें तूफ़ानों का,
अभी तेवर ही कहाँ देखे हैं तिरंगे के दिवानों का.
फ़ौजी शायरी – सैनिक शायरी
जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,
जो खतरों से खेले उसे खिलाड़ी कहते हैं,
जो जख्मी होने के बाद भी
दुश्मन को मार गिराए उसे फौजी कहते हैं.
दुश्मन की छाती पर तिरंगे को लहराऊंगा,
या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा.
Shayari on Army Soldiers
कहनी है एक बात हमें,
इस वतन के पहरेदारों से,
सँभल के रहना अपने घर में,
छिपे हुए गद्दारों से.
नियम, कायदों और क़ानून का सम्मान करते हैं,
फ़ौजी तो अपने दिल में सारा हिन्दुस्तान रखते हैं.
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
सैनिक पर शायरी

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं.
Indian Army Shayari Hindi
जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
“सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ पर खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.
Fauji Facebook Status | फ़ौजी फेसबुक स्टेटस
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.
अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.
Fauji Whatsapp Status | Fauji Whatsapp Status
किसी गजरे की ख़ुशबू को महकता छोड़ के आया हूँ,
मेरी नन्ही से चिड़िया को चहकता छोड़ के आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँ.
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.
Fauji Attitude Status in Hindi
वो शहीद अमर जवान है,
ऐसे जाबाज़ सैनिक भारत की शान है.
वतन पर जाँ लुटाने का नया पैगाम आया हैं,
सरहद पार दुश्मन को हमने झुकना सिखाया हैं.
जो जहरीले साँपों को लपेट वहीं पेड़ चन्दन हैं,
जो शत्रुओं का सीना चीर दे ऐसे वीरों को वन्दन हैं.
देश के उन वीर जवानों को सलाम
जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.
Fauji love Status in Hindi
सरहद से जब तू वापस आए,
तो उम्र भर कहीं न जाए,
हम दोनों के दिल की बात
जो रह गई अधूरी
उन बातों को हम इक-दूजे को बताए.
जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं,
अक्सर इनके इश्क़ के किस्से अधूरे रह जाते हैं.
Army Whatsapp Status
इससे बड़ा कोई कर्म नहीं हैं,
देश की हिफाजत से बड़ा कोई धर्म नहीं है.
आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान.
फ़ौजी में एक अलग ही बात होता हैं,
देश के लिए मर-मिटने का जज्बात होता हैं.
कुछ दर्द को शब्द भी बयाँ नहीं कर पाते है –
सैनिक का शव देख कर उसकी माँ बोली
जब आप भर्ती के समय एक इंच भी कम नहीं लेते हैं,
तो मैं पाने बेटे का आधा शरीर कैसे लूँ?
इसे भी पढ़े –