Interesting Facts About Indian Farmer in Hindi – भारतीय किसान को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं नही मिल पाती है. उचित शिक्षा न मिलने के कारण ऊँची ब्याज दर पर सूदखोरों से पैसा लेता है और उसे चुकाने में पूरा जीवन लगा देता है. शिक्षित न होने के कारण किसानों का कई प्रकार से शोषण किया जाता है. स्वास्थ्य की मुफ्त सुविधा न होने के कारण जीवन भर की कमाई इलाज में खर्च हो जाता है.
भारत में खेती परम्परागत तरीके से होता है. जो लोग शिक्षित है वो खेती को छोटा कार्य समझते है. इसलिए वो सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी या कोई अपना बिज़नस करते है. वैज्ञानिक ढंग से खेती करने के लिए उचित जानकारी और ट्रेनिंग की जरूरत होती है. ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी कोई व्यवस्था नही है.
वर्तमान समय के हालत को देखते हुए. यह कहना असत्य नही होगा कि – भारतीय किसान गरीबी में जन्म लेता है और गरीबी में ही मर जाता है. यह एक कटु सत्य है. कृषि में होने वाले घाटे की वजह से किसान ऋण लेता है और ऋण न चुका पाने के कारण आत्महत्या करता है. बड़े किसान या आर्थिक रूप से मजबूत किसान ही कृषि से लाभ कमा पाते है. किसानों के जीवन बहुत सारी समस्याएं है. भारतीय किसान और कृषि के बारें में कुछ रोचक तथ्य दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
Facts About Indian Farmer in Hindi
- भारत एक कृषि प्रधान देश है. यहाँ 60% लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़े हुए है. कृषि प्रधान देश होने के बावजूद सबसे बुरी हालत कृषि और किसानों की ही है.
- 1997-2006 के बीच में 1,66,304 किसानों ने आत्महत्या की. यह आकड़ा विकिपीडिया से लिया गया है. इस आकड़ें के अनुसार प्रतिवर्ष 15 हजार से ऊपर लोग प्रतिवर्ष आत्महत्या करते है. यह सरकार प्रथम कर्तव्य होना चाहिए कि किसानों के जीवन स्तर में सुधार हो और किसान आत्महत्या की संख्या शून्य हो जाएँ.
- किसान उसे कहा जाता है जो खेती का करी करते हैं. किसान को कृषक और खेतिहर के नाम से भी जाना जाता है.
- गन्ना, बाजरा, जूट, अरंडी, आम, केला, अंगूर, मटर, अदरक, पपीता आदि कृषि उत्पादों में भारत का प्रथम स्थान है. गेहूँ, चावल, आलू, प्याज, लहसुन, फल और सब्जियों के उत्पादन में दूसरा स्थान है.
- भारत में कृषि विकास केवल सरकारी कागजों पर ही है. कोई किसान यह नही चाहता है कि उसका बेटा खेती का काम करें. जनसँख्या वृद्धि के कारण गरीब किसानों की जमीन टुकड़ों-टुकड़ों में बंट गई जिसके कारण पूरे परिवार का खेती करके पालन-पोषण करना कठिन हो गया. इसलिए मजबूरी में किसानों को मजदूरी के लिय शहर में जाना पड़ता है.
Interesting Facts About Indian Farmer in Hindi
- भारत में कृषि सिन्धु घाटी सभ्यता के दौर से ही की जाती रही है.
- किसान बैंकों की अपेक्षा गाँव या पास के जमींदार या सूदखोर से कर्ज लेते है. जिस कर्ज को वो पूरा जीवन कमाकर भी चूका नही पाते है. कर्ज देने वाले प्रति माह लगभग 5% से 10% तक का ब्याज लेते है.
- सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता और सुविधाओं का लाभ अशिक्षित किसान नही उठा पाते है. मनरेगा में काम करने वाले किसानों और गरीबों को उससे प्राप्त आय का 50% से ऊपर ग्राम प्रधान को देना पड़ता है.
- भारत में हरित क्रांन्ति की शुरुआत सन 1966-67 में हुई. भारत में एम. एस. स्वामीनाथन को इसका जनक माना जाता है. हरित क्रांति की शुरूआत करने का श्रेय नोबल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर “नारमन बोरलॉग” को जाता है.
- भारत में पैदा कुछ चाय का 50% उत्पादन केवल असम में ही किया जाता है.
Farmer Facts in Hindi
- भारत की कृषि उत्पादन क्षमता में सुधार किया जाएँ और किसानों को खेती के साथ पशुपालन के लिए प्रेरित किया जाएँ तो उनकी आय दुगनी की जा सकती है.
- केले की उत्पादन में भारत का प्रथम स्थान है. भारत दुनिया भर में केले की सप्लाई करता है.
- भारत में प्रतिवर्ष इतना अनाज पैदा होता है कि पूरी दुनिया को लगभग 4-5 महीने तक खाना खिला सकता है.
- भारतीय पुराणों में भी खेती, खाद, अनाज, पशु पालन, जुताई आदि का जिक्र किया गया है.
इसे भी पढ़े –