Karwa Chauth Jokes Message Status in Hindi for Whatsapp and Facebook – करवाचौथ हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार हैं, यह पर्व लगभग पूरे भारत में मनाया जाता हैं, इस पर्व में सुहागिन स्त्रियाँ सुबह 4 बजे से रात के चंद्रमा दर्शन तक अन्न और जल नही ग्रहण करती हैं. यह व्रत सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की लम्बी आयु के लिए रखती हैं. ग्रामीण स्त्रियों से लेकर शहर की आधुनिक स्त्रियों तक सभी इस व्रत को बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ रखती हैं.
Karwa Chauth Jokes 2021
सभी विवाहित भाइयों को ये सूचित किया जाता हैं कि –आज के दिन धीरज से काम ले
.
.
.
.
.
.
क्योकि भूखी शेरनी ज्यादा ख़तरनाक होती हैं.
ये बीवियाँ भी आजीब होती हैं –
एक तो चैन से जीने नही देती हैं और
ऊपर से करवा चौथ रखती हैं, मरने भी नही देती हैं.
Happy Karwa Chauth
महिलाओं के लिए जनहित में जारी –
पति के दिमाग खाने से भी
करवा चौथ का व्रत टूट सकता हैं.
करवा चौथ जोक्स 2019

364 दिन की गुलामी के बाद आखिरकार ईश्वर की
कृपा से वह दिन आ ही गया जिस दिन के पति को
पति परमेश्वर होने का अहसास होता हैं.
करवा चौथ की बधाई.
महिला पंडित के द्वारा दिया गया ज्ञान –
करवाचौथ व्रत में पत्नी को स्वयं के कर कमलो से फलाहार
बना कर श्रद्धापूर्वक अर्पित करने से अपार पुण्य
की प्राप्ति होती हैं.
अमेरिकी वैज्ञानिको के शोध से पता चला है कि –
यदि पत्नी करवाचौथ के साथ-साथ मौन व्रत रखे
तो पति 25 साल उम्र और बढ़ जायेगी.
Happy Karwa Chauth
Karwa Chauth Jokes in Hindi
चाँद भी कमाल का हैं –
कुछ दिन पहले दिखा तो लाखो बकरे हलाल हो गये…
और आज दिखेगा तो लाखो बकरे को एक साल की
जिन्दगी और मिल जायेगी.
Happy Karwa Chauth
करवाचौथ की वजह से जो पति
बहुत खुश हैं वो ये समझ ले –
करवा चौथ के दिन उनकी पूजा
“भाजपा के” चुनाव चिन्ह से भले हो,
लेकिन बाकी
364 दिन तो “कांग्रेस” और “आप”
के चुनाव चिन्ह से होनी हैं !!!
Happy Karwa Chauth
जो अमृत पिया वो देव कहलाया,
जो विष पिया वो महादेव कहलाया,
लेकिन जिसने विष पीकर भी,
अमृत पीने जैसा मुहँ बनाया वो ही “पति-परमेश्वर” कहलाया.
karva chauth special jokes in hindi
उन सभी पतियों को दुनियाहैंगोल की तरफ से बधाईयाँ –
करवाचौथ के दिन सारे पतियों का
वार्षिक जीवन बीमा रिन्यूअल (Annual Life Insurance Renewal) हो जाएगा.
Happy Karwa Chauth
इस करवाचौथ पर आशिक संगठन की मांग
अगर रक्षा बंधन पर लडकी किसी को भी भाई बना सकती है…
तो फिर करवाचौथ पर पति क्यो नही बनाती?
आशिक संगठन की मांग हमे इन्साफ चाहिये !!
महिलाओं ने सर्वसम्मति से फैसला लिया की
करवा चौथ पर. . .
गिफ्ट बड़ा हो तो आटा छन्नी ओर
छोटा हो तो चाय छन्नी से पती को देंखे.
Happy Karwa Chauth
करवा चौथ फनी जोक्स

बॉयफ्रेंड – अपनी जान से भी ज्यादा
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए चाँद तारे तोड़कर लाओगे
बॉयफ्रेंड – तो करवा चौथ तेरे बाप के टकले को देखकर मनाएंगे?
Happy Karwa Chauth
आदरणीय पति देव साहब
आपके लम्बी आयु की रिचार्ज की तिथि आ गयी है.
17 october 2019 को करवा चौथ हैं
अतः आपसे सादर आग्रह है की पत्नी को
मंहगी साड़ी और गहने
दे के अपनी आयु रिचार्ज करवा ले।
जनहित मे जारी
-धन्यवाद
Karva Chauth Funny Messages in Hindi
ब्रेकिंग न्यूज़ –
पूरे इंडिया में मोबाइल कम्पनी
को 2000 करोड़ रूपये का घाटा।।
करवा चौथ की मेहँदी लगी
होने के कारण सभी औरतों ने 4 घण्टे व्हाट्सएप्प का त्याग किया।
Happy Karwa Chauth
उन पुरुषों को भी
“करवा चौथ” की अग्रिम बधाई
.
.
.
जिन्होने महिलाओँ के नाम पर
फेक आई डी बनाई है।
.
सदा सुहागन रहो
. Happy Karwa Chauth
Karwa Chauth Ke Chutkule
एक बार लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे रूठ गया
लक्ष्मी जी ने पूछा तो बोला कि आपकी सब पूजा करते हैं
मगर मुझे कोई नहीं पूजता लक्ष्मी जी बोली कि
आज से हर साल मेरी पूजा से 11 दिंन पहले तुम्हारी पूजा होगी
उस दिन उल्लू पूजे जाया करेंगें
तब से लेकर आज तक “दीवाली” से ठीक
11 दिन पहले “करवाचौथ” मनाया जाता है!!
NASA को चाँद पर 10000 टन पानी मिला।
स्वाद भी बिलकुल भारतीय पानी जैसा ही है।
जाँच करने पर पता चला है कि यह तो वही पानी है,
जो भारतीय महिलाओं ने करवाचौथ पर चाँद को पिलाया था।
Happy Karwa Chauth
करवा चौथ पर विशेष ऑफर
करवा चौथ का व्रत रखने वाली
सभी महिलाओ को गोल-गप्पे बिलकुल मुफ्त !
शर्ते लागू:
ऑफर केवल चन्द्रमा के निकलने से पहले तक
करवा चौथ के चुटकुले

चाँद भी कमाल का है,
कुछ दिन पहले दिखा तो
लाखो बकरों की जान ले ली,
और आज दिखेगा तो
लाखों बकरों की उम्र बढ़ जायेगी।
Happy Karwa Chauth 2019
रात का मंजर कुछ ऐसा था ग़ालिब –
महिलायें आसमान में चाँद देख रही थी
और पुरूष अगल-बगल की छत पर.
हैप्पी करवा चौथ
करवा चौथ वाले दिन
कुछ माताएं अपनी-अपनी
बेटियों को जबरदस्ती
पानी पिला-पिला कर चेक करती है
कि कोई बॉयफ्रेंड तो नहीं है…
Karwa Chauth Funny Wishes in Hindi
करवा चौथ के दिन बाइक से गिरा
और एक खरोच तक नहीं आई…
समझ में नहीं आ रहा है मरे
लिए कौन करवा चौथ का व्रत रख रहा है…
मैं तो अभी कुंवारा हूँ…
हैप्पी करवा चौथ 2019
देखा जाए तो आज पाकिस्तान
को भी चीन के लिए करवा चौथ
का व्रत रखना चाहिए था…
मुझे लगता है कि मैं ज्यादा दिन नहीं जियूँगा,
क्योंकि करवा चौथ व्रत रखने वाली कोई
मिल ही नहीं रही है.
Karwa Chauth Joke in Hindi
पत्नी – मेरी ये समझ में नहीं आता कि
कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रहीं,
फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे हो?
पति – मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए !!!
पत्नी – मुझे बेवकूफ समझ रखा है क्या?
सच-सच बताओ वह कौन है जो तुम्हारे
लिए करवा चौथ का व्रत रखती है…
बॉयफ्रेंड – क्या तुम मेरे लिए करवा चौथ का व्रत रखोगी?
.
.
.
.
.
गर्लफ्रेंड – हाँ… But as a Friend…
शादी शुदा मर्द अपनी फोटो
अपनी DP पर जरूर लगाएं
हो सकता है कि कोई आपकी
पुरानी दोस्त आपके लिए
करवा चौथ का व्रत रख रही हो.
Karwa Chauth Jokes
कार चालते समय
सीट बेल्ट जरूर बांधें,
बाइक चलाते समय
हेलमेट जरूर लगाएं।
करवाचौथ के भरोसे न रहे
— जनहित में जारी —
करवाचौथ की रात
जो पति टाइम से घर पहुँचें
वे पूजे गए और…
जो पति देर से घर पहुँचे
से ढंग से पूजे गए.
हैप्पी करवा चौथ.
इसे भी पढ़े –