Patthar ( Stone ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में पत्थर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है।
पत्थर शायरी
मैं तो पत्थर हूँ,
मेरी माँ शिल्पकार है,
मेरी हर तारीफ़ की
वो ही असली हकदार है।
न फेंक पत्थर किसी पे
कि पत्थरों में भी खुदा होता है,
जितना तू औरों पे गिराता है इन्हें
उतना ‘उसकी’ रहमत से जुदा होता है।
साजन
हथैली पर रखकर नसीब
तू क्यों अपना मुकद्दर ढूढ़ता है,
सीख उस समंदर से
जो टकराने के लिए पत्थर ढूंढता है.
पत्थर के जिगर वालों ग़म में वो रवानी है,
ख़ुद राह बना लेगा बहता हुआ पानी है
एक़ ज़हन-ए-परेशां में वो फ़ूल सा चेहरा है,
पत्थर की हिफ़ाज़त में शीशे की जवानी है।
बशीर बद्र
पत्थर स्टेटस
साहब, इंसान अब इस कदर बदलने लगे है,
पत्थर देवता और इंसान पत्थर होने लगे हैं.
मेरा गाँव भी इक दिन शहर जैसा हो जायेगा,
मासूम दिल इक दिन पत्थर जैसा हो जायेगा।
जिम्मेदारियां जिनक सिर पर होता है,
अक्सर वही बुनियाद के पत्थर होता है।
जब दिल टूटता है तो पत्थर का हो जाता है,
इश्क़ में अक्सर बिछड़ने का डर हो जाता है।
अगर हुनर से तराशा जाएँ,
तो हर पत्थर देवता बन जाएँ।
पत्थर पर सुविचार
वर्षों तक वन में घूम-घूम,
बाधा-विघ्नों को चूम-चूम,
सह धूप-घाम, पानी-पत्थर,
हम आये कुछ और निखर।
सौभाग्य न सब दिन सोता है,
देखें, आगे क्या होता है ।
रामधारी सिंह ‘दिनकर’
जिनकी आँखों में मंजिल तक
पहुँचने का ख्वाब समाता है,
उन्हें मील का पत्थर
कहाँ नजर आता हैं।
किसी पत्थर दिल इंसान से मिलाना
तो उसे से रूठना मत… तरस खाना,
कि पत्थर होने से पहले उसने
हजारों सितम झेले हैं।
हर बार दिल टूट जाता है,
किसी इंसान से लगा के
इस बार जो दिल लगाया किसी पत्थर से
तो पत्थर टूट गया दिल हमसे लगा के।
Patthar Shayari in Hindi
मत फेंक पानी में पत्थर,
उसे भी कोई पीता होगा,
मत रह यूँ उदास जिन्दगी में,
तुम्हें देखकर कोई जीता होगा।
इक छोटा बहाना ही काफी है
किसी का साथ छोड़ने के लिए,
अब पत्थर की जरूरत नहीं पड़ती
किसी का दिल तोड़ने के लिए।
Patthar Status in Hindi
पत्थर दिल से अब दिल लगाया न जाएँ,
धड़कते दिल को अब पत्थर बनाया न जाएँ।
धर्म के नाम पर पत्थर को दूध चढ़ाओं,
पर कोई भूखा मिले तो खाना भी खिलाओं।
कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता,
जरा इक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।
जिनके घर शीशे के होते है,
वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते।
Patthar Quotes in Hindi
जो कमजोर होते हैं,
वही किस्मत को रोते हैं
जिन्हें उगना होता है
वे पत्थर का सीना
चीरकर भी उगते हैं।
स्वामी विवेकानन्द
करूँ जाहिर तो करूँ कैसे,
अपनी कांच सी ख्वाहिशें,
यहाँ हाथ में सब लोग
पत्थर ले करके बैठे हैं।
इक जरा सी बात पर
उस घर के दीवारों के पत्थरन ने कहा,
थोड़ा दब कर रहना सीखों
क्योंकि तुम नींव के पत्थर हो।