26 जनवरी शायरी स्टेटस | 26 January Shayari Status Quotes in Hindi

26 January ( Republic Day ) Shayari Status Quotes Wishes Message Images in Hindi – इस आर्टिकल में 26 जनवरी शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेजेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

भारत में मुख्य रूप से तीन राष्ट्रीय पर्व गाँधी जयंती, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस है. गणतंत्र दिवस प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन से भारत पूर्ण रूप से आजाद हो गया था. 26 नवम्बर, 1949 ई. को भारतीय संविधान को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतान्त्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया.

26 जनवरी गणतंत्र दिवस का समारोह पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. स्कूलों में बच्चे इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते है. देश भक्ति गीत गाते है. भाषण देते है या कोई आजादी के लड़ाई से सम्बन्धी नाटक खेलते है. भारत की राजधानी नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. राजधानी में इस दिन को विशेष रूप से मनाया जाता है. भारत के वीर जवानों द्वारा परेड और विभिन्न प्रकार के करतब दिखाये जाते है.

भारत के विभिन्न हिस्सों से स्कूलों के बच्चे भी आते है. परेड आरम्भ करते हुए प्रधानमन्त्री “अमर जवान ज्योति ( सैनिकों के लिए एक स्मारक )” पर फूल की माला चढ़ाते है. शहीद सैनिकों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा जाता है. इसका प्रसारण टेलीविजन पर किया जाता है. जिसे देखकर मन बड़ा ही हर्षित हो जाता है. विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होती है. लोक गीत, नृत्य या कोई अन्य करतब जो उस राज्य का विशेष होता है. उसे सबके सामने प्रस्तुत किया जाता है.

इस पोस्ट में 26 January Shayari in Hindi, 26 January Status in Hindi, 26 January Quotes in Hindi, गणतंत्र दिवस शायरी, 26 जनवरी शायरी, 26 जनवरी स्टेटस, 26 जनवरी कोट्स, गणतंत्र दिवस स्टेटस, Republic Day Shayari in Hindi, Republic Day Status in Hindi, Republic Day Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.

26 January Shayari in Hindi

26 January Shayari in Hindi
26 January Shayari in Hindi | 26 January Shayari Images | Happy Republic Day 2022

मेरा तन, मन और धन इस देश के काम आयें,
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.


26 January Shayari
26 January Shayari | Happy Republic Day | गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नफ़रत बुरी है न पालो इसे
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा… न मेरा… न इसका… न उसका
वे सबका वतन है सम्भालों इसे.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जब गिरे धरा पर,कर्तव्य निभाकर
भारत के खातिर सब लहू बहाकर
जब अमर तिरंगा ओढ़े लौटे अपने घर
द्वार-द्वार गूँजा भारत माता की जय का स्वर.
Happy Republic Day 2021


सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलिस्ताँ हमारा.


संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुसलमान और हिन्दुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले.


Republic Day Shayari in Hindi

Republic Day Shayari in Hindi
Republic Day Shayari in Hindi | Republic Day Shayari Images | गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

कितनों ने फांसी का फंदा चूमा और जान गवाई है,
आजादी की हमने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है.
हैप्पी रिपब्लिक डे


इक बूँद लहू की जिन्दा है जब तक रग-रग में,
दुश्मन भारत का जिन्दा नही बचेगा जग में.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


गणतंत्र दिवस के पर्व पर
नमन है आजादी के वीरों को,
प्राणों की आहुति देकर
तोड़ा गुलामी की जंजीरों को.


आपके जज्बातों पर कोई सवाल न उठायें,
हिन्दुस्तान से इस कदर प्यार करके दिखाये.


अनेकों शहादत के बाद आजाद हुए है हम,
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम.


26 January Status in Hindi

26 January Status in Hindi
26 January Status in Hindi | 26 January Status Images

जाति-धर्म के भेदभाव को भुलायें,
आओ मिलकर गणतंत्र दिवस मनायें.


हर धर्म इस देश की जान है,
हर धर्म देश भक्ति की पहचान है.


मुझे भारतीय होने पर अभिमान है,
भारत माँ की चरणों में शत-शत प्रणाम है.


माना दिल भारत को 15 अगस्त को मिली,
मगर धड़कने तो 26 जनवरी को ही मिली.


26 January Quotes in Hindi

26 January Quotes in Hindi
26 January Quotes in Hindi | 26 January Quotes Image

हिन्दू तू, मुसलमान तू
सिख तू, इसाई भी तू
आरती तू, अजान तू
ऐ वतन मेरे
जिस्म मैं, मेरी जान तू.


तिरंगे को पूरी देश भक्ति
के साथ फहराना मगर,
यह बात ध्यान रहे
कि यह सड़कों पर न फेका जायें,
किसी के पैरों के नीचे न आयें.


26 जनवरी शायरी

भारत की शान हमेशा बढ़ाऊंगा,
भगवान के मूरत जैसे दिल में बसाऊंगा,
अगर मिला मौका देश के काम आने का
तो बिना डरे हर मुसीबत से लड़ जाऊँगा.


भारतीय होने पर करिये गर्व,
मिलकर मनाओ लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ
हर घर के ऊपर तिरंगा लहराओ.


मेरे लहूँ के हर बूँद पर हिन्दुस्तान लिख देना,
और जब मैं शहीद हो जाऊं तो तिरंगे का कफन देना,
यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना.


26 जनवरी स्टेटस

कभी कम नही होने देंगे भारत की शान को,
कभी नहीं भूलेंगे देश के वीरों के बलिदान को.


इस देश का जर्रा-जर्रा चन्दन है,
भारत माँ की चरणों में बंदन है.


इस दुनिया में जहाँ रहूँगा,
ऐ वतन मैं तेरा रहूँगा.


26 January Shayari

तिरंगे का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य होता है. बहुत से लोग झंडे को सड़कों पर फेंक देते है. ऐसे लोगो से विनम्र अनुरोध है कि तिरंगे को सड़कों पर न फेके. किसी के पैर के नीचे आ सकते है. तिरंगे और राष्ट्रगान का हमेशा सम्मान करें. जब राष्ट्रगान हो तब सावधान मुद्रा में खड़े हो जाना चाहिए.

देश भक्तों से ही देश की शान है,
देश भक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है दोस्तों
जिस देश का नाम हिन्दुस्तान है.


लहराएगा तिरंगा अब आसमान पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आख हमारे हिन्दुस्तान पर.


26 January Status

इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
खुशियाँ मनाओ फिर गणतंत्र दिवस आया है.


अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सिर कटा सकते है लेकिन सिर झुका सकते नही.


मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है
छाती चीर कर देख लो अंदर हिन्दुस्तान है.


26 January Wishes in Hindi

है प्रीत जहाँ की रीत सदा
मैं गीत वहाँ के गाता हूँ,
मैं भारत में रहता हूँ
मातृभूमि की सेवा करता हूँ.
हैप्पी रिपब्लिक डे


मैं शिव भक्त हूँ जिसकी जटा में विराजमान है गंगा,
मैं देशभक्त भी हूँ जिसे प्राणों से प्यार है तिरंगा.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


वो मातृभूमि स्वर्ग से भी सुंदर नजर आयें,
जिसकी माटी से आजादी की ख़ुशबू आयें.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


26 January Message in Hindi

मरते दम तक मेरी जुबान पर इक नाम रहेगा,
मेरा भारत महान है और हमेशा महान रहेगा.
नमामि पूण्य भूमि भारत


26 जनवरी को झंडा तभी खरीदना,
जब 26 जनवरी के बाद भी उसका सम्मान कर सको.


आप सभी को 72वें गणतंत्र दिवस
26 जनवरी की हार्दिक बधाई.
जय माँ भारती


गणतंत्र दिवस पर शायरी

बचपन का वह 26 जनवरी का दिन याद आता है. जब सुबह-सुबह ठंड में नहाकर 7 बजे स्कूल पहुँच जाते थे. फिर बच्चों की बड़ी रैली निकलती थी. हाथ में तिरंगा लिए और देश भक्ति का गीत “वीर तुम बढ़ चलो, धीर तुम बढ़े चलो” गाते हुए. पूरे गाँव को घूमते थे. “भारत माता की जय” और “26 जनवरी अमर रहे” के नारों से रोम-रोम पुलकित हो जाता था.

जान हथेली पर लेकर आगे बढ़ता हूँ,
मैं सरहद पर अपनों के लिए लड़ता हूँ.
भारत माता की जय


परम पुनीत गणतंत्र हमारा,
आओ मिलकर जय-गान करें,
अतुल्य भारत की जय गाथा
संग संस्कृतियों का बखान करें.
अतुल कुमार सिंह


वह वीर धन्य है और क्या कहूँ,
देश के काम आये जिसका लहू.
जय हिंदी जय भारत


26 जनवरी शायरी हिंदी

पूरे भारत में देशभक्ति का खुमार छाया है,
ख़ुशी से जश्न मनाओ फिर से 26 जनवरी आया है.
26 जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं


ऐ मेरे वतन के लोगो खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये.
हैप्पी रिपब्लिक डे


हर्षित हो तिरंगा लहरायेंगे,
देश भक्ति का गीत गुनगुनायेंगे,
यह वादा करते है आपसे
दुनिया में सबसे प्यारा देश इसे बनायेंगे.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


26 January Shayari 2021

दाग गुलामी का धोया है जान लुटाकर,
दीप जलायें है कितने दीप बुझाकर,
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर इस आजादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.
भारत माता की जय


बंजर पर भी फूल खिलायें,
भारत को स्वर्ग से सुंदर बनायें,
आओ सबको प्रेम से गले लगायें
हम गणतंत्र दिवस का पर्व मनायें.
गणतंत्र की हार्दिक शुभकामनाएं


26 जनवरी देश भक्ति शायरी हिंदी में

मातृभूमि ऐसी जिसे कोई ना छोड़ पायेगा,
माँ-बेटे का रिश्ता कोई ना तोड़ पायेगा,
दिल हमारा एक है, एक हमारी जान है
हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान है.


राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए हर सांस रहे.


26 January Shayari in English

Ye Tan, Man Aur Dhan is Desh Ke Kaam Aayen,
Aapko Ganatantra Diwas Ki Hardik Shubhkamanayen.


Sare Jahan Se Achchha Hindustan Hamara,
Ham Bulbule Hai Iski Ye Gulsita Hamara.


Anekon Shahadat Ke Baad Aazad Huye Hai Hum,
Koi Poochhe Kaun Ho? To Garv Se Kahenge Bharateey Hai Hum.


Hindu Tu, Muslamaan Tu
Sikh Tu, Isai Tu
Aarati Tu, Ajaan Tu
Ae Vatan Mere
Jism Main, Meri Jaan Tu.


26 January 2021 Image Hindi

26 January Image
26 January Image

26 January Shayari Wallpaper

26 January Shayari Wallpaper
26 January Shayari Wallpaper

26 January Anchoring Shayari

इतना भी मत मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन भी नहीं मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
हसीना भी दुपट्टा निकाल देगी कफन के लिए.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है,
छाती चीर कर देख लो मेरे अंदर भी दिन्दुस्तान है.
हैप्पी रिपब्लिक डे


गली-गली हर घर में तिरंगा लहरायेंगे,
गणतंत्र दिवस का यह पर्व हम शान सेमनायेंगे.


खून न बहाओ, अमन की गंगा बहने दो
प्यार खूब लुटाओ, यहाँ न दंगा रहने दो
लाल हरे रंगों में मत बांटों हमें
मेरे घर के ऊपर एक तिरंगा रहने दो.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई


26 January Ki Shayari in Hindi

चढ़ गये जो हँसकर सूली,
खायी जिन्होंने सीने पर गोली,
उनका अभिनंदन करते है,
हम उनके चरणों का बंदन करते है.
हैप्पी रिपब्लिक डे


अलग है भाषा, धर्म-जात
और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक ही गौरव है
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ.
हैप्पी रिपब्लिक डे
जय हिंदी


इसे भी पढ़े –

Latest Articles