स्वतंत्रता दिवस स्टेटस |Independence Day Status in Hindi

Independence Day Status in Hindi – स्वतंत्रता दिवस जब आता है तब भारतवर्ष के सभी लोग मिलकर इसको मनाते है. हमारी आजादी का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है. दिल में देशप्रेम का जज्बात भरकर एक बार फिर उन शहीदों को याद करते है जो देश के लिए कुर्बान हो गए. याद रखना ये आजादी लाखों-करोड़ो शहीदों के कुर्बानी के बाद मिला है इसकी हिफ़ाजत करना हम सभी भारतीयों का सर्वोपरि धर्म है.

इस पोस्ट में बेहतरीन Independence Day Status in Hindi , देशभक्ति स्टेटस, स्वतंत्रता दिवस स्टेटस, आजादी स्टेटस, 15 अगस्त स्टेटस, Deshbhakti Status, Desh Bhakti Status in Hindi, Aajadi Status, 15 August Status आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.

इंडिपेंडेंस डे स्टेटस हिंदी | Independence Day Status in Hindi

इस बात का अभिमान हैं, दिल में स्वाभिमान हैं,
हमने जहाँ जन्म लिया वो स्वर्ग से सुंदर हिदुस्तान हैं.
जय हिन्द… स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो…


पानी, दूध या खीर मांगो, कुछ भी नही देंगे,
कश्मीर पर नजर डाली तो, लाहौर भी छीन लेंगे.
जय हिन्द…


युद्ध की संभावना में जी रहे सब देश सुन लें ,
युद्ध भी है बुद्ध भी है जिसे चाहे उसे चुन लें…
स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएँ…

Independence Day Status


देशभक्ति स्टेटस | Deshbhakti Status

फ़ासी चढ़ गये और सीने पर गोली खायी,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर, हम उनको सलाम करते हैं.
स्वतत्रता दिवस मुबारक हो…


हिन्दुस्तान के मिट्टी की सौंधी खूशबू हृदय को स्वाभिमान से भर देती हैं.
जय हिन्द…


स्वतंत्रता दिवस स्टेटस |Independence Day Status in Hindi

देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम
पूरी दुनिया में कोई पूछे, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम
जय हिन्द…जय भारत…


देश के खिलाफ़ एक शब्द नही सुनेगे,
सच्चे देश भक्त हैं और सच्चे देश भक्त ही रहेंगे.

स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएँ…


देशभक्ति स्टेटस | Deshbhakti Status

दिल दिया हैं जान भी देंगे,
ऐ वतन तेरे लिए…
हर करम अपना करेंगे,
ऐ वतन तेरे लिए.

स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएँ…

Independence Day Status in Hindi


जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता हैं डेरा,
वो भारत देश हैं मेरा.
जय हिन्द…

Best Independence Day Status


इसे भी पढ़े –

Latest Articles