Conspiracy ( Shadyantra ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में षड़यंत्र ( कांस्पीरेसी ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.
षड़यंत्र या साजिश जिसे अंग्रेजी में Conspiracy कहते है. इंसान शक्ति, पैसा, प्रसिद्धि और शारीरिक सुख पाने की लालसा में ही षड़यंत्र या साजिश करता है. इसका अंजाम बुरा ही होता है लेकिन कमजोर मनोभावों के कारण लोग इसे करने से नहीं चूकते है. हम अक्सर भूल जाते है कि सुखी जीवन का आधार सत्य ही होता है.
Conspiracy Shayari in Hindi

असत्य को पता नहीं है
जीत का क्या होता है मन्त्र,
इसलिए वह पूरा जीवन
सिर्फ करता रहता है षड़यंत्र।
भूल ना जाये विकास के मन्त्र को,
मजबूत बनाये देश के गणतंत्र को,
ये नेता चालाकी से चलेंगे अपनी चाल
सबको समझना होगा इनके षड़यंत्र को.
Conspiracy Status in Hindi

कुछ घाव कभी नहीं भरते है,
जब षड्यंत्र अपने ही करते है.
फिर चीख़ते फिर रहे बद-हवास चेहरे
फिर रचे जानें लगें हैं षड्यंत्र गहरे
– माधव अवाना
षड़यंत्र वही करते है जो कमजोर है,
वरना साहस से क्या नहीं हो सकता है?
Conspiracy Quotes in Hindi
षड़यंत्र जब किसी साहसी पुरूष के साथ होता है तो उसका साहस बढ़ जाता है. जब यह किसी कमजोर व्यक्ति के साथ होता है तो वह टूटकर बिखर जाता है. शिक्षा और ज्ञान जितना हो सके उतना ज्यादा ग्रहण करें क्योंकि एक वक़्त के बाद शारीरिक शक्ति भी कम होने लगती है. जब कभी आपके खिलाफ साजिश होता है तो धैर्य और सत्य के दामन को ना छोड़े।

षड़यंत्र करके इंसान जीत तो
सकता है लेकिन वह खुद
की नजरों में हारा हुआ और
लाचार ही महसूस करता है.
जब खुद से ज्यादा किसी और पर
भरोसा करते है तभी षडयंत्रों का
शिकार होते है. हमें जब सच्चाई
का पता चलता है तो हम कुछ ना
कर पाने की स्थिति में होते है.
जीवन में माफ़ी गलती करने
पर मिलती है लेकिन षडयंत्र
करने पर सजा मिलती है.
कभी देश की क़ानून के द्वारा
तो कभी प्रकृति के कानून के द्वारा।
Shadyantra Shayari

जनता को छोड़कर, सब करते है मनमानी
यह कैसा लोकतंत्र है,
आज घर-घर में राजनीति हो रही है
हर कोई गढ़ रहा षड़यंत्र है.
जिसने षडयंत्र किया वो
मेरी कोई अपना ही होगा,
कुछ माँगा होगा उसने
मुझसे पूरा नहीं हुआ होगा।
Shadyantra Status
कुछ लोग आंदोलन को षडयंत्र समझते है,
और कुछ लोग षड्यंत्र को आंदोलन समझते है.
षड़यंत्र करने से पहले महाभारत को जान लेना,
षड्यंत्र करने वालों का अंजाम बुरा ही होता है.
षड़यंत्र शायरी
ये दुनिया है धोखेबाजों की
यहाँ अपने ही षड़यंत्र रचाते है,
जान जायें तैरना नहीं आता है
तो धकेल देते है नदी में
और फिर डूबने से बचाते है.
जनता हर बार छली जाती है,
नेता के मीठी बोली के मन्त्र से,
मासूमियत उसमें इतनी है
कि हर बार हार जाता है षड़यंत्र से.
षड़यंत्र स्टेटस
आजकल लोग पहले मित्रता करते है,
फिर विश्वास जीतकर षड़यंत्र करते है.
षड़यंत्र करने वाले कभी सुखी नहीं होते है,
षड़यंत्र में फँसने कभी दुखी नहीं होते है.
Shadyantra Quotes in Hindi
जो लोग जीवन में अपने ज्ञान
और कर्म के द्वारा कुछ प्राप्त
करने की योग्यता नहीं रखते है.
वही लोग षड़यंत्र के द्वारा उसे
प्राप्त करने की कोशिश करते है.
जो अमीर नहीं है और अमीरी का
दिखावा करते है, उनमें से ज्यादातर
लोग षड़यंत्र के शिकार है. जब तक
समझ आती है तब तक वे खुद का
काफी नुकसान कर चुके होते है.
साजिश शायरी
कुछ लोग ऐसा कमाल करते है,
पीठ पीछे हरदम बदनाम करते है,
दिमाग में हर वक्त साजिश चलती है
मिले तो सामने से सलाम करते है.
साजिश पर अनमोल विचार
इंसान तरक्की कर ले,
तो लोग हराने के लिए
कोशिश ही नहीं
साजिश तक करने लगते है.
किसी पर यकीन इतना
भी ज्यादा मत करों कि वह
तुम्हारे साथ साजिश करने लगे.
आप अगर गौर करेंगे तो आपको हर जगह राजनीति नजर आएगी और जहाँ राजनीति होती है वहाँ षड़यंत्र भी होता है. अगर इंसान को किसी के मन को पढ़ने की शक्ति मिल जाएँ तो वह दिमाग में चल रहे षड्यंत्र और साजिश को देखकर हैरान हो जाएगा। निजी स्वार्थों के लिए इंसान कितना गिर सकता है. उसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाता है.
आज आपको कोई लाभ दे रहा है तो इक बार यह जरूर सोचे उसके पीछे उसका क्या स्वार्थ हो सकता है. आजकल दोस्त मदत के नाम पर षड्यंत्र करते है. मेरे गाँव में इक कहावत कहा जाता है कि “दोस्ती हो या दुश्मनी सलामी दूर से अच्छी होती है.” जब लालच हमारे मन में आता है तब नुकसान की तरफ कदम बढ़ाते है.
आशा करता हूँ यह लेख Conspiracy ( Shadyantra ) Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –