एग्जिट पोल क्या होता है? | Exit Poll Result Shayari Status Quotes in Hindi

Exit Poll Result Shayari Status Quotes in Hindi – इस लेख में बेहतरीन एग्जिट पोल रिजल्ट शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं। इसमें यह बताया गया है कि एग्जिट पोल क्या होता है और ओपिनियन पोल क्या होता है। हमारे देश भारत में हमेशा ही चुनाव का माहौल बना रहता है।

एग्जिट पोल क्या होता है? | What is Exit Poll in Hindi?

मतदान करके जब मतदाता बाहर निकलते है और उनके मतदान का तुरंत किया गया सर्वेक्षण मतदानोत्तर सर्वेक्षण (Exit Poll) कहलाता है। इस सर्वेक्षण को कुछ कम्पनी समाचार एजेंसी या समाचार चैनलों द्वारा किया जाता है। आपने टीवी पर जरूर देखा होगा कि चुनाव के बाद लगभग हर चैनल एग्जिट पोल (Exit Poll) की ही बात करता है।

ओपिनियन पोल क्या होता है? | What is Opinion Poll in Hindi?

मतदान से पहले मतदाता का सर्वेक्षण ही ओपिनियन पोल (Opinion Poll) कहलाता है। आपने कई न्यूज़ चैनलों पर देखा होगा कि उनके रिपोर्टर कई गाँव, शहर, स्कूल आदि जगहों पर जाकर युवाओं और बुजुर्गों से उनकी राय जानने का प्रयास करते है कि चुनाव में लोगो का रुझान किस नेता किस पार्टी की तरफ ज्यादा है।

Exit Poll Result Shayari in Hindi

हर न्यूज चैनल एग्जिट पोल में
किसी न किसी पार्टी को बधाई देता है,
अगर बात सच निकली तो कमाई
वरना पूरे दिन देना पड़ता है सफाई।


ओपिनियन पोल की सच को
जनता से खुलकर बताया जाएँ,
किसी पार्टी की तरफ उन्हें
जबरदस्ती ना झुकाया जाएँ।
#LoksabhaElection2024


जनता के दिल की धड़कनों को
यूँ बेहिसाब ना बढ़ाइये,
ओपिनियन पोल को ही एग्जिट पोल
का रिजल्ट मत बताइयें।


Exit Poll Result Status in Hindi

चुनाव के नतीजे और बजते ढ़ोल,
धरे के धरे रह गए सारे एग्जिट पोल।
#लोकसभाचुनाव2024


असफल होकर फिर उठ खड़ा होने की कला,
ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल वालों से सीखिए।


पांच साल तक ना पूछे जनता का हाल,
पत्रकार भेजकर पूछे “वोट” देने का ख्याल।


Exit Poll Result Quotes in Hindi

ओपिनियन पोल में पैसा खाकर
किसी पार्टी की तरफ झुकाव होना
समझ में आता हैं। लेकिन एग्जिट पोल
में सच बोला करिये ताकि आप के
न्यूज़ चैनल पर व्यूअर का भरोसा
बना रहे।


चुनाव सर्वे सिनेमा के आइटम नंबर
की तरह है, जिसका कहानी से कोई
लेना-देना नहीं है पर जल तक चलता है
लोग असली कहानी पर ध्यान नहीं देते।
#LoksabhaChunav2024


कुछ चैनल को छोड़ दिए जाएँ,
तो यथार्थ से मीलों दूर बैठकर
AC कमरे में बैठकर अधिकत्तर
मीडिया चैनल “एग्जिट पोल” और
ओपिनियन पोल” के नाम पर
जनता को गुमराह करने का और
ठगने का काम करते हैं।


Exit Poll Result Funny Quotes in Hindi

विवाह के समय सभी ने कहा था,
अब जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ रहेंगी।
बस तब से मेरा एग्जिट पोल से
पूरा भरोसा ही उठ गया।


एग्जिट पोल पर ज्यादा विश्वास ना करें,
यह अखबार में आए राशिफल की तरह है,
जिसमें कुंवारों को भी संतान प्राप्ति के योग
बताये जाते हैं।


ये तो अच्छा हुआ कि
परीक्षा का कोई एग्जिट पोल
नहीं आता है, वरना घर वाले
3 -4 दिन पहले ही कुटाई
शुरू कर देते।


एग्जिट पोल रिजल्ट शायरी

टीवी पर नजरे गड़ाएं बैठे हैं,
दिल को बड़ा समझाएं बैठे है,
सियासत में फेर बदल हो सकता है
यह बात दुनिया को बताएं बैठे हैं।
#लोकसभाचुनाव2024


शक बहुत से नेताओं को एग्जिट पोल
और इस ईवीएम के विशेष यंत्र पर है।
क्या सच है, क्या झूठ हैं, क्या षणयंत्र है,
कौन चीतेगा, कौन हारेगा यह लोकतंत्र पर है।


एग्जिट पोल रिजल्ट स्टेटस

उल्लू को थोड़ा और उल्लू बनाया जाता है,
एग्जिट पोल के नाम पर कमाया जाता है।


सच की कसौटी पर जनता करेगी नाप तोल,
देखना इस बार चुनाव का क्या होगा एग्जिट पोल।


एग्जिट पोल का क्या उद्देश्य है? | What is purpose Exit Poll in Hindi?

एग्जिट पोल के माध्यम से मतदाताओं के मूड का पता चलता है कि वे किसे वोट देने वाले हैं। जबकि वास्तव में वोट गुमनाम रूप से डाले जाते हैं। एग्जिट पोल का मुख्य उद्देश्य चुनावी धोखाधड़ी को रोकना हैं। एग्जिट पोल से यह भी पता लगाया जता है कि किस पार्टी का राजनीतिक अभियान सफल हुआ या नहीं।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles