Angel Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp and Facebook – एंजेल लगती है जब कोई लड़की संवर कर निकलती है. ईश्वर ने सबसे ज्यादा खूबसूरती, जिम्मेदारी और जज्बातों को समझने की ताकत लड़कियों को ही दिया है. इसलिए हर लड़की अपने आप में एक Angle (परी) होती है.
एंजेल जीवन में खुशियाँ लाती है. इन्हें देखने से जिंदगी की हर चाहतें पूरी हो जाती हैं. हमारे जिन्दगी में, हमारे परिवार में विभिन्न रिश्तों के रूप में एंजेल है. माँ, बहन, पत्नी, बेटी आदि. यदि विचार खूबसूरत हो तो जिन्दगी खूबसूरत बन जाती है.
इस पोस्ट में बेहतरीन एंजेल शायरी, Angel Shayari, Cute Angel Shayari in Hindi, Little Angel Shayari, Angel Love Shayari in Hindi, My Angel Shayari in Hindi, Meri Angel Shayari, एंजेल शायरी हिंदी , Angel Shayari in Hindi for Whatsapp and Facebook.
Angel Shayari
देख पगलू
मेरे डैड की एंजेल हूँ मैं,
अकड़ तो होगी ही…
शादी के लिए चुनुंगी ऐसा घराना,
जहाँ सास कहे बेटी तुम सेल्फी लो
मैं बनाती हूँ सारा खाना.
एंजेल हूँ मेरा नखरा भी महँगा पड़ेगा,
इश्क़ किया है तो सहना भी पड़ेगा.
ना किसी पे मरती हूँ,
ना किसी से डरती हूँ,
जो भी करती हूँ
अपनी ख़ुशी के लिए करती हूँ.
एंजेल शायरी
ना किसी की रानी हूँ,
ना किसी की शहजादी हूँ,
जो मुझसे ले पंगा
उसके लिए मैं बर्बादी हूँ.
Angel हर किसी से मोहब्बत नही कर पाती है,
पर जिससे करती है उसकी जिन्दगी सँवर जाती है.
पूरी दुनिया देखकर मुझे जलेगी,
जब ये एंजेल अपने प्रिंस के साथ चलेगी.
बॉयफ्रेंड मेरा ऐसा हो,
सुपरहीरो जैसा हो,
लम्बी उसकी हाइट हो,
गुस्से में थोड़ा लाइट हो,
जब उससे मेरी फाइट हो,
तो वो कहे – मेरी जान तुम ही राईट हो.
Angel Shayari in Hindi
जो मुझे समझ नहीं सकता है,
उसे हक है कि वो गलत ही समझे.
अगर मैं किसी को अच्छी नहीं लगती,
तो कोई बात नहीं, हर किसी की चॉइस अच्छी नहीं होती.
पत्थर से पत्थर टकराओगे तो आग लगेगी,
और हमसे जो टकराएगा उसे 100% वाट लगेगी.
जो मुश्किल से मिले वो है ख़ुशी,
जो किसी किसी को मिला वो है प्यार,
जो सब को मिला वो है गम
और जो नसीब वालों को मिले वो है हम.
Angel Status
उसको उड़ना पसंद था,
मैंने गोली से उड़ा दिया.
मुड़ मुड़ के ना देख पगले,
ठोकर खा के गिर जाएगा,
हमारा हुस्न ही कुछ ऐसा है
हार्ट अटैक से मर जाएगा.
मैं चीज ओरिजिनल तू जाली नोट है,
तेरी DP से ज्यादा मेरी जूती हॉट है.
Angel Status in Hindi
आजकल के जमाने में शरीफ़,
सच्चे और प्यारे दोस्त मिलना मुश्किल है,
मैं खुद हैरान हूँ कि आप ने
मुझे कैसे ढूँढ लिया.
अजीब सी आदत और ग़जब की फ़ितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफ़रत दोनों बड़े ही शिद्दत से करती हूँ.
समझ में आई तो अच्छा है,
वरना तू अभी बच्चा है.
Cute Angel Shayari in Hindi
एटीटयूड बोलो या कुछ भी…
लड़कियाँ किसी को नजरअंदाज
करना शुरू करें तो बेचारे की
जान ही निकल जाती है.
मेरी बातें फूल हो जैसे,
बाकी सब की बातें फिजूल हो जैसे.
मत पूछो कि मैं कैसी हूँ,
ज़िन्दगी भर याद करोगे मैं वैसी हूँ.
एंजेल स्टेटस हिंदी
तारों का चमकता गहना हो,
फूलों सी महकती वादी हो,
अल्लाह उस घर पे रहम करे
जिस घर में तुम्हारी शादी हो.
उसने पूछा आपकी तारीफ़,
मैंने भी कह दिया जितनी भी करो उतनी कम.
दुनिया के सारे दुःख एक तरफ
और एग्जाम में सबसे आगे बैठने
का दुःख एक तरफ…
मेरे सामने आ गयी वो कुछ ऐसे,
आसमान से परी उतर आई हो जैसे,
उसे देखकर होश खोना तो लाजमी था
मैं ख़ुद को संभालता तो संभालता कैसे.
Little Angel Shayari
सखियों हमेशा याद रखना,
अच्छी गर्लफ्रेंड बनना जरूरी नहीं है,
पर एक अच्छी बेटी बनना बहुत ही जरूरी है.
किसी के पास Ego,
किसी के पास Attitude,
मेरे पास एक Dil है
वो भी बहुत Cute.
जी चाहता है कि कुछ लोग इतने दूर चले जाएँ,
कि उन्हें Google भी ढूँढ न पाएँ.
व्हाट्सऐप स्टेटस लगाना
तो एक बहाना है,
हमारा असली मकसद
आप लोगो के चेहरे पर स्माइल लाना है.
Angel Love Shayari in Hindi
इश्क़ का पता नहीं,
पर जो तुम से है
वो किसी और से नहीं.
कितनी मासूम ख्वाहिश है,
उस दीवानी लड़की की,
चाहती है मोहब्बत भी करे
और खुश भी रहे.
हम पसंद तो बहुत है सबको पर,
जब उनको हमारी जरूरत होती है.
करने दो जो बकवास करते हैं,
खाली बर्तन ही हमेशा आवाज करते है.
My Angel Shayari in Hindi
रूह से रूह का रिश्ता बना लेते है,
चलो इतनी गहराई से दिल लगा लेते हैं.
तेरा नाम था आज किसी,
अजनबी की जुबां पर
बात तो जरा सी थी
पर दिल बुरा मान गया.
मैं हरदम एक ही दुआ करती हूँ,
कोई ना चुराएँ उसकी ख़ुशी
जिसकी मैं फिकर करती हूँ.
लोग आज कल मेरी ख़ुशी का राज पूंछते है,
इजाज़त हो तो तुम्हारा नाम बता दूँ…
एंजेल शायरी हिंदी
जरूरतें जरूरी है ज़िन्दगी के लिए,
मगर तुझसे ज्यादा ज़रूरी तो जिन्दगी भी नहीं.
मोहब्बत की सही पहचान इज्जत है,
जो आपकी इज्जत नही कर सकता
वो कभी आपसे मोहब्बत नहीं कर सकता .
नही है कोई रंग तुझ जैसा,
और ना ही कोई रंगा उस रंग में मुझ जैसा.
स्वर्ग से आई मैं परी हूँ,
इश्क़ में सोने से खरी हूँ.
ख़ामोशी बहुत कुछ कहती है,
कान लगाकर नही, दिल लगाकर सुनो.
‘फायदा’
बहुत गिरी हुई चीज है,
लोग उठाते ही रहते हैं.
जिंदगी भर प्यार मेरा कम न होगा,
मांग लो जान भी तो गम न होगा.
इसे भी पढ़े –