Couple Shayari Status in Hindi | कपल शायरी स्टेटस

Couple Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp and Facebook – हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में बेहतरीन कपल शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े.

Couple का हिंदी में अर्थ होता है युगल या जोड़े. जब पुरूष स्त्री एक दुसरे से प्रेम करते हैं और विवाह रुपी बंधन में बंध जाते हैं तो उन्हें कपल ( Couple ) कहा जाता हैं. ऐसा माना जाता हैं कि जोड़ियाँ स्वर्ग में बनती हैं. पर कुछ अंधविश्वास से ग्रसित लोग उन्हें तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

लड़का और लड़की दोनों के लिए एक सच्चा हमसफ़र ढूढ़ना बड़ा ही मुश्किल होता हैं. क्योंकि हर इंसान में दस-बीस इंसान रहते हैं. जो समय के अनुसार नजर आते हैं. फिर भी बहुत से लोगों को उनका मन चाहा जोड़ा मिल ही जाता हैं और वो एक खूबसूरत Couple के रूप में जाने जाते हैं.

इस पोस्ट में बेहतरीन कपल शायरी, कपल स्टेटस, कपल शायरी हिंदी, Couple Shayari, Couple Shayari Hindi, Couple Shayari in Hindi, Couple Status, Couple Status in Hindi, Couple Status Hindi आदि दिए हुए हैं.

Couple Shayari

तुम पूछ लेना सुबह या शाम से,
यह दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से.


ना कम होगा, ना खत्म होगा,
ये प्यार है जनाब हर पल होगा.


प्यार इतना हो गया है तुमसे कि जीने के लिए
“साँसों” की नहीं “तुम्हारी” जरूरत है.


कपल शायरी

मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है,
उस धड़कन की कसम तू जान मेरी है.


काश !!! वो पल वहीं थम जाएँ,
जब वो मेरे सीने से लग जाएँ.


दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता.


Couple Status

एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया,
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया.


Couple Status | Couple Shayari | Couple Status in Hindi | Couple Shayari in Hindi

सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है,
कि उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नहीं होती है.


सब ने कहा मेरी आँखें बड़ी कमाल है,
मैंने कहा इसमें बसने वाली भी बेमिसाल है.


मेरे हाथों में तेरा हाथ हो,
जवानी से बुढ़ापे तक तेरा साथ हो.


Best Couple Shayari in Hindi

तू क्या जाने क्या क्या करता था मैं तेरे लिए
रात दो बजे उठ जाता था सुबह नौ बजे मिलने के लिए.


अपनी मोहब्बत की खुशबू से नूर कर दे,
जुदा ना हो सकू इतना मगरूर कर दे,
मेरे दिल में बस जाएँ वफ़ा तेरी
किसी और को ना देखू इतना मजबूर कर दे.


करना क्या है? बस तुझे चाहना है,
तू मिले तब भी, तू ना मिला तब भी.


मैं, तुम और वक़्त तीनों एक जगह हो,
इतनी गुंजाइश शायद अब मुमकिन ना हो.


तू हमसफ़र है,
फिर क्या फिकर है.


Married Couple Shayari

गुस्सा कितना भी हो,
मेरा प्यार तुम ही हो.


तेरे मेहँदी वाले हाथों पर मेरा नाम लिखा हो,
जरा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा हो.


Couple Shayari | Couple Status | Couple Shayari in Hindi | Couple Status in Hindi

तेरे मिलने से
कुछ ऐसी बात हो गई,
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब
जिन्दगी से मुलाकत हो गई.


कैसे कहूँ की
इस दिल के लिए कितने ख़ास हो तुम
फ़ासले कदमो के है
पर हर वक़्त दिल के पास हो तुम.


Nice Couple Shayari in Hindi

मैं कैसे कहूँ की उसका साथ कैसा है,
वो इक सख्स तो पूरी कायनात जैसा है.


दिन में सबसे ज्यादा ख़ुशी तब होती है,
जब तुमसे मेरी बात होती थी.


वो मजा नही दुनिया के किसी कोने में,
जो मजा आता है अपनी जान की गोद में सोने में.


पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज उसी का रहता हैं.


वो मेरी रूह की चादर में
आकर छुप गया ऐसे
कि रूह निकले तो वो निकले
जो वो निकले तो रूह निकले.


Married Couple Shayari in Hindi

जब किसी को मन का मीत मिल जाता है,
तब जीवन में एक बड़ा जीत मिल जाता है.


तुमसे मिलकर मुझे लगा खुद से मिल गया हूँ,
बगीचे के गुलाब की तरह ख़ुशी से खिल गया हूँ.


Sweet Couple Shayari

तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझसे बताना और भी मुश्किल हैं.


दिल में रहो या जिगर में रहो,
बस उम्र भर के लिए मेरी नजर में रहो.


इस पागल दीवाने का प्यार हो तुम,
इस दिल का इकलौता हक़दार हो तुम.


एक लड़का इस तरह मेरे
दिल में उतर गया
जैसे वो जानता था
मेरे दिल के रास्ते.


Love Couple Shayari in Hindi

दिल के समन्दर में एक गहराई है,
उस गहराई से तुम्हारी याद आई है,
जिस दिन हम भूल जाए आपको
समझ लेना हमारी मौत आई है.


आँखों में सिर्फ़ सपने बसते हैं,
हमने तुम्हें दिल में बसा रखा है,
जहाँ सिर्फ अपने बसते हैं.


Perfect Couple Shayari in Hindi

Perfect Couple की यही एक निशानी,
उन दोनों का प्यार होता है बड़ा रूहानी।


उनकी यादों को प्यार करते हैं,
लाखों जन्म उन पर निसार करते हैं,
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे,
हम आज भी उनका इन्तजार करते हैं.


बेताब सा रहते है तेरी याद में अक्सर,
रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना बना के
हम टूट के रोते है तेरी याद में अक्सर.


Couple Status in Hindi

दिन गुजरता है तेरी बात करके,
रात गुजरती है तुझे याद करके.


छुप छुप कर देखती है तेरी तस्वीर को,
कुछ हो गया है रांझे तेरी इस हीर को.


तेरी आँखे भी कमाल करती हैं,
मुझसे पर्सनल सवाल करती हैं.


Love Couple Shayari | Couple Status | Couple Shayari

तेरी आँखों में अपने लिए प्यार देखूँ,
बस यहीं ख्वाब मैं बार बार देखूँ.


Couple Shayari Status

तू ही दिन है मेरा,
तू ही मेरी रात है,
नहीं चाहिए मुझे जमाना
अगर तू मेरे साथ है.


तेरी यादें, तेरी बातें
बस तेरे ही फ़साने है,
हा क़ुबूल है की हम
तेरे दीवाने है.


तेरी कमी भी है,
तेरा साथ भी है,
तू दूर भी है
तू पास भी है.


मेरे दिल की ये दुआ है,
कभी दूर तू ना जाएँ,
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी ना आयें.


Couple Quotes in Hindi

मुझे सिर्फ दो चीजों से डर लगता है,
एक तेरे रोने से, और दूसरा तुझे खोने से.


वक़्त कितना भी बदल जाएँ,
मेरी मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी.


Couple Shayari for Friend

ये जिंदगी तेरे साथ हो,
ये आरजू दिन रात हो,
मैं तेरे संग संग चलूँ
तू हर सफ़र में मेरे साथ हो.


मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,
अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,
जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया.


कपल स्टेटस

इश्क में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी.


लिपट कर तेरी जुल्फों में बादलों में खो जाना,
फिर से तेरी आँखों में डूब कर पार हो जाना.


Couple Sad Shayari

आप से मिलकर मैं पूरी दुनिया भूल गया,
मेरे इश्क़ में क्या कमी रही जो आप हमें भूल गयी.


हम आपको याद नहीं करते हैं,
क्योंकि कभी हम आपको भूले ही नहीं.


बर्बाद हो गये है तेरे इश्क़ में इस कदर,
मिलता नहीं सुकून बदलता हूँ घड़ी-घड़ी शहर.


Romantic Couple Shayari

Romantic Couple Shayari
Romantic Couple Shayari | रोमांटिक कपल शायरी

कतरा कतरा मैं बहकता हूँ,
तिनका-तिनका मैं बिखरता हूँ,
रोम-रोम तू महकता है
जर्रा-जर्रा मैं तुझमें पिघलता हूँ.


ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं,
तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं,
किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको
सिर्फ़ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं.


मोहब्बत की देवी कहूँ,
या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम
तो तुमको जिन्दगी कह दूँ.


Couple Shayari Hindi

ख्यालों में तेरा आना,
तेरी यादों में खो जाना,
बड़ा महँगा पड़ा मुझको
इश्क़ में तेरा हो जाना.


शौहरत का शौक नहीं कहाँ,
मैं बस बदनाम होना चाहता हूँ,
तेरा आशिक हूँ बस तेरे
प्यार में नीलाम होना चाहता हूँ.


Couple Shayari 2 Line

Couple Shayari 2 Line
Couple Shayari 2 Line | कपल शायरी 2 लाइन | जोड़ा शायरी

सिर्फ तू ही तू मुझमें समाई है,
हर सांस में तेरी खुश्बू आई है.


कपल वही जो एक दुसरे के बिना रह ना सके,
अगर चोट एक को लगे तो दर्द दूसरा सह ना सके.


Sad Couple Shayari in Hindi

पूरी उम्र लग जाती है किसी का होने में,
और एक ही लम्हा काफी है किसी को खोने में.


लबों पर शिकायत, दिल में राज लिए बैठी हैं,
मेरी महबूबा, आज मुझसे नाराज हुए बैठी है.


Best Couple Shayari in Hindi for Whatsapp and Facebook, Nice Couple Shayari in Hindi, Sweet Couple Shayari, Married Couple Shayari, Love Couple Shayari in Hindi, Love Couple Shayari in English, Couple Shayari Status, Couple Quotes in Hindi.

आशा करता हूँ कि आपको Couple Shayari Status Quotes जरूर पसंद आया होगा. आप अपने विचारों को हमसे जरूर साझा करें. धन्यावाद.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles