किंग शायरी स्टेटस कोट्स | King Shayari Status Quotes

King Shayari Status Quotes Images in Hindi – दोस्तों इस पोस्ट में बेहतरीन King Shayari in Hindi दिए हुए हैं. भारत के विभिन्न हिस्सों में आज भी राजा-महाराजा के वंशज रहते हैं. इनका रहन-सहन बड़ा ही रॉयल होता है. आपकी सोच आपके फैमिली स्टेटस को दर्शाता हैं.

अब राजा और बादशाह सिर्फ़ नाम के रह गए हैं. क्योंकि भारत एक लोकतान्त्रिक देश हैं. यहां का हर व्यक्ति राजा और बादशाह हैं. आपकी सोच ही आपको रॉयल और किंग बनाता हैं. अपनी सोच और स्टेटस को रॉयल बनाये और इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

इस आर्टिकल में पढ़िए – King Shayari, King Shayari Attitude, King Shayari Status, Lion King Shayari, King Shayari Photo, Facebook Shayari king, King Status in Hindi,One Line King Status for Whatsapp in Hindi , किंग शायरी हिंदी, दम पर शायरी, किंग शायरी, किंग स्टेटस, किंग स्टेटस हिंदी, किंग स्टेटस इन हिंदी, बादशाह स्टेटस हिंदी, King Shayari in Hindi.

King Shayari

जो बड़ी अकड़ में रहते है,
वो हमारी पकड़ में रहते हैं.


ऐसा कभी सोचा न था कि ये अंजाम होगा,
एक वक्त का बादशाह आज गुलाम होगा.


अपनी तकदीर ख़ुद ही लिखनी होगी,
ये कोई चिठ्ठी नहीं… जो दूसरो से लिखवा लोगे.


बगावत के लिए इजाजत की जरूरत नहीं,
रोक सके शेर को उतनी तुम कुत्तो में ताकत नहीं.


फौलाद का जिगर रखते है,
मुश्किलों की फिकर नहीं करते है.


नवाब की तरह जिंदगी जीता हूँ,
सुबह शाम गम हँसकर पीता हूँ.


हर वक़्त हर जगह हैं चर्चे मेरे नाम के,
उससे क्या कहूं जो नही समझते किसी काम के।


जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता.


जहाँ हम न हो लोग याद करते हैं,
पहुँचने वाले हो तो लोग इंतजार करते हैं.


किंग शायरी

महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो जमीं,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।


हर कहानी का एक किंग होता हैं,
और हर किंग की एक कहानी होती हैं.


जलने लगा हैं जमाना सारा,
क्योंकि चलने लगा हैं नाम हमारा।


King Shayari Attitude

King Shayari | King Shayari in Hindi | King Status in Hindi

औकात नहीं हैं, आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की।


शौक अगर नवाबी है,
तो इसमें क्या खराबी है.


कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकड़ों पर बिके हुए लोग ,
करते है बरगद की बातें
ये गमले में उगे गए लोग.


मैं सबको यूँ जलाने आया हूँ,
तू सिर्फ मेरी हैं ये बताने आया हूँ।


रॉयल जिंदगी जीते हैं,
हम भारत के देशी चीते हैं.


King Shayari Status

अच्छे-अच्छे झुक जाते है वक्त के आगे,
हम रॉयल लोग नहीं झुकते किसी के आगे.


हमसे कायदे में रहोंगे
तो फायदे में रहोगे।


कुछ इस तरह बुनूँगा अपनी तकदीर के धागे
कि अच्छे अच्छे को झुकना पड़ेगा मेरे आगे।


ये बात हमेशा याद रखना,
जो तुम्हे याद करें, उसे याद रखना.


जन्मकुंडली में शनि
दिमाग में मनी
और हमसे दुश्मनी
तीनों ही हानिकारक है.


तारे भी चमकते हैं, बादल भी बरसते हैं,
तू क्या.?? हमारे दुश्मन भी पैर पकड़ने को तरसते हैं।


वक़्त-वक़्त की बात है,
वरना तेरी क्या औकात है.


Lion King Shayari

King Shayari | King Shayari in Hindi | King Status in Hindi

रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,
ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे।


हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं.


अगर तेरे पास cuteness वाली smile हैं,
तो हमारे पास King वाली style हैं।


खाने में नमक स्वाद के अनुसार,
अकड़ औकात के अनुसार ही अच्छा लगता हैं.


वक्त अच्छा हो तो सिर पर ताज होता हैं,
वरना यहाँ-वहाँ सिर्फ़ खुजली-खाज होता हैं.


King Status in Hindi

अकेला चलने वाला शेर होता है,
पर सबको साथ में लेकर चलने वाला दिलेर होता है.


जो दिल को भाते है,
हम उन्हीं से हाथ मिलाते है.


मेरे रॉयल अंदाज को तू समझता नहीं,
कोशिश तो बहुत करता है पर मुझ सा दिखता नहीं।


खेलने का बहुत शौक है,
पर किसी के दिल से नहीं खेलता हूँ.


जो जज्बात को समझे उनमें कुछ तो बात होती हैं,
रॉयल जिंदगी जीने वालो की कुछ तो औकात होती है.


किंग शायरी हिंदी

King Shayari | King Status in Hindi | King Shayari in Hindi

किसी के पीछे चलूँ ये मेरी आदत नहीं,
तू मेरे साथ चले ये तेरी औकात नहीं।


कोई तुम्हें शेर कहे तो उसे रोको,
तुम इंसान हो कोई जानवर नहीं।


शेर अपना शिकार करते है,
हम अपनी ऐटिटूड से वार करते है.


अपने वजूद पे इतना तो यकीन है हमें,
वो दूर हो सकता है पर हमें भूल नहीं सकता।


बात उन्हीं की होती हैं,
जिनमें कुछ बात होती हैं.


King Shayari Photo

हम बात से जात और
हरकतों से औकात नाप लेते हैं.


किसी को ऐटिटूड दिखाना
मेरी फितरत नहीं है,
और कोई मुझे ऐटिटूड दिखाए
इतनी किसी में हिम्मत नहीं है.


हम नहीं बदलेंगे वक्त के रफ्तार के साथ,
हमेशा आप से मिलेंगे पुराने अंदाज के साथ.


Facebook Shayari King

जिदगी अपने हिसाब से जीना चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं.


अब फर्क नहीं पड़ता,
आओ तो वेलकम
जाओ तो भीड़ कम.


अजीब सी आदत और
गजब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो कि नफ़रत हो
बहुत शिद्द्त से करता हूँ.


सिर्फ़ जंगल छोड़ा है याद रखना,
शेर तो हम आज भी है.


King Status for FB in Hindi

ना मैं राजा हूँ, ना मेरी कोई कहानी है,
फिर भी किस्मत देख पूरी दुनिया मेरी दीवानी है.


जहां Matter बड़े होते हैं,
वहीं हम खड़े होते हैं.


किरदार मेरा भी शाम ए अवध सा गुलाबी हो जाए,
गर तुम आ जाओ तो इश्क मेरा नवाबी हो जाए.


रियासत चाहे किसी की भी हो लेकिन,
बादशाही करना तो लोग आज भी हमसे ही सीखते हैं.


One Line King Status for Whatsapp in Hindi

दुश्मनों को बड़ी अदब से सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते सिर्फ नजरों से गिरा देते हैं.


बादशाह तो वक़्त होता हैं,
इंसान तो यूँ ही गुरुर करता हैं।


मैं कोई सवाल नहीं,
फिर भी लोग कहते है तेरा जवाब नहीं।


मैं कभी किसी से होता नहीं हूँ नाराज़,
बस सिर्फ उसे कर देता हूँ नजर अंदाज।


सिर झुकाता हूँ सिर्फ भगवान के सामने,
हर कोई सिर झुकाता है मेरे पहचान के सामने.


औकात की बात मत करना,
हमारे औकात के चर्चे पूरे शहर में हैं.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles