करवा चौथ शायरी 2024 | Karwa Chauth Shayari Status Quotes in Hindi

Karwa Chauth Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp and Facebookकरवा चौथ हिन्दुओ का एक प्रमुख त्यौहार है जो कार्तिक मॉस की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता हैं. यह पर्व सौभाग्यवती (सुहागिन) स्तिर्याँ मनाती हैं. स्तिर्याँ अपने पतियों की लम्बी उम्र, रक्षा, सुख-समृद्धि के लिए रखती हैं.

इस पोस्ट में बेहतरीन Karwa Chauth Shayari , Karwa Chauth Shayari for Girlfriend , Karwa Chauth Ki Shayari Hindi Mai, Karwa Chauth Shayari 2024 , Karwa Chauth Quotes in Hindi , Karwa Chauth Shayari Image , करवा चौथ शायरी फॉर हस्बैंड , Karwa Chauth Shayari for Husband in Hindi , सुहागन शायरी , चौथ व्रत शायरी , चौथ माता शायरी , करवा चौथ इमेजेज आदि दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े.

करवा चौथ शायरी

Karwa Chauth Shayari for Husband in Hindi
Karwa Chauth Shayari for Husband in Hindi | करवा चौथ शायरी फॉर हस्बैंड इन हिंदी | पति के लिए करवा चौथ शायरी

करवा चौथ का दिन कितना ख़ास है,
आप जरूर आएंगे इस दिल को आस है,
ना तो भूख लगी है ना तो प्यास है,
क्योंकि रोम-रोम में सिर्फ आपका ही एहसास है.
हैप्पी करवा चौथ


हर पत्नी, अपने पति के साथ करवा चौथ मनाएं,
दोनों का प्यार दुगना हो जाए, यहीं है मेरी शुभकामनाएं


सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा आज अपने पूरे शबाब पे है,
आज एक चाँद दुसरे चाँद के इंतज़ार में हैं.
Happy Karwa Chauth


औरत के लिए कोई व्रत नहीं रखता,
फिर भी लम्बी उम्र जी लेती हैं,
प्रेम करती है राधा की तरह,
मीरा की तरह विष पी लेती है.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं


Karwa Chauth Special Shayari

समय चक्र में बसे हुए हो, जीवन के हर क्षण मेरे,
दृष्टि-सृष्टि की सकल परिधि हो, धरती का कण-कण मेरे,
पायल, बिछिया, चूड़ी, कंगना मात्र प्रदर्शन लगता है
तन-मन का शृंगार तुम्ही से, तुम ही आभूषण मेरे।
आप सभी को करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
कविता तिवारी


मैं तुलसी हूँ मेरे आँगन मेरा शुभ नाम बन जाना
जहाँ से पा सकूँ विस्तार वो विश्राम बन जाना
परीक्षा प्रेम की दे दूँ चुनूँ जंगल के काँटों को
अगर सीता मैं बन जाऊँ तो तुमभी राम बन जाना
– अनामिका जैन अम्बर


करवा चौथ शायरी फॉर हस्बैंड

Happy Karwa Chauth 2021
Happy Karwa Chauth 2024 | हैप्पी करवा चौथ 2024

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं


मेहँदी लगे है मेरे हाथो पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आ जा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है.


चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं,
तुम्हारी सलामती की दुआ.
तुझे लग जाए मेरी भी उम्र,
और गम रहे हर पल तुझसे जुदा.


Karwa Chauth Shayari

करवा चौथ शायरी | Karwa Chauth Shayari 2024 | Karwa Chauth Shayari in Hindi

स्वप्न में भी आपकी ये जोड़ी कभी न टूटे,
प्रार्थना यही है एकदूजे से आप कभी न रूठे.
करवाचौथ की शुभकामनाएं


चाँद को इतना तो मालूम है, तू प्यासी है,
तू भी अब उसके निकलने का इन्तजार न कर,
भूख गर जब्त से बाहर हो तो कैसा रोजा
इन गवाहों की ज़रूरत पे मुझे प्यार न कर.
Happy Karwa Chauth


Karwa Chauth Quotes in hindi

Karwa Chauth Quotes in hindi
Karwa Chauth Quotes in hindi | करवा चौथ कोट्स इन हिंदी | करवा चौथ सुविचार

पत्नी कष्ट निवारक हो
पती सदा ही तारक हो
जोड़ी सबकी बनी रहे
करवा चौथ मुबारक हो ।।
वेदप्रकाश वेदांत


तुम ही तो मेरे बादल हो
खुशियों की बूँद से घेरे हो
तुम ही मेरे सुबह शाम हो
तुम ही मेरे रैन बसेरे हो
आसमान का चाँद महज़
आकर चेहरा रोशन करदे
वरना तो वो दुनियाँ का है
पर असल चांद तुम मेरे हो ।।
वेदप्रकाश वेदांत


Karwa Chauth Message for Husband in Hindi

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तू आएगा पिया,
अपने हाथो से पानी पिलाकर तू,
कब गले लगाएगा पिया.


आपका साथ मुझे जीवन भर मिलता रहे,
हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे पास रहे.
करवा चौथ की शुभकामनाएं


करवा चौथ का त्यौहार लायें खुशियों का बहार,
हर सुहागिन के दिल में ये अरमान,
प्यारे पिया में बसी है उनकी जान,
पिया के लिए ही व्रत हैं वह करती,
उसके नाम से ही है अपनी माँग वो भरती,
पिया की दीर्घायु के लिए करती है वो दुआएं,
भूखी-प्यासी रहती हैं वो, बस पिया का प्यार चाहें.


Karwa Chauth Shayari for Wife in Hindi

अमृत पीने वाले को “देव” कहते हैं,
विष पीन वाले को “महा-देव” कहते हैं,
परन्तु जो विष पीकर भी
अमृत पीने जैसा मुहँ बनाएं उसे “पति-देव” कहते हैं
Karwa Chauth Funny Shayari


उन महिलाओं को करवाचौथ की हार्दिक बधाई

जिनका चाँद सरहद पर खड़ा होकर
दूसरी महिलाओं के चाँद की हिफ़ाजत कर रहा है


हम तो भूख से मर रहे हैं यहाँ
पर आपको हमारी कद्र हैं कहाँ
आज हैं हमारा करवा चौथ
आपके पिला दो पानी
और दूर करो हमारी परेशानी.


पूरा दिन हैं आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी ये ही है आस,
ना तोड़ना हमारी ये आस,
क्यूँ की आज हैं करवा चौथ
आज ना करना हमारा उपहास.


Karwa Chauth Shayari for Boyfriend

मालूम है हमारे प्यार को गवाहों की जरूरत नहीं,
मगर अच्छा लगता है तुम्हें यूँ मुकम्मल प्यार करना.


निकल आया है चाँद बादलो में,
होनी अब हर मनोकामना पूरी,
हो लम्बी उम्र मेरे पति की,
ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी !!!


Karwa Chauth Shayari for Girlfriend

करवा चौथ शायरी | Karwa Chauth Shayari 2024 | Karwa Chauth Shayari in Hindi | Karwa Chauth Status

बिंदिया कंगन मेंहदी महावर सब मंगल तेरा गावैं,
क्षुदा प्यास के संग प्राण बलिहार तुम्ही पर जावैं,
वर माँगूँ दीर्घायु-आयुष आज तुम्हें मिल जावैं,
व्रत मैं रखूं करवाचौथ का कान्हा तुम्हें बचावैं,


करवा चौथ आया है,
खुशियाँ हजार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से
थोड़ा सा रूप चुराया है.


सुहागिनें अपने हाथों पर चूड़ियां सजाएं
माथे पर अपने सिंदूर लगाएं
खड़ी हर सुहागन चांद के इंतजार में
रब करे पूरी उनकी मनोकामनाएं


Karwa Chauth Shayari 2024

करवा चौथ का व्रत रखा है,
लंबी हो उम्र आपकी इस ख्वाहिश के साथ
और हर जन्म में मिले हमें एक दूजे का साथ.
Karwa Chauth Shayari for Husband in Hindi


जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा


Karwa Chauth Status in Hindi

Karwa Chauth Status in Hindi
Karwa Chauth Status in Hindi | करवा चौथ स्टेटस इन हिंदी

आपसे हमें बहुत प्यार है,
आप ही मेरे संसार है,
जल्दी से आ जाओ मेरे पिया
आपको देखने के लिए दिल बेकरार है,


करवा चौथ का चाँद हो,
सामने चेहरा आपका हो.


सुबह की तैयारी सरगी के साथ
चेहरा खिलेगा खूबसूरती के साथ
इस शुभ त्यौहार पर हर पत्नी पति के लिए
लम्भी आयु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ


Karva Chauth Quotes in Hindi

इस जीवन में मुझे,
जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए,
हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं


गुजारिश है कि चाँद जरा जल्दी आना,
करवा चौथ है वो किसी के इन्तजार में पलकें
बिछायें हमें ये अच्छा नहीं लगता है.


करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हजार,
यही है दुआ ईश्वर से हमारी
आप हर बार मनाये ये त्यौहार।
खुशियों से झूमे आपका पूरा परिवार


Happy Karwa Chauth Shayari for Husband

Happy Karwa Chauth Shayari for Husband
Happy Karwa Chauth Shayari for Husband | हैप्पी करवा चौथ शायरी फॉर हस्बैंड | पति के लिए करवा चौथ शायरी

अब तो आ ही गया चाँद,
सनम तुम भी आ जाओ,
बनकर धड़कन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ.


करवा चौथ शायरी | Karwa Chauth Shayari 2024 | Karwa Chauth Shayari in Hindi | Karwa Chauth Status

पति के हाथों से पानी पीकर,
वो करवा चौथ का व्रत तोड़ती है,
दुःख हो या सुख हो पर वो
उम्र भर साथ नहीं छोड़ती है.


चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत.


Happy Karwa Chauth Funny Shayari

भविष्य में होने वाली मेरी प्रिय पत्नी,
तुम आज व्रत मत रखना क्योंकि
मेरी गर्लफ्रेंड ने रख लिया है
तुम बाद में रख लेना।


Karwa Chauth Status for Wife in Hindi

जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे


दिल खुशियों का आशियाना हैं
इसे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना


सूरज ने पूछा हे फूलो से
आज तुम इतने खुश क्यों हो?
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुए
आज प्यारा सा करवा चौथ है.


हर सुहागिन के लिए करवा चौथ का व्रत होता हैं खास,
इस दिन हर पति को अपनी पत्नी के साथ रहना चाहिए.


रिश्तें को अटूट बनायेंगे,
सातो जन्म साथ निभायेंगे.
हैप्पी करवा चौथ


सुहागन के लिए शायरी

आजीवन रहे पति-पत्नी में प्यार
खुशियों का मिलता रहे उपहार
पावन रिश्ते की पावन घड़ी है आयी
मुबारक हो करवा चौथ का त्योहार ।।
– वेदप्रकाश वेदांत
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं


भूख प्यास से लड़कर वो
सुहागन रहने का व्रत करती हैं
यम के भी सामने कभी नहीं
नीचा अपना मस्तक करती हैं
हमें गर्व है ऐसी संस्कृति पर
जहाँ ऐसी पावन नारी हैं
जिसके सम्मुख संघर्षों की
सात पीढ़ियाँ हारी हैं ।।
– वेदप्रकाश वेदांत
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2024


करवा चौथ पर पति के लिए शायरी

सदा सुहागिन होने का
देवी माँ हमें वरदान दो
खुशियों से चहके आँगन
पति को मान सम्मान दो
आजीवन पतिव्रता रहूँ
सारे दुर्गुण का नाश हो
स्नेह प्यार कभी कम न हो
सद्बुद्धी का वाश हो ।।
– वेदप्रकाश वेदांत
Happy Karwa Chauth 2024


काली चींटी को कभी पर न लगे
दुनियाँ से हमें कभी डर न लगे
इसीलिए मैं चलनी में देखती हूँ
मेरे पिया को मेरी ही नज़र न लगे ।।
वेदप्रकाश वेदांत
– Happy Karwa Chauth 2024


Karwa Chauth New Shayari 2024

चाँद गया चाँदनी से मिलने
सबको उसका इंतजार है
देखो न जनमानस में
कितना उमड़ा प्यार है
अद्भुत है ये सभ्यता संस्कृति
अद्भुत जोड़ो का संसार है
शुभकामनाएं ले लो सभी
आया चौथ का त्योहार है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


Karwa Chauth Latest Shayari 2024

करवा चौथ शायरी
करवा चौथ शायरी | Karwa Chauth Shayari 2024

आया है करवा चौथ का त्यौहार
खूब लुटाओ इक दूजे पर प्यार
खुशियों से घर आँगन आज भर लो
आती रहें बहारें और ये दिन बार-बार ।।
वेदप्रकाश वेदांत


Karwa Chauth Status for Husband

अए चाँद सामने आ भी जा
कब तक करवाएगा सबर
मेरी हृदवासिता प्यासी है
तुझको है क्या नहीं ख़बर
इक झलक दिखाकर तू भी
अपनी चंदा से जाकर मिल
हम रोका टोकी नहीं करेंगे
आखिर तेरे भी पास है दिल ।।
वेदप्रकाश वेदांत


Karwa Chauth Shayari for Husband in Hindi

जब तक नहीं देखती मैं चेहरा तेरा
सफल नहीं होता कोई भी व्रत मेरा
मांगती हूँ ईश्वर से हर जनम तेरा साथ
करवाचौथ का असली तू चाँद है मेरा।
वेद प्रकाश वेदान्त


सोलह श्रृंगार कर सजी हूं मैं
पीले लाल रंगों से पिया
चाँद देखकर जला रही हूँ
आपके नाम अनमोल दिया
दिल की प्यास बुझाने तुम
तस्वीरों से बाहर आ जाओ
दुनियाँ की उमर लगे आपको
इसीलिए तो व्रत है किया।।
वेदप्रकाश वेदांत


करवा चौथ पर अनमोल विचार

हर पति को पत्नी प्यारी हो
न कभी कोई दुश्वारी हो
सोलह श्रृंगार करके हर औरत
दुनियाँ से भी न्यारी हो ।।
वेदप्रकाश वेदांत


इसे भी पढ़े –

Latest Articles