Divorce Talaq Shayari Status Quotes in Hindi for Whatsapp and Facebook – डाइवोर्स (तलाक) जिसमें पति-पत्नी कुछ कारणों से अपने विवाह को तोड़ देते हैं. अक्सर हमारे अंदर के अहम और स्वार्थ इतने ताकतवर हो जाते है कि छोटी-छोटी बातों पर भी लड़ाई होते लगती है. एक-दुसरे के प्रति वफादारी और ईमानदारी कम होने लगती है. जिसके कारण दोनों एक दुसरे को या एक पक्ष तलाक देने को तैयार हो जाता है.
इंसान कुत्तों के साथ आसानी से रह सकता है पर इंसानों के साथ रहना इतना क्यों मुश्किल हो रहा है. डाइवोर्स सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे और बड़े घरों में देखने को मिलता है. सबके विचार अलग अलग होते है. जिसकी वजह से भी लड़ाई होती है. जीवन में इंसान को खुशियां कहाँ मिलती है. यह कह पाना बड़ा ही मुश्किल हैं.
इस आर्टिकल में बेहतरीन तलाक शायरी, तलाक स्टेटस, तलाक कोट्स, तलाक पर शायरी, Divorce Quotes, Divorce Shayari, Divorce Quotes in Hindi, Divorce Shayari in Hindi, Divorce Status, Divorce SMS Messages, Divorce Status in Hindi आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े.
Divorce Shayari
काश… !!! मैं तुझसे फिर वो बात कह पाता,
तेरा हूँ और बस तेरा ही बनकर मैं रह जाता।
दुआओ के किस्से
उलझनों के साये,
बता कैसे खुद को
तेरे काबिल कर पाये.
रिश्तों की जब कद्र नहीं की जाती है,
तो उनकी कत्ल हो जाती है.
मेरी आह का तुम असर देख लेना
वो आएंगे थाम-ए जिगर देख लेना
Divorce Shayari in Hindi
मोहब्बत हमारी वो जानते नहीं,
गुज़ारिश हमारी मानते नहीं,
कहते थे याद करेंगे मरने के बाद भी
पर जीते जी ही वो मुझे पहचानते नहीं।
मैं कहता हूँ यारों प्यार, इश्क, मोहब्बत,
इन एहसासों की कभी कोई उम्र नहीं होती,
साथ हो हमराही तो ज़िन्दगी की
कोई राह मुश्किल नहीं होती।
तलाक शायरी
एक अरसे के बाद तुझे देख कर,
कुछ सवाल से दिल में आते है,
बेइन्तेहाँ मोहब्बत के बाद भी
क्या दो लोग जुदा हो जाते है.
लगता है वो आज कुछ खफ़ा है,
चलिए छोड़िये कौन सी पहली दफ़ा है.
दिल टूटे और बिछड़ जाए,
वो फिर मिला नहीं करते हैं,
मुरझाये हुए फूल फिर से
डाली पर खिला नहीं करते हैं.
Talaq Shayari in Hindi
आईने में खुद को जब देखा,
उसमें मेरा चेहरा न था,
जख्म तो मैंने भी खाएं बहुत
पर कोई जख्म इतना गहरा न था.
जो जख्म खाये है हम दोनों ने,
वो गुज़रते वक़्त के साथ भर जाएंगे,
बस अफ़सोस इस बात का है कि
हम तुझसे जुदा होकर ही मर जाएंगे।
इन सवालों से मेरा भी
अब एक गहरा नाता है,
जहाँ पर प्यार की उम्र ख़त्म हो जाए,
वहाँ पर कोई क्या कर पाता है.
- नफरत शायरी स्टेटस | Nafrat Shayari Status Hindi
- इग्नोर शायरी स्टेटस | Ignore Shayari Status in Hindi
Divorce Quotes in Hindi
महसूस होता है मुझे कुछ यूं,
कि जुदा होना तुझे भी कभी गवारा न था,
पर हैरान हूँ मैं आज !!!
तूने तो कभी मुझे पुकारा न था.
मांगकर तुझसे प्यार पाना,
मेरे लिए वो प्यार नहीं,
सच तो यही है कि ऐसा कोई पल नहीं,
जब मुझे तेरा इंतज़ार नहीं।
जिसे दिल की धड़कन समझा था,
वहीं मेरे दिल का सुकून ले गई,
साथ में आसमान छूने का ख्वाब देखा था,
साथ अपने मेरा जूनून भी ले गई.
Divorce Status in Hindi
तेरा दर हो,
मेरा सर हो,
ये तमाशा
उम्र भर हो.
गुरूर और गुस्सा रिश्तों की
अहमियत समझने नहीं देता है,
जुदाई दोनों को बराबर सजा देता है.
जिंदगी कर रही है मुझसे, ये कैसा मजाक
गमों से निकाह कराती, खुशियों से तलाक।
तलाक़ दे तो रहे हो इताब-ओ-क़हर के साथ
मिरा शबाब भी लौटा दो मेरी महर के साथ ।
साजिद सजनी
तलाक पर शायरी
सोच रहा हूँ कुछ ऐसा लिखू की वो,
पढ़ के रोये भी ना और रात भर सोये भी ना।
प्यार मे अश्क बहाते क्यों हैं,
दो दिल एक दूसरे को तड़पाते क्यों हैं,
कहते हैं प्यार ज़िंदगी है,
तो फिर प्यार को खेल बनाते क्यों हैं।
Divorce Status
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे।
ऐ मोहब्बत, तुझे पाने की कोई राह नहीं,
तू तो उसे ही मिलेगी, जिसे तेरी परवाह नहीं।
इसे भी पढ़े –
- Depression Shayari Status Quotes in Hindi | उदासी शायरी
- दहेज़ शायरी स्टेटस कोट्स | Dahej Shayari Status Quotes in Hindi
- चिराग शायरी स्टेटस कोट्स | Chirag Shayari Status Quotes in Hindi
- Aangan Shayari Status in Hindi | आंगन शायरी
- Law Shayari | वकील शायरी | Vakil Advocate Shayari Status Hindi
- Love Marriage Shayari Status Quotes in Hindi | लव मैरिज शायरी स्टेटस कोट्स