Hope Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में आशा पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े.
जब जीवन में कोई बड़ी मुसीबत आती है तो वो आशा या उम्मीद ही होती है जो हमें लड़ने का हौसला देती है. आशा या उम्मीद खुद से जितना ज्यादा हो उतना अच्छा है. जब हम यही आशा दूसरों से करते है तब पूरा न होने पर हमें तकलीफ होती है. मानव स्वभाव हर पल बदलता रहता है जिसे समझ पाना नामुमकिन है. Hope एक ऐसा शब्द जो इंसान को सकारात्मक बना देता है.
Hope Shayari
आशाओं के दीपक को
तूफानों से बुझने मत देना,
कर्म के इस रणभूमि में
खुद को रुकने मत देना।
टूट गये है सपने सारे
छूट गई सब आशा,
गंगा बहती आँखों से
फिर भी मन है प्यासा.
प्रेम सकल हो, भाव अटल हो,
मन को मन की आशा हो,
बिन बोले जो व्यथा जान ले,
वो अपनों की परिभाषा हो।
दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा
मस्ती भरे मन की, भोली सी आशा
चाँद तारों को, छूने की आशा
आसमानों में उड़ने की आशा।
जब हृदय में आशाओं के दीप जलते है,
तो वक्त नही लगता, किस्मत बदलते है.
Hope Status
तन के लिए जरूरी जैसे श्वास है,
मन के लिए आशा और विश्वास है.
जिन्दगी में खुश रहने की एक ही परिभाषा,
ना किसी पर भरोसा, ना किसी से आशा.
जब घेर ले तुम्हें चारो तरफ से निराशा,
खुद पर विश्वास करना और खुद से आशा.
जिन्दगी दो दिन का तमाशा है,
जिन्दा वही है जिसके पास आशा है.
किसी से हद से ज्यादा उम्मीद लगाओगे,
तो एक दिन उस उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओगे.
Hope Shayari in Hindi
निराशा के बादल जब छाये हो
आशा की किरण दिख जायेगी,
रख विश्वास खुद पर तू प्राणी
मंजिल खुदबखुद मिल जायेगी.
कभी ख़ुशी की आशा,
कभी गम की निराशा,
कभी खुशियों की धूप,
कभी हकीकत की छाया,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा
शायद यही है जिन्दगी की परिभाषा.
Hope Status in Hindi
हमें सीमित निराशा को स्वीकार करना चाहिए,
लेकिन असीमित आशा को नहीं छोड़ना चाहिए.
कच्ची मिट्टी का बना होता है उम्मीदों का घर,
ढह जाता है हकीकत की बारिश में अक्सर.
खौफ़ है, रंज है, हताशा है,
थोड़ी उम्मीद थोड़ी आशा है।
जो जिन्दगी में आशा के दीप जला के रखते है,
वो अपने हौसलों के पंख से उड़ान भरते है.
Hope Quotes in Hindi
किसी का दिल दुखाकर,
अपने लिए खुशियों की
आशा मत रखना.
आशा की किरण के सिवा
कुछ भी नहीं यहाँ,
इस घर में रौशनी का
बस यहीं इंतजाम है.
जिससे आशा करो
अगर वही दिल दुखा दे,
तो पूरी दुनिया से
भरोसा उठ जाता है.
राहों पर पड़े कंकड़ को
कोहिनूर बनाएगा कौन,
जो हार गया हो उम्मीद
उसे जिताएगा कौन.
आशा शायरी
दिल ना-उम्मीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है.
जिन्दगी तेरे इश्क़ में कितनी दूर हम चल चुके,
कहीं सुकूं मिला नहीं, कितने शहर बदल चुके,
घर की उम्मीदों को पूरी करने की कोशिश में
अपने दिल की सारी ख्वाहिशों को मसल चुके.
आशा पर शायरी
जब आशा हारती है तो निराशा जीत जाती है,
अहंकारी में भी कुछ लोगो की उम्र बीत जाती है.
उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है,
गर हौसला है तो हर मौज में किनारा है.
साहिर लुधिंवी
Hope Status Hindi
कभी भी खुद को इतना मत बदल देना,
आशा को निराशा में मत बदल देना.
दुनिया में अगर कुछ छोड़ने जैसा है,
तो दुनिया से उम्मीद करना छोड़ दो.
तकलीफ खुद ही कम हो गई,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गई.
आशा शायरी हिंदी
तेरे आने की उम्मीद और भी तड़पाती है,
मेरी खिड़की पर जब शाम उतर आती है.
दिल चाहता है कि फिर अजनबी बन कर देखे,
तुम तमन्ना बन जाओ हम उम्मीद बन कर देखे.
Status on Hope in Hindi
हार कर भी जीतने की आशा,
यही है जीवन की परिभाषा.
सब्र आ जाए इस की क्या उम्मीद,
मैं वही, दिल वही है तू है वही.
जलील मानिकपूरी
खुशियों पर फिजाओं का पहरा है,
ना जाने किस उम्मीद पर दिल ठहरा है.
Status on Hope
दिल सबसे ज्यादा दुखता है,
जब आशा का दीप बुझता है.
जहाँ आशा होती है, वही निराशा होती है,
जिन्दगी में दोनों एक सिक्के के दो पहलू है.
आशा कभी मरती नहीं,
निराशा कभी जन्म नहीं लेती,
दोनों ही हमारे विचारों में होते है.
होप स्टेटस
जब आशाएँ मर जाती है,
तब निराशा घर कर जाती है.
फिर वही गलतियाँ कर लेता हूँ,
जिंदगी से उम्मीद कर लेता हूँ.
Hope Shayari in English
Tan Ke Liye Jaroori Jaise Shwash Hai,
Man Ke Liye Aasha Aur Vishwash Hai.
Toot Gaye Hai Sapne Saare
Choot Gai Sab Aasha,
Ganga Bahati Aankho Se
Fir Bhi Man Hai Pyasa.
Jab Hriday Me Aashaon Ke Deep Jalte Hai,
To Waqt Nahi Lagta, Kismat Badalte Hai.
Jindagi Me Khush Rahne Ki Ek Hi Paribhasha,
Na Kisi Par Bharosa, Na Kisi Se Aasha.
इसे भी पढ़े –
- आशा पर सुविचार | Hope Quotes in Hindi
- दुआ शायरी स्टेटस | Dua Shayari Status Quotes in Hindi
- हिफाजत शायरी | Hifazat Shayari | Hifazat Status
- उम्मीद शायरी स्टेटस | Ummeed Shayari Status Quotes in Hindi
- इंसान की पहचान शायरी | Insan Ki Pehchan Shayari
- रोटी शायरी | Roti Shayari in Hindi | Roti Status in Hindi