परिवार पर बेहतरीन शायरी | Family Shayari

Family Shayari DP

हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास,
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ…


जो परिवार के हर गम को चुराता है,
वो शख्स सिर्फ़ तस्वीर में ही मुस्कुराता है.
Family Shayari in Hindi


आपको पता हैं प्रेम अँधा क्यों होता हैं?
क्योकि आपकी “माँ” ने आपका चेहरा
देखने से पहले आपसे प्रेम करना शुरू
कर दिया था…


“परिवार” प्यार का दूसरा नाम हैं,
अपने परिवार को समय दीजिये
इससे प्रेम और विश्वास का रिश्ता
मजबूत बनता हैं…
याद रखना कही जिन्दगी की
भाग-दौड़ में परिवार ना छूट जाए…


पढ़ाई के लिए घर छोड़ा, अब घर से दूर हो गया,
तरक्की के इस दौर में मेरा परिवार ना जाने कहाँ खो गया.
परिवार पर शायरी


Family Shayari FB

रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं
और कुछ बुरा भूल जाते हैं…


घुट-घुट कर जीता हुआ आदमी एक दिन,
अचानक गुस्से पर काबू नही रख पाया,
कह गया जब अपनों को वह बुरा भला,
फिर रो-रोकर अपने किये पर पछताया…

Shayari on Family


अजनबी दुनिया की उलझी हुई से राहों में,
जाने कैसे फंस गई रिश्तों की गुफाओं में,
मेरी साँसों पर भी मेरे अपने हक़ जताते हैं,
बहुत घुटन हैं मेरे आशियाने की हवाओं में…

Family Shayari in Hindi


यहाँ जरूरतों के हिसाब से सब बदलते नकाब हैं,
अपने गुनाहों पर सौ परदे डालकर…
हर शख्स कहता हैं कि जमाना बड़ा खराब हैं…


रोड एक्सीडेंट भी दुःख भरी
कहानी कहता है कई बार,
एक्सीडेंट में टूटता है एक का पैर,
पर अपंग हो जाता है पूरा परिवार।


उस ग़रीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैंने,
जीवन में पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैंने।


कमजोर पड़ जाएँ एक ईट
तो टूट जाता है दीवार,
रोजगार पाने के चककर
छूट जाता है परिवार।
I Love My Family Shayari in Hindi


Latest Articles