प्रदर्शन शायरी स्टेटस | Performance Shayari Status Quotes in Hindi

Performance Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में प्रदर्शन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

जीवन में हर व्यक्ति कर्म करता है। किसी को अपना कार्य पसंद आता है तो किसी को अपना कार्य पसंद नहीं आता है। जिसे अपना कार्य पसंद आता है वही बेहतरीन प्रदर्शन करता है। जिसे अपना कार्य पसंद नहीं आता है वह चाहकर भी बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाता है. इसलिए जीवन में अपने पसंदीदा कार्य को चुने ताकि आप बेहतरीन परफॉरमेंस दे सके।

Performance Shayari in Hindi

तुम्हारी ख़ामोशी तुम्हें सही उत्तर देगी
जिस दिन तुम मुझे जान जाओगे,
अपने हुनर का प्रदर्शन क्या करें दोस्त
सफलता मिलेगी तो पहचान जाओगे।


धन-दौलत का प्रदर्शन करके
फिजूल की शान दिखाते हो,
समझने वाले तो समझ जाते है
जब चवन्नी-सी औकात दिखाते हो।


आगे निकलने की इस होड़ में
सुंदरता का अंग प्रदर्शन दिख रहा है,
कीमत सही लगा दो
तो यहाँ सब कुछ बिक रहा है।


Performance Status in Hindi

जबसे अंग का प्रदर्शन होने लगा है,
प्यार इक कोने में बैठकर रोने लगा है।


अपने मजाक उड़ाये तो दिल रोता है,
मगर हुनर का प्रदर्शन सही वक़्त पर होता है।


दिखावा फिजूल में क्यों करूँ दोस्तों,
मैं जो हूँ वो तुम्हें भी पता है।


प्रदर्शन जितना बेहतरीन होगा,
जीवन भी उतना ही बेहतरीन होगा।


Performance Quotes in Hindi

जिंदगी के रंगमंच पर
जो बेहतरीन प्रदर्शन करते है,
वह लोग खुश होते है और
जो खुश होते है वही लोग
सफल भी होते है।


नेताओं ने राजनीति को
प्रदर्शन का स्थल बना दिया है,
काम सिर्फ कागजों पर दिखता,
हकीकत अब कोई देखना और
सुनना नहीं चाहता है।


जो तुम्हारे प्रेम का मूल्य ना समझे,
जो तुम्हारे जज्बात की कद्र ना करें,
उसके सामने जबरन प्रेम प्रदर्शन करके
अपने स्वाभिमान का सौदा मत करना।


अहंकारी व्यक्ति ज्ञान और शक्ति
का प्रदर्शन करता है, जबकि विनम्र
व्यक्ति ज्ञान और शक्ति का उपयोग
करता है।


प्रदर्शन शायरी

आईने में खुद से नजर मिलाओगे कैसे,
खुद की कमियां खुद से छुपाओगे कैसे,
ये जो झूठी शान का प्रदर्शन कर रहे हो
झूठ बोलकर, सच को छिपाओगे कैसे।


प्रेम भरे दो शब्द बोल दो,
सर्वस्व समर्पण रहने दो,
दिल चाहे जितना प्रेम करो
पर प्रेम-प्रदर्शन रहने दो।


प्रदर्शन स्टेटस

प्रदर्शन तुम्हारा इतना अच्छा हो,
कि समर्थन तुम्हारा सबकी इच्छा हो।


सम्बन्ध प्रेम से बनते है आकर्षण से नहीं,
और प्रेम दर्शन का विषय है प्रदर्शन का नहीं।


कोई शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करता है। कोई व्यवसाय के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदार्शन करता है। कोई कला के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करता है। जो व्यक्ति जिस क्षेत्र में होता है वहां वह बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों पर ईश्वर का आशीर्वाद होता है क्योंकि मेहनत तो इस दुनिया में बहुत से लोग करते है।

आशा करता हूँ यह लेख Performance Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles