Yaad Shayari in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन Yaad Shayari, Yaadein Shayari, यादें शायरी, Yadein Shayari आदि दिए हुए हैं. जब भी किसी चाहने वाले/वाली की याद आती हैं तो ये दिल बड़ा ही बेचैन हो जाता हैं. यादे भी अजीब चीज होती हैं जो साथ न हो उसके साथ होने का एहसास दिलाती हैं.
यादें शायरी | Yaadein Shayari | Yaad Shayari
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं.
Yaad Shayari for Lovers
कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती हैं,
कि रोने के लिए रात भी कम पड़ जाती हैं.
Yaadein Shayari
हसरत नहीं, अरमान नहीं, आस नहीं है,
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है.
यादें शायरी
न जाने क्यूँ, जिन्दगी काँटें की तरह चुभ रही हैं,
तेरी हर एक बात आज बहुत याद आ रही हैं.
Yadein Shayari
तेरी यादों का जहर फैल गया है दिल में,
मैंने बहुत देर कर दी है तुझे भुलाने में.
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है.
तुम्हें क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं,
तन्हा तेरी याद में पल-पल मर रहा हूँ मैं.
कभी यूँ भी हो कि बाजी पलट जाएँ,
उसे याद सतायें मेरी और मैं सुकून से सो जाऊं.
थक गया है दिल-ए-वहशी मेरा फ़रियाद से भी,
जी बहलता नहीं ऐ सनम तेरी याद से भी.
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं,
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं.