इतिहास शायरी स्टेटस कोट्स | History Shayari Status Quotes in Hindi

History Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन इतिहास शायरी स्टेटस कोट्स इमेज हिंदी में दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

इतिहास के पन्नो में युद्ध भी है बुद्ध भी है. राग भी है द्वेष भी है. यह आपके व्यक्तिगत सोच पर निर्भर करता है कि आप अपने इतिहास से क्या सीखते है? इंसान गलतियों का पुतला होता है. इसलिए इतिहास में हुई गलतियों से सीख लेना चाहिए. हर देश को एक सुंदर और सुरक्षित भविष्य के लिए खुद को तैयार करना चाहिए. जरूरी नहीं है कि इतिहास युद्ध करके ही लिखा जायें. मनुष्य के जीवन में बहुत सी मुश्किलें है जिनका हल निकालकर भी इतिहास लिखा जा सकता है.

यदि इतिहास आपको मरने-मारने की प्रेरणा देता है तो यकीन मानिये कि आप गलत तरीके से History को पढ़ रहे है. “History is a Mistory.” इतिहास एक रहस्य है जो अपने अंदर मानव के लिए अनेको सीख लिए बैठा है. वह बताता है कि कैसे एक सनकी राजा ने युद्ध पर युद्ध करके मानव का रक्त बहाया है. केवल अपने अहंकार और क्षुद्र स्वार्थो की पूर्ति के लिए. इंसान को अब इस नयी सदी में इंसान बनकर जीना होगा. अन्यथा परिणाम इतने भयानक होंगे कि किसी ने उसकी कल्पना न की होगी.

History Shayari

History Shayari in Hindi | History Status in Hindi | History Quotes in Hindi| इतिहास शायरी | इतिहास स्टेटस

मुसीबत में जो वीरता से लड़ा वो इतिहास हो गया,
जो अहंकार के साये में फला-फूला वो ख़ाक हो गया.


तेरे अपने ना कर पायें तुझपर उपहास,
तू कर कुछ ऐसा कि बन जायें इतिहास.


इतिहास उन्हें भुला देता है,
जिसने मुसीबतों से डरना सीखा,
इतिहास उन्हें याद रखता है
जिसने मुसीबतों से लड़ना सीखा।


इतिहास गवाह है भारतवासी केवल छल से हारे है,
या जब अपनों ने ही अपनों के पीठ में खंजर मारे है.


इतिहास बदलने वाली शायरी

जो इतिहास बताता है तुम समझा दो वो सार हमें,
देश खड़ा है किन तथ्यों पर बतला दो आधार हमें,
जब गाँधी के साथ गोडसे है तुमको स्वीकार नही
महाराणा के साथ भला क्यों अकबर हो स्वीकार हमें.
अनामिक जैन अम्बर


History Status

जब-जब दुनिया वाले जिस पर हँसते है,
तब-तब वही लोग इतिहास को बदलते है.


पानी से नहाने वाले सिर्फ लिबास बदलते है,
पसीने से नहाने वाले एक दिन इतिहास बदलते है.


कुछ ऐसा करना है कि नींद में सोने वाले जग जायें,
इतिहास ऐसा हो कि सरहद पर दुश्मन देखकर भग जायें.


History Shayari in Hindi

इतिहास की कक्षा में अक्सर,
मैं इतना खो जाया करता था,
कि पलटकर किताब के पन्ने अक्सर,
मैं गहरी नींद में सो जाया करता था.


हमारी वतन-परस्ती के अनगिनत तारीखे है, बे-शुमार किस्सा है,
हो भी क्यों ना वतन से मोहब्बत, ये तो हमारे ईमान का हिस्सा है.


History Quotes in Hindi

जब गरीबी, मुसीबते, कठिनाईयाँ, ठोकरे किसी बच्चे को पालकर बड़ा करती है. तो उसके पास इतना अनुभव, उत्साह, आत्मविश्वास और साहस होता है कि वह अकेला ही इतिहास को बदल कर रख देता है. इतिहास भी ऐसे वीरों के बारें में लिखकर धन्य हो जाता है. अभाव में बड़ा प्रभाव होता है. परन्तु जिसके विचार सकारात्मक हो.

हर व्यक्ति खुद को एक हीरो की तरह देखता है और वह कुछ ऐसा करना चाहता है कि उसका इतिहास बन जाये. उसे पूरे दुनिया में ख्याति मिले परन्तु ऐसा नही हो पाता है क्योंकि आप पूरा जीवन कर्म के मार्ग पर नहीं चल पाते है. खुद को एक आरामदायक जगह पर आप कैद कर लेते है. बिना परिश्रम किया और बिना जोखिम लिए इतिहास नही रचा जा सकता है.

अपने पिछले इतिहास, उत्पत्ति और संस्कृति के ज्ञान के बिना
एक व्यक्ति जड़हीन वृक्ष के समान होता है. – मार्कस गार्वी

A people without the knowledge of their past history, origin
and culture is like a tree without roots. – Marcus Garvey


इतिहास केवल आश्चर्य की सूची है. यह केवल हमें फिर से
आश्चर्यचकित होने के लिए तैयार कर सकता है. – कर्ट वोनगुट

History is merely a list of surprises.
It can only prepare us to be surprised yet again. – Kurt Vonnegut


पिछले सभी समाजों का इतिहास
वर्ग संघर्षों का इतिहास रहा है. – कार्ल मार्क्स

The history of all previous societies has been
the history of class struggles. – Karl Marx


History Status in Hindi

History Shayari in Hindi | History Status in Hindi | History Quotes in Hindi| इतिहास शायरी | इतिहास स्टेटस

मत छेड़ो वीरों को हम से लड़ना मुश्किल होगा,
वरना लिखेंगे ऐसा इतिहास कि पढ़ना मुश्किल होगा.


युवाओं को बेवजह भड़काया जाता है,
इतिहास को गलत तरीके से समझाया जाता है.


मैं बुद्ध का इतिहास जानता हूँ.
बिना युद्ध के असंख्य दिलों को जीता है.


इतिहास पर शायरी

इतिहास के पन्नो पर हरदम इंसान ही हारा है,
जब अपने पागलपन में इंसान ने इंसान को मारा है.


History Shayari in Hindi | History Status in Hindi | History Quotes in Hindi| इतिहास शायरी | इतिहास स्टेटस

धर्म के लिए युद्ध लड़ना वीरता का प्रमाण है,
ऐसे वीरों को इतिहास भी करता प्रणाम है.


इतिहास में सम्मान वही पाते है जो गरीबों के लिए लड़ते है,
और इतिहास उन्हें माफ नही करता जो गरीबों से लड़ते है.


इतिहास स्टेटस

इतिहास हमसे चुपके-चुपके बतियाती है,
हिंसा वीरता का प्रमाण नही, सिखाती है.


तुम्हारी वीरता को मेरा शत-शत नमस्कार है,
मानवता के कल्याण के लिए जिसने भी किया अविष्कार है.


कायरों का भी नाम इतिहास में आता है,
ताकि वीरों की वीरता पर कोई संदेह ना हो.


इतिहास शायरी

तुमको मैं इतिहास बतलाने आया हूँ,
तुमको मैं नींद से जगाने आया हूँ,
वीरो का जो इतिहास तुमने भुला दिया
तुमको मैं उनकी याद दिलाने आया हूँ.


इतिहास के पन्नो पर जब-जब क्रूरता बढ़ा है,
तब-तब समाज का हर वर्ग मिलकर लड़ा है.


मैं इतिहास हूँ,
बीती बातों को दोहराता हूँ
वीरता को जब अहंकार होता है
तब मैं युद्ध करवाता हूँ.


History Shayari 2 Line

History Shayari in Hindi | History Status in Hindi | History Quotes in Hindi| इतिहास शायरी | इतिहास स्टेटस

इतिहास के पन्नो में उनका कद बड़ा है,
जिन वीरों ने मानवता के लिए लड़ा है.


वह कैसे तैयार युद्ध के लिए है,
जिसके हृदय में सम्मान बुद्ध के लिए है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles