समोसा शायरी स्टेटस | Samosa Shayari Status in Hindi

Samosa Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन सोमोसा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

समोसा जिसका नाम लेते है मुँह में पानी आ जाता है. वर्तमान समय में समोसा हर चौराहे, बाजार और गली-मोहल्ले में बिकने लगी है. अगर सर्वे निकाला जाए तो भारत में 95% से ऊपर लोग समोसा खाना पसंद करते हैं. इसका असली स्वाद बढ़िया चटनी के साथ आता है.

ज्यादा समोसा खाना स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है. क्योंकि ज्यादातर जगहों पर दुकानदार इसे साफ़-सफाई से नही बनाते है. कई बार इसे खाने से बच्चो के पेट भी खराब हो जाते है या पेट दर्द करने लगता है. समोसे खरीदते समय हमेशा साफ़-सफाई का ध्यान जरूर दें.

Samosa Status in Hindi

Samosa Shayari in Hindi | Samosa Status in Hindi | समोसा शायरी | समोसा स्टेटस | Samosa Shayari | Samosa Status

काश !!! समोसे में इतना दम होता,
इसको खाने से वजन कम होता.


साथ खाने से समोसा,
बढ़ जाता है भरोसा.


Samosa Shayari

चलो आज महफ़िल
कुछ इस तरह से सजाते है,
तुम चाय का बंदोबस्त करो
हम समोसे लेकर आते है.


यूँ तो लाख दीवाने देखे,
पर तुम सा नही देखा,
नजरों के पीछे पड़े हो
बगल में रखा समोसा नही देखा.


अजीब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
भूख ही नही लगती बारह समोसे खाने के बाद.


समोसा स्टेटस

कुछ लोग ख़ामोशी का फायदा उठाते है,
पनीर पकौड़ा बोलकर समोसा खिलाते है.


जिसको समोसे नही है प्यार,
उसकी जिन्दगी है बेकार.


समोसा शायरी

Samosa Shayari in Hindi | Samosa Status in Hindi | समोसा शायरी | समोसा स्टेटस | Samosa Shayari | Samosa Status

वो समोसा ही क्या जो चटनी के साथ न हो,
वो इश्क ही क्या जो तेरे साथ न हो.


कुछ इस तरह हर गम को भुला देते है,
हम चाय के साथ समोसा खा लेते है.


कड़ाही से निकला अभी-अभी उफ़्फ़ ये कातिल समोसा,
अमीर-गरीब सबकी खुशियों में शामिल समोसा.


Samosa Status

एक लफ़्ज से जाहिर मैं अपने जज्बात करता हूँ,
जब मैं खुश होता हूँ तब समोसे की बात करता हूँ.


अगर आप समोसा खाते है,
तो देश की GDP में आपका बहुत बड़ा योगादान है.


प्लेट में समोसा, समोसे में आलू,
मेरा भी मन करता है तुम्हारे जैसा कुत्ता पालू.


समोसा खाने से मोहब्बत बढ़ती है,
ऐसा कहकर दोस्तों ने सारा समोसा खा लिया.


Samosa Shayari in Hindi

मोर्डन समोसा कुछ इस तरह हो,
जिसे खाने पर मोटापे का भय न हो,
खाने पर सारे गम और मुसीबत दूर हो
ऐसे समोसे की हमेशा जय हो.


दमादम मस्त कलंदर,
समोसा पेट के अंदर,
पैसा जेब के अंदर,
मैं बन गया सिकंदर.


Samosa Shayari Hindi

गिले शिकवे दिल से न लगा लेना,
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना,
कल का क्या पता हम हो न हो
इसलिए जब भी मिलूँ
कभी समोसा कभी पानी पूरी खिला देना.


जुस्तजू जिसकी थी उसको तो न पाया हमने,
पर उसकी गली में मिलने वाला समोसा खूब खाया हमने.


प्यार के लिए जरूरी होता है भरोसा,
जिंदगी में खुश रहने के लिए जरूरी होता है समोसा.


ना जाने कब वो दिन वापस आएगी,
करोना दुम दबाकर भाग जाएगी,
फिर सारी दुकाने खुल जाएगी,
मेरी बिटिया ढेर सारा समोसा खाएगी.


Samosa Status in English

Kisi Ka Jootha Khane Se Mohabbt Badhti Hai,
Yah Kahkar Kameeno Ne Mera Sara Samosa Kha Liya.


Agar Aap Samosa Khate Hai,
Toh Desh Ki GDP Me Aapka Bahut Yogdan Hai.


Plate Me Samosa, Samose Me Aaloo,
Mera Bhi Man Karta Hai Tumhare Jaisa Kutta Paloo.


Ek Lafj Se Jahir Main Apne Jajbaat Karta Hoon,
Jab Main Khush Hota Hoon Tab Samose Ki Baat Karta Hoon.


समोसा और चटनी पर शायरी

जितनी करो ख्वाहिश
चीजें उतनी नहीं मिलती
अगर मिल जाये समोसा
तो फिर चटनी नहीं मिलती।


दुकान से खरीदा हुआ समोसा ( Samosa ) ज्यादत अधपका होता है. बाजार में बहुत कम ऐसे दुकान होते है जहाँ बढ़िया तला हुआ करारा समोसा मिले। अक्सर लोगो को भूख लगी होती है या मटर के साथ समोसा खाते है तो थोड़ा कच्चा होना पता नहीं चलता है.

बाजार का समोसा एक हद तक तो ठीक होता है लेकिन बाजार में समोसे के साथ खाने वाली चटनी उतनी स्वादिष्ट नहीं होती है. घर के बने समोसे का स्वाद सबसे बढ़िया होता है. घर की चटनी इतनी लाजवाब होती है कि खाने के बाद मजा आ जाता है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles