Facts About 26 January Republic Day in Hindi | 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के बारें में रोचक तथ्य

Interesting and Amazing Facts About 26 January Republic Day in Hindi – इस आर्टिकल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर मजेदार और अनोखी जानकारियाँ दी गई है. पढ़ाई करने वाले छात्र इसे जरूर पढ़े. इसे उनका जनरल नॉलेज बढ़ेगा.

गणतंत्र दिवस के दिन की शुरूआत देशभक्ति गीतों को सुनने या गुनगुने से होती है. इस दिन ज्यादातर लोग विभिन्न छोटे-बड़े गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेते है. जो लोग घर पर रहते है वे टीवी पर दिल्ली में आयोजित गणतंत्र उत्सव का आनन्द लेते है. जिसमें भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री भाषण देते है. जल, थल और वायु सेना अपने शौर्य और कलाबाजी का प्रदर्शन करती है. विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम होते है.

गणतंत्र दिवस पर लोग लड्डू खाना और खिलाना पसंद करते है. युवा देश भक्ति वाली फ़िल्में देखते है. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को Republic Day की शुभकामनाएं भेजते है. 26 जनवरी के बारें में रोचक तथ्य जानने के लिए इसे पढ़े.

Facts About 26 January Republic Day in Hindi

  • 26 जनवरी, 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ. इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते है.
  • गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति राजपथ पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते है और प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति पर पुष्प माला चढ़ाकर देश की आजादी में बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते है.
  • गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने भारत का राष्ट्रगान “जन गण मन अधिनायक जय हे भारत” पहले बंगाली में लिखा था, जिसका बाद में हिंदी ट्रांसलेशन हुआ.
  • गणतंत्र दिवस ही वह मौका होता है, जब भारत रत्न, परमवीर चक्र, अशोक चक्र और कीर्ति चक्र जैसे पुरस्कार दिए जाते है.

Interesting Facts About 26 January in Hindi

  • शहीद सैनिकों की स्मृति में दो मिनट मौन रखा जाता है.
  • गणतंत्र दिवस की पहली परेड मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित हुई थी, जिसे 15 हजार लोगो ने देखा था.
  • 26 जनवरी 1965 को “हिंदी” को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिया गया था.
  • 1955 में पहली बार हुई राजपथ परेड में पाकिस्तान के पहले “गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद” चीफ गेस्ट थे.

Interesting Facts About Republic Day in Hindi

  • गणतंत्र दिवस पर जब राष्ट्रपति झंडा फहराते है, उन्हें “21 तोपों की सलामी” दी जाती है.
  • भारत के राष्ट्रीय ध्वज को पिंगली वेंकैया ने डिजाइन किया था.
  • प्रतिवर्ष 26 जनवरी को किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाता है. पहले “गणतंत्र दिवस” के मुख्य अतिथि “इंडोनेशिया के राष्ट्रपति – सुकर्णो” थे.
  • रिपब्लिक डे की परेड खत्म होने पर “Abide With Me” नामक क्रिस्चियन सांग बजाया जाता है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles