Kisan Diwas ( Farmers Day ) Shayari Status Quotes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में किसान दिवस शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े।
Kisan Diwas Shayari in Hindi
इक दरिया मोड़ी उसने
इक समुंदर बाँध रखा है,
किसान के इक टूटे हल ने
पूरे घर को संभाल रखा है.
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ महीने जी कर देखिये
जिंदगी किसान की,
नेता जी फिर समझ में आएगी
समस्या हिन्दुस्तान की.
किसान दिवस की बधाई
Kisan Diwas Status in Hindi
किसानों के मेहनत की सही कीमत ना दे पाई,
बड़ी उम्मीद के साथ नई सरकार सबने बनाई।
Kisan Diwas Ki Shubhakamanayen
यूँ ही नहीं मिल जाता है दुकानों में आटा,
किसी किसान ने तपती धूप में गेहूँ था काटा।
किसान दिवस की जय हो
Kisan Diwas Quotes in Hindi
खाना खाने से पहले भगवान को नहीं
उस किसान को जरूर याद करना,
जो मेहनत के खाद और अपने खून-
पसीने को जलाकर अन्न पैदा करता है.
मिट्टी से उसका गहरा है नाता,
सरल जीवन है उसको भाता,
कड़ी धूप में अपनी चमड़ी जलाकर
बंजर धरती पर वो सोना है उगाता!!!
जय हो किसान की !!!
Farmers Day Shayari in Hindi
धन्य हो धरती के वीर पुत्र किसान,
खेती-बाड़ी है जिसकी असली पहचान,
जिनका सम्मान करता है पूरा हिन्दुस्तान
वही है देश की आत्मा, वही है देश की जान.
किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
पढ़ा-लिखा नहीं, अनपढ़ गवार हूँ,
सीधा-सादा, भोला-भाला किसान हूँ,
जीता मैं बड़े ही स्वाभिमान से हूँ
सिर्फ महँगाई से मैं थोड़ा परेशान हूँ.
किसान दिवस की शुभकामनाएं
Farmers Day Status in Hindi
थाली-प्लेटो में मत छोड़ दो अन्न के दाने को,
भर पेट अन्नदाता को भी नहीं मिलती है खाने को.
भारतीय किसान दिवस की शुभकामनाएं
इसे भी पढ़े –