Small Industry Day Shayari Status Quotes in Hindi | लघु उद्योग दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

International Small Industry Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में अंतराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

पूरे विश्व में प्रतिवर्ष 30 अगस्त को अंतराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योगों को बढ़ावा देना और रोजगार उत्पन्न करना होता है. विकासशील देशों के आर्थिक विकास में Small Industry का महत्वपूर्ण योगदान होता है और इसे रीढ़ की हड्डी भी कहा जाता है.

भारत जैसे विकासशील देश के लिए लघु उद्योगों ( Small Scale Industries ) का विकास अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि ये बहुत बड़े पैमाने पर रोजगार उत्पन्न करते है. भारत में बेरोजगारी और अर्ध-बेरोजगारी अपने चरम पर है. लघु उद्योग के विकास में जो भी चुनौती है, उस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. ऐसे प्रोग्राम चलाने चाहिए, लघु उद्योग करने वाले लोग खुद को प्रशिक्षित कर स्किल्ड बनाये और अपने बिज़नस ( Business ) में टेक्नोलॉजी ( Technology ) का प्रयोग करें.

Small Industry Day Shayari in Hindi

Small Industry Day Shayari in Hindi
Small Industry Day Shayari in Hindi | Happy International Small Industry Day

इस समय टेक्नोलॉजी की भरमार है,
पुराने तारीके से छोटा व्यापार करना बेकार है.


अगर आपको अपने लघु उद्योग को बढ़ाना है,
तो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना है.


Small Industry Shayari in Hindi

लघु उद्योग को वही इंसान बड़ा बनाता है,
जिसका सपना उसे हर वक़्त जगाता है.


शहर की नौकरी छोड़, लघु उद्योग में किस्मत आजमायें,
अन्तराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.


Small Industry Day Status in Hindi

Small Industry Day Status in Hindi
Small Industry Day Status in Hindi | Happy International Small Industry Day

आपके बच्चे ना झेले बेरोजगारी की मार,
आने वाली पाढ़ी के लिए करो लघु उद्योग तैयार.


लघु उद्योग हो या छोटा बिज़नस,
लेकिन सोच हमेशा बड़ी होनी चाहिए.


Small Industry Day Quotes in Hindi

बेरोजगारी जैसी समस्याओं से निपटने के लिए
लघु उद्योग एक बरदान साबित हो सकता है. अगर
सरकार और हम-आप मिलकर सही दिशा में
प्रयास करें.


भारत में ज्यादातर लघु उद्योग अशिक्षित लोगो
के द्वारा किया जाता है. जिसकी वजह से यह ज्यादा
रोजगार उत्पन्न करने में और अच्छी प्रॉफिट कमाने
में असफल रहता है.


लघु उद्योग शायरी

कोई छोटा उद्योग या छोटा बिज़नस लोन लेकर मत शुरू करें. क्योंकि यह मेरा पर्सनल अनुभव है कि लोन लेने पर दिमागी परेशानी बढ़ जाती है. मानसिक दबाव के कारण थकान लगती है और मन काम में नही लगता है. इसलिए पहले नौकरी करें, इससे आपको अनुभव प्राप्त होता और धन भी एकत्रित हो जाएगा. फिर आप लघु उद्योग शुरू करें.

लघु उद्योग का बहुत बड़ा बाजार है,
इसे हुनरमंद लोगो का इंतजार है.
हैप्पी अंतराष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस


बेरोजगारी की एक ही दवा,
लघु उद्योग की चले हवा.


International Small Industry Day Shayari in Hindi

तकनीकी ज्ञान और अपने हुनर को बेहतर बना कर देखो,
एक बार लघु उद्योग में अपना किस्मत आजमा कर देखो.
Happy International Small Industry Day


बेकार का दिमागी टेंशन मत रखना,
कभी लोन लेकर लघु उद्योग मत करना.
हैप्पी इंटरनेशनल स्माल इंडस्ट्री डे


पुराने तरीके से कार्य करने में खर्च और समय ज्यादा लगता है. जिसकी वजह से प्रोडक्ट ( Product ) या सर्विस ( Service ) को महँगा करना पड़ता है. और बड़े उद्योग टेक्नोलॉजी का स्तेमाल करके अपना खर्च और समय बचा लेते है और अपने प्रोडक्ट और सर्विस को सस्ता कर देते है. इस तरह छोटे उद्योग बाजार में प्रतिस्पर्धा ( Competition ) नही कर पाते है. और कुछ दिन चलने के बाद दम तोड़ देते है.

भारत के युवा अब लघु उद्योग को ज्यादा महत्व देते है. आज का हर युवा कम उम्र में अपना एक बिज़नस खड़ा करना चाहता है. नाम कमाना चाहता है. इसके लिए तकनीकी शिक्षा ले रहे है. और अपने हुनर के दम पर कुछ करने की सोच रहे है.

आशा करता हूँ यह लेख Small Industry Day Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles