सुशासन दिवस शायरी | Good Governance Day Shayari Status Quotes in Hindi

Good Governance Day Shayari Status Quotes Thoughts Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में सुशासन दिवस शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

सुशासन दिवस ( Good Governance Day ) भारत में हर साल पूर्व एवं स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती के रूप में 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार जनता के प्रति जवाबदेही हो, सरकारी कार्यों में पारदर्शिता हो ताकि भ्रष्टाचार को कम किया जा सके. जनता में जागरूकता बढ़े और अच्छी सरकार चुने।

वर्ष 2014 के तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अटल बिहारी वाजपेयी को सम्मानित करने के लिए उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की. 23 दिसंबर, 2014 को अटल जी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न ( Bharat Ratna ) से सम्मानित किया गया था.

Good Governance Day Shayari in Hindi

Good Governance Day Shayari in Hindi
गुड गवर्नेंस डे शायरी इन हिंदी | Good Governance Day Shayari in Hindi

सत्ता के सिंघासन पर भी
श्रम जिसका अविराम रहेगा,
कीचड़-सी राजनीति में
कमल के जैसा काम रहेगा,
हृदय विजय कर, विश्व पटल पर
अटल जी आपका सदैव नाम रहेगा।
सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


Good Governance Day Shayari
Good Governance Day Shayari | गुड गवर्नेंस डे शायरी | सुशासन दिवस शायरी

जनता जब शिक्षित होगी
और समझदारी से वोट पड़ेगी,
तब सुशासन होगा और
सरकार की जिम्मेदारी बढ़ेगी।
सुशासन दिवस की शुभकामनाएं


Good Governance Day Status in Hindi

Good Governance Day Status in Hindi
Good Governance Day Status in Hindi | गुड गवर्नेंस डे स्टेटस इन हिंदी | सुशासन दिवस स्टेटस

ऐसी सरकारों का सुशासन मुझे भाता नहीं है,
जो शिक्षा और स्वास्थ सुविधा दे पाता नहीं है.


परिवारवाद और भ्रष्टाचार को राजनीति से मिटायेंगे,
विकास और सुशासन को वोट देकर बहुमत से जितायेंगे।


ईमानदारी, त्यार और निर्भयता
अच्छे सुशासन की पहचान होती है.


Good Governance Day Quotes in Hindi

Good Governance Day Quotes in Hindi
Good Governance Day Quotes in Hindi | गुड गवर्नेंस डे कोट्स इन हिंदी

अच्छी नीयत से सुशासन
हमारी सरकार की पहचान है.
ईमानदारी के साथ क्रियान्वयन
हमारा मूल जुनून है.
नरेंद्र मोदी

Good governance with good intentions
is the hallmark of our government.
Implementation with integrity is
our core passion.
Narendra Modi


ई-गवर्नेंस आसान शासन,
प्रभावी शासन और आर्थिक शासन भी है.
ई-गवर्नेंस सुशासन का मार्ग प्रशस्त करता है.
नरेंद्र मोदी

E-governance is easy governance,
effective governance, and also economic governance.
E-governance paves the way for good governance.
Narendra Modi


लोगों का शासन से भरोसा उठ गया था.
उस भरोसे को वापस पाना, आशा और
विश्वास की भावना जगाना कि सुशासन और
विकास फिर से पटरी पर आ जाएगा,
मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है.
योगी आदित्यनाथ

People had lost trust in governance.
Getting back that trust, instilling a sense of hope
and belief that good governance and
development would be back on track,
is my biggest achievement.
Yogi Adityanath


Good Governance Day Thoughts in Hindi

सुशासन वह है जहाँ कोई भी भयरहित होकर
स्वाभिमान के साथ अपने अधिकार, कर्तव्य,
दायित्व और अभिव्यक्ति को संविधान के मूल
भावना के अनुरूप पूरा कर सके.


सुशासन दिवस शायरी

सुशासन दिवस शायरी
सुशासन दिवस शायरी | Sushasan Diwas Shayari

जनता समझने लगी है
नेता के झूठे भाषण को,
कौन भ्रष्टाचार बढ़ाएगा
कौन लाएगा सुशासन को.
Happy Good Governance Day 2021


जब कृषि मंत्री कोई किसान होगा,
जब शिक्षा मंत्री पढ़ा-लिखा नौजवान होगा,
पारदर्शिता हर सरकारी काम में होगा
तब भारत में सुशासन का आगाज होगा।
Happy Good Governance Day


Good Governance Day Slogans in Hindi

Good Governance Day Slogans in Hindi
Good Governance Day Slogans in Hindi | सुशासन दिवस पर नारे | गुड गवर्नेंस स्लोगन इन हिंदी

जब भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन होगा,
तब खुशहाली और सुशासन होगा।


जब बच्चा-बच्चा पढ़ेगा,
तब देश में सुशासन बढ़ेगा।


हर गरीब को जब मिलेगा भरपूर राशन,
अपराध कम होगा और बढ़ेगा सुशासन।
Good Governance Day 2021


सुशासन (Good Governance) से तात्पर्य सामजिक और राजनैतिक संस्थान जो जनता के आश्यकता के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा दे सके. विकास और रोजगार देने वाली बजट हो. क़ानून का शासन हो. जनता, सरकार और सरकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें। सरकार के कार्यों में पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही हो. सरकार अपने उत्तरदायित्व को समझे और निष्पक्ष जनता के हित में निर्णय ले.

क्या है वाजपेयी डॉक्ट्रिन | What is Vajpayee Doctrine

अटल जी द्वारा इस डॉक्ट्रिन का प्रयोग जटिल कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए किया गया था. इस डॉक्ट्रिन ने कश्मीर घाटी में इंसानियत, जम्हूरियत ( लोकतंत्र) और कश्मीरियत ( कश्मीर के लोगो की पहचान ) की भावना को आत्मसात करके शांति, प्रगति और समृद्धि का आवाह्न किया। इस डॉक्ट्रिन ने घाटी में सभी राजनीतिक दलों और चरमपंथी गुटों को काफी हद तक संतुष्ट किया। इसी डॉक्ट्रिन में कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए भारत-पाक द्विपक्षीय वार्ता में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप न करने की बात शामिल है.

आशा करता हूँ यह लेख Good Governance Day Shayari Status Quotes Thoughts Slogans Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles