Life Quotes in Hindi | जीवन पर अनमोल वचन

Life Quotes Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में जीवन (जिंदगी ) पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.

जिन्दगी का हर पल ख़ुशी से और मजे में जीना चाहिए क्योंकि वक़्त जैसा भी हो इतनी जल्दी गुजर जाता हैं कि पता भी नही चलता हैं. जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं हमारी जिन्दगी की उलझने और जिम्मेदारियाँ भी बड़ी होने लगती हैं इसलिए जीवन के हर पल खुद को खुश रखे और दूरो को भी खुश रखे.

Life Quotes in Hindi

जीवन का उद्देश्य परोपकार है.
यह उद्देश्य पूरा करके ही कोई
कह सकता है कि वह सफल
जीवन जीया। सफल जीवन की
कसौटी धन और सम्पत्ति नहीं है.
स्वामी शिवानंद


जीवन एक बाजी के समान है.
हार-जीत तो हमारे हाथ नहीं है,
पर बाजी का खेलना हमारे हाथ में है.
जर्मी टेलर


यदि आपने अपना उद्देश्य निर्धारित
नहीं किया है तो जीवन निरर्थक है.
उद्देश्य की पूर्ति के लिए जीवन देने
वाले को असीम सुख मिलता है.
वह भौतिक सम्पत्ति जुटा लेने से नहीं मिलता।
स्वामी कृष्ण


जीवन का रहस्य भोग में नहीं,
अनुभव के द्वारा शिक्षा प्राप्ति में है.
स्वामी विवेकानंद


आदमी को चाहिए कि परोपकारी
जीवन बिताए न कि पापी।
परोपकार करनेवाले इस दुनिया में
भी खुश रहते है और दूसरी में भी.
भगवान बुद्ध


जीवन पर सुविचार

शिकवे तो सभी को है
जिंदगी से साहब,
पर जो मौज से जीना जानते है,
वो शिकायत नहीं करते।


जिन्दगी तो अपने दम पर ही जी जाती हैं,
दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं.


मन ऐसा रखो कि कसी को “बुरा” ना लगे,
दिल ऐसा रखो कि किसी को “दुखी” ना करे,
स्पर्श ऐसा रखो कि किसी को “दर्द” ना हो,
रिश्ता ऐसा रखो कि उसका “अंत” ना हो.


जीवन बहुत सुंदर हैं
इसको और भी सुंदर बनाओ।


जिन्दगी एक आईने की तरह होती हैं,
ये तभी मुस्कुराएगी जब आप मुस्कुराओगे.


True Lines About Life in Hindi

अत्याचार की खिलाफत के लिए
इंसान का जीवन प्राप्त हुआ है.
सुभाषचन्द्र बोस


जीवन पथ में एक बार उलटी राह चलकर
फिर सीधे मार्ग पर आना कठिन है.
प्रेमचन्द


अच्छे-बुरे धागों में बुने हुए
दिनों के वस्त्र को हम जीवन
का नाम दे सकते है.
शेक्सपीयर


तुम जगत की आत्मा हो,
तुम्हीं सूर्य, चंद्र, तारा हो,
तुम्हीं सर्वत्र चमक रहे हो,
समस्त जगत तुम्हीं हो,
किससे घृणा करोगे और
किसी झगड़ा करोगे अतएव
जान लो तुम वही हो और इसी
रुचि में अपना जीवन ढालो।
स्वामी विवेकानंद


करूणामय हृदय ईश्वर का मंदिर है.
अपना जीवन गुलाब की तरह बनाओ
जो सुगंध की भाषा में शांतिपूर्वक
वार्तालाप करता है.
सत्य साईं बाबा


जीवन पर हिंदी कोट्स

सुखी जीवन का आसान तरीका
गलती होने पर माफ़ी मांग लो और
दुसरे के गलत होने पर माफ़ कर दो.


अपने जीवन में उस कार्य को
जरूर करे जिसे आप करने खुश होते हैं.


जीवन में शांति चाहिए
तो दूसरो की मदत जरूर करें.


मनुष्य आपने जीवन में
सबसे ज्यादा दुखी अपनी
छोटी सोच की वजह से होता हैं.


इंसान का जीवन
उसके अनुभव से बड़ा होता हैं
पैसे से नही.


Life Thoughts in Hindi

सुगंध के बिना पुष्प,
तृप्ति के बिना प्राप्ति,
ध्येय के बिना कर्म और
प्रसन्नता के बिना जीवन व्यर्थ है.
जयशंकर प्रसाद


हम प्रतिदिन वर्धमान रहते हुए
सौ शरद, सौ हेमंत और सौ बसंतों
तक जीवित रहें।
ऋग्वेद


जिसके जीने से बहुत से लोग जीवित है,
वही इस संसार में जीता हुआ रहता है.
पंचतंत्र


धर्मरहित जीवन सिद्धांत रहित जीवन है
और सिद्धांत रहित जीवन पतवार रहित
नौका के समान है.
महात्मा गाँधी


जिसके जीवन को उसके इर्द-गिर्द की
जनता चाहती है. वही सच्चा धनी है.
विनोबा भावे


लाइफ कोट्स इन हिंदी

जो लोग किताब से नही सीख पाते हैं
वो जीवन में लगे ठोकरों से सीख जाते हैं.


मनुष्य का जीवन
वैसा ही होता हैं
वह जैसा सोचता हैं.


चार दिन की जिन्दगी हैं
फूलो की तरह ख़ुशबू
बिखेरते रहो.


जिन्दगी में जो चाहो हासिल कर लो,
बस इतना ख्याल रखना कि आपकी
मंजिल का रास्ता कभी लोगो के दिलों को
तोड़ता हुआ न गुजरे.


तू और भी इम्तिहान ले जिन्दगी,
पंख से नही हम हौसले से उड़ते हैं.


Life Motivational Quotes in Hindi

जीवन के लिए खाना और
सोना जरूरी है लेकिन जीवन
कार्य और लगन से सफल होता है.
प्रेमचन्द


कला में उतर जाइए,
जीवन का तल पा लेंगे।
आस्कर वाइल्ड


जीवन में मनोविनोद का स्थान है,
न कि अश्रुओं का स्थान।
जीवन के सेवा सदन है.
महर्षि टॉलस्टाय


जीवन संघर्ष में वही सफल होते है,
जिन्हें माता-पिता ने शांत रहने और
धैर्य रखने की शिक्षा दी हो.
भर्तृहरि


जीवन एक दर्पण के समान है,
हमें अच्छे परिणाम तब मिलते है
जब हम इसे देखकर मुस्कुराते है.
स्वामी विवेकानंद


जिंदगी पर सुविचार

मनुष्य जीवन नदी के भांति है.
साधारण मनुष्य बहाव में बहते है,
असाधारण मनुष्य अपने बहाव से
नई राहें बना लेते हैं.
रवीन्द्रनाथ टैगोर


जीवन संस्कार प्राप्ति
का दूसरा नाम है.
विनोबा भावे


जीवन का मुख्य लक्ष्य
धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहना हैं.


जिन्दगी का असली मजा लेना हैं
तो इसे अपने तरीके से जियों.


इतना जूझा हूँ जिंदगी
की उलझनों से मैं,
कि हर नयी उलझन मुझमें
एक नयी उम्मीद जगाती है.


Unique Quotes on Life in Hindi

मेरा सम्मान ही मेरा जीवन है.
हम दोनों साथ बढे हैं,
मेरा सम्मान नष्ट कर दो.
मेरा जीवन भी नष्ट हो जायेगा।
शेक्सपीयर


जीवन और कर्म –
एक ही चीज के दो नाम है.
ओशो


थोड़ी देर की कुसंगति भी मनुष्य के
जीवन को बर्बाद करने के लिए काफी है.
रामकृष्ण परमहंस


सदा अपने मन को हर्षमय एवं
उल्लासमय बनाएं तो आप हजारों
हानियों एवं परेशानियों से बच जाएंगे
और आप लम्बा जीवन पाएंगे।
शेक्सपीयर


जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे,
हम रहें जब तक हमारा हौसला जिंदा रहे।
अशोक अंजुम


Life Quotes in Hindi 2 Line

महान बनने से पहले व्यक्ति को
एक अच्छा इंसान बनना पड़ता है.


तारीफ़े तो बस दिन बनाती है,
लेकिन ताने ज़िंदगी बना देती हैं।


जिंदगी का कोई भी पड़ाव हो,
पर जिंदगी में जिंदादिली हर पड़ाव में हो.


हासिल -ए – जिंदगी हसरतों के सिवा कुछ भी नहीं,
ये मिला नहीं, वो किया नहीं, ये हुआ नहीं, वो रहा नहीं ।।


जिंदगी जीना चाहते हो,
तो मरने से डरना छोड़ दो.


Emotional Quotes on Life in Hindi

जीवन के संघर्ष में किसकी
विजय होती है – प्रेम की.
स्वामी रामतीर्थ


जितने भी दिन जीओ,
फूल बनकर जियो,
काँटा बनकर नहीं।
महादेवी वर्मा


अपनी इन्द्रियों पर काबू पा लेना
जीवन का आदर्श होना चाहिए,
न कि उन्हें तृप्त करने का प्रयास करना।
महात्मा गांधी


जीवन से मरना अच्छा है.
अगर कोई मरना जान ले.
मृत्यु के पूर्व ही मन को मार
लेने वाल अजर-अमर है.
महाभारत


जिंदगी फूलों की सेज नहीं,
संघर्ष का मैदान है.
स्वामी विवेकानंद


Life Changing Quotes in Hindi

ज़िन्दगी की परीक्षा में नम्बर नही मिलते
लोग आपको दिल में जगह दे दें
तो समझ लेना आप पास हो गये !!


जब विचार, प्रार्थना और इरादा
सब पॉजिटिव हो तो जिंदगी अपने
आप पॉजिटिव हो जाती है।


अगर ज़िन्दगी में कामयाबी हासिल करनी है
तो मेहनत पर यकीन करें
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं !!


एक दूसरे के लिए
जीने का नाम ही जिंदगी है
इसलिए वक्त उन्हें दो जो
तुम्हे दिल से अपना मानते हैं।


ज़िंदगी में कितने भी आगे निकल जाएँ,
फिर भी सैकड़ों लोगों से पीछे रहेंगे।
ज़िंदगी में कितने भी पीछे रह जाएँ,
फिर भी सैकड़ों लोगों से आगे होगें।
बेहतर है अपनी जगह का लुत्फ़ उठाएँ,
आगे-पीछे तो दुनिया में चलता रहेगा।


Best Life Quotes in Hindi

गति करती हुई छाया
जीवन की परिचायक है.
शेक्सपीयर


जीवन एक कहानी के समान है.
विचारणीय यह नहीं है कि वह
कितनी लम्बी है, वरन यह है कि
कितनी अच्छी है.
सेनेका


जीवन आज और अभी है.
उसे कभी अतीत या भविष्य में न देखें।
जिसने जीवन को अतीत या भविष्य
में देखा उसने जीवन को जाना ही नहीं।
हमेशा याद रखें कि जो सामने है,
सच वही है, उसके बाद जो कुछ भी है
वह सिर्फ संभावना है.
आचार्य रजनीश


सम्यक आचरण, आत्मविजय, करूणा,
परोपकारिता, मानवसेवा, सत्यानुसरण
तथा ध्यान यही सार्थक जीवन है. दिव्य जीवन है.
स्वामी शिवानंदजी महराज


जिंदगी के असंख्य चिंताओं के
संतुलन स्वरूप ईश्वर ने हमें आशा
और निद्रा भी प्रदान की है.
वाल्टेयर


Zindagi Quotes in Hindi

जिंदगी में कभी भी,
ये मत सोचो कि कौन
कब, कैसे, कहाँ बदल गया…!!
सिर्फ इतना देखो
वह तुम्हें सिखा कर क्या गया…!!
यही जीवन का व्याकरण है।


यकीन वह ताक़त है जिससे
उजड़े हुए ज़िन्दगी में भी
रौशनी आ जाती हैं !!


हम नहीं कहते हैं कि हमें
जिंदगी का हिस्सा बनाएं रखना,
बस दूर होकर भी दूरियां न लगे
इतना सा रिश्ता बनाए रखना.


खरीद सकते उन्हें तो
अपनी जिंदगी देकर भी खरीद लेते ,
पर कुछ लोग “कीमत” से नही
“किस्मत” से मिला करते हैं ।


खुश रहना है तो जिंदगी के फ़ैसले
अपनी परिस्थिति को देख कर ले,
दुनियाँ को देख कर जो फैसले लेता है,
वो हमेशा दुःखी ही रहता है !!


Happy Life Quotes in Hindi

जिसक वृतांत सुनकर, जिसको देखकर,
जिसका स्मरण करके सब प्राणियों को
आनंद होता है, उसी का जीवन शोभा देता है.
अश्वघोष


जिसकी कीर्ति नष्ट हो गई,
उसका जीवन भी नष्ट हो गया.
वेदव्यास


जीवन संघर्ष में विजय पा लेना
कोई सरल कार्य नहीं है,
इसके लिए कठोर साधन की
आवश्यकता है.
सर ऑर्थर हेल्प्स


आश्चर्य ! लोग जीवन में बढ़ाना
चाहते है सुधरना नहीं।
जवाहरलाल नेहरू


मैंने इतनी नाकामयाबियों का सामना किया है,
इसलिए जीवन में थोड़ी सफलता प्राप्त कर पाया हूँ.
उमा शंकर जोशी


Real Life Quotes in Hindi

दुनिया की सबसे अच्छी दवा
जिम्मेदारी है, एक बार पी लीजिए
ज़िंदगी भर थकने नहीं देगी।


मन की भावना को संभालने वाला
इंसान हमेशा जिंदगी की ऊंचाई में
सबसे ऊपर होता है।


आग अपने ही लगाते है,
जिंदगी में भी और लाश को भी.


किताबें और माँ-बाप की बातें,
जिंदगी में कभी धोखा नहीं देंगी।


ज़िन्दगी कैसे जीनी है,
ये प्रेशर कूकर से सीखो।
नीचे आग लगी हुई है,
फिर भी सीटी मारती है।


Heart Touching Life Quotes in Hindi

तुम से बिछड़ के कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा,
कभी ज़िंदगी को तरसे कभी मौत को पुकारा।


ज़िन्दगी में तुम हो बस
इसी बात से ज़िन्दगी हैं।


पुकारना तुम्हें नहीं आता,
रिझाना हमें नही आता,
खामोश सी हो गई है जिन्दगी
एक हुनर हमें नहीं आता
एक हुनर तुम्हें नहीं आता…!!


लड़किया फूल जैसी नाज़ुक भी होती है
और तलवार की तरह तेज़ भी,
एहसास इतनी की किसी को उदास देखकर
उनकी आंखें छलक पड़ती है
और मज़बूत इतनी की जिंदगी में
बड़े से बड़े गम को हंस कर झेल लेती है।


ज़िन्दगी को जीना आसान नहीं होता,
लेकिन ज़िन्दगी को जीने के लिए
आसान बनाना पड़ता है,
कुछ सब्र करके… कुछ बर्दाश्त करके…
और बहुत कुछ नज़र अंदाज़ करके।


Hindi Suvichar on Life

कुछ नहीं मिलता दिल में
नफरत रख कर,
दो दिन की ज़िंदगी है
मुस्कुराकर गुज़ार दो।


शिक्षा और संस्कार ज़िंदगी
जीने के मूल मंत्र है,
शिक्षा कभी झुकने नही देगी
और संस्कार कभी गिरने नही देंगे.


समझनी है जिंदगी
तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी
तो आगे देखो।


खोट ज़िंदगी में नहीं,
इंसान के मन में ज़्यादा होता है.


ज़िन्दगी वह कहानी है जिसमें
मन चाहें ख़्वाब नहीँ मिलते…!!


Best Line for Life in Hindi

ना थके कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का
इसलिए अभी भी सफर जारी है.


ओस की बूंदे है, आंख में नमी है,
ना उपर आसमां है ना नीचे जमीन है
ये कैसा मोड है जिन्‍दगी का
जो लोग खास है उन्‍की की कमी हैं.


कभी खुशहाल, कभी उदास,
कभी जीत तो कभी हार होगी,
यह जिंदगी की सड़क है,
धीरे-धीरे पार होगी।


इश्क तुझे करता हु मै जिन्दगी से ज्यादा,
मै डरता नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो आजमा ले मुझसे किसी और से ज्यादा,
मेरी जिन्दगी मे कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा।


ये कशमकश है कैसे बसर ज़िन्दगी करें,
पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें।


Reality of Life Quotes in Hindi

जिंदगी जीने के लिए बनी है,
इसे सोचने में मत गुजार दो,
कुछ छोटे-बड़े सपने देखों
और उन्हें पूरा करने में लगा दो.


जिंदगी में हमें वही लोग रुलाते हैं,
जिनके खुशी के लिए हम अपनी
हंसी तक भूल जाते हैं।


रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की
बात बर्दाश्त करने में है
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे
तो अकेले रह जाओगे।


टूटकर बिखर भी गए
तो क्या होगा जनाब,
कभी अपने लिए
कभी अपनों के लिए
मुस्कुराना तो पड़ेगा।


ज़िंदगी कितने दिन की है,
यह ज़रूरी है ही नहीं।
ज़िंदगी जितने दिन की है
वह कितनी बड़ी है, यह ज़रूरी है।
फूलों की तरह निखरना और
ख़ुशबू की तरह बिखरना,
आपकी ज़िंदगी को बड़ा बनाती है।


Beautiful Quotes on Life in Hindi

ज़िंदगी की किताब आपकी है ,
तो उसपे लिखने का हक़ भी आपका है.


जिंदगी की कड़वाहट को
कम करने के लिए
एक ही मुस्कान काफी है.


जिंदगी वो नहीं जो आपको मिलती है
ज़िंदगी वो है जो आप बनाते है.


शिकायत कम और
शुक्रिया ज्यादा करने से,
ज़िंदगी आसान हो जाती है.


जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना
कि प्लेटफॉर्म पर पटरी की ओर झुककर
देखने से ट्रेन जल्दी नहीं आती है.


True Life Quotes in Hindi

कभी-कभी बड़ी हिम्मत लगती है,
ज़िंदगी को आगे बढ़ाने में.


एक नादानी ही बहुत होती है,
पूरी जिंदगी को गुजारने के लिए.


अगर ज़िन्दगी बेरंग है
तो मेहनत करो,
मेहनत हमेशा रंग लाती है।


किसी भी व्यक्ति को ये नहीं सोचना चाहिए
कि वो अपनी जिन्दगी में कितना ख़ुश है,
बल्कि ये सोचना चाहिए कि उसकी वजह से
कितने लोग ख़ुश है।


यदि आप अपनी जिन्दगी में
धीरे चलकर भी कभी नहीं रूके
तो यकीन मानिए आप सबसे
तेज चल रहे हैं।


Positive Life Quotes in Hindi

जिस तरह लोग मुर्दे इंसान को
कंधा देना पुण्य समझते हैं
काश इसी तरह जिंदा इंसान को
सहारा देना पुण्य समझने लगे
तो जिंदगी आसान हो जाएगी.


जब तक जिंदगी है तब तक
हसते रहिए… क्या पता
कल सामने के दो दाँत रहे या ना रहे।


जिंदगी मैं जो सफल होना चाहता है
वह हर परेशानी का हल ढूंढ लेता है।


जो पुरानी सोच में जीते रहते है ,
उनकी ज़िंदगी कभी नयी नहीं बन पाती है.


मेरे वजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखू आइना और तू नज़र आए
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।


Life Lesson Quotes in Hindi

बहुत जरूरी है जिंदगी में
थोड़ा खालीपन भी,
यही वो समय होता है
जब हमारी मुलाकात खुद से होती है !!


ज़िन्दगी के सफर में
एक बात समझ आई
खामोश रहना, बयाँ करने से
काफी बेहतर हैं.


ज़ख्म जो उस ने दिया
वो इसलिए रखा हरा
जिंदगी में क्या बचेगा
ज़ख्म भर जाने के बाद.


जीवन में हर एक मौके का फायदा उठाओ
पर किसी की मजबूरी का नहीं
क्योंकि जिंदगी मौके भी देती है
और धोखे भी देती है.


ज़रा सा फ़र्क तो पड़ता है
सबकी ज़िंदगी में,
अगर आंखों में कोई
एक भी सपना बचा है.


Love Life Quotes in Hindi

दोस्त भी तू और प्यार भी तू,
एक भी तू और हजार भी तू,
गुस्सा भी तू और माफी भी तू
जिंदगी के सफर में मेरे लिए काफी है तू.


दिल की हसरतों की आवाज हो तुम!
मेरे हर लम्हों का हिसाब हो तुम!!
जिस के नाम से हलचल सी मच जाती है!
मेरी जिंदगी का बस वो एक हसीन ख़्वाब हो तुम.


जिस तरह तू हमसे खफा हुआ है,
काश ये जिंदगी भी हमसे
उसी तरह खफा हो जाती।


बेशक लड़ाई किया करो,
नाराज रहा करो.. जिंदगी है,
इसका भरोसा नहीं,
बस साथ रहा करो!


जिंदगी का सारा खेल तो वक्त रचता है
इंसान तो सिर्फ अपना किरदार निभाता है.


Life Success Quotes in Hindi

आँखों में जीत के सपने हैं,
ऐसा लगता है अब जिंदगी के
हर पल अपने हैं।


 

Best Hindi Life Quotes

New Hindi Quotes on Life

जीवन बदलने वाली लाजबाब लाइन्स (Life Changing Best Lines)

एक बार इंसान ने कोयल से कहा –
तो काली न होती हो कितनी अच्छी होती…
सागर से कहा –
हे सागर तेरा पानी खारा न होता तो कितना अच्छा होता…
गुलाब से कहा –
तुझमें कांटे न होते तो किनता अच्छा होता…
तब तीनो एक साथ बोले –
हे इंसान अगर तुझमें दुसरो की कमियाँ देखने की आदत ना होती तो तू कितना अच्छा होता…

लाइफ शायरी | Life Shayari

जिन्दगी उसी को आजमाती हैं,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हैं,
कुछ पाकर हर कोई मुस्कुराता हैं,
पर जिन्दगी वही जीता हैं
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता हैं.


हौसले की तरकश में कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो…
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो…

इसे भी पढ़े –

Latest Articles