नफरत शायरी स्टेटस | Nafrat Shayari Status Hindi

Nafrat Shayari Status Quotes Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन नफरत शायरी स्टेटस कोट्स इमेजेज आदि दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े.

नफरत किसी के दिल कब और कैसे पलती है. इसका एकदम सही अनुमान लगाना बड़ा ही कठिन है. पर जिसके दिल में प्रेम और ईश्वर वास करने लगे. उसके दिल से नफरत हमेशा के लिए मिट जाता हैं. ईश्वर ने सबसे बुद्धिमान जीव इंसान बनाया। लेकिन आज के युग में इंसान सारे जीवों से बदतर नजर आता हैं.

प्रेम, मोहब्बत और सच्चाई की ताकत इंसान को सुख-शांति और उन्नति के मार्ग पर ले जाती है. इस बात को सभी जानते हैं फिर भी नफरत करते हैं झूठ बोलते हैं. हमारी शिक्षा और धर्म में भी बहुत सारी कमियाँ है जिसकी वजह से हमारे दिल में नफरत पलने लगती हैं.

कोशिश करें कि आपके हृदय की नफरत मिट जाए. आपके हृदय में प्रेम और ईश्वर का वास हो जाए. जहाँ की सारी खुशियाँ आपको मिल जाए. प्रेम बाटियें आपको ख़ुशी मिलेगी। नफरत तो सिर्फ दर्द ही देता हैं. शरीर का खून जलाता है. यदि किसी से नफरत करते है. तो आप अपना नुक्सान करना बंद करे. बेहतरीन नफरत शायरी जरूर पढ़े.

Nafrat Shayari

जिसके अहंकार पुरखो की कमाई पर पले है,
आज वो हमसे नफरत की लड़ाई जीतने चले है.


उसकी नफरतों को धार किसने दी
महबूब के हाथों तलवार किसने दी
आलम मुसाफ़िर


दिलों में अगर पली बेजान कोई हसरत न होती,
हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत न होती।


चाह कर भी मुँह फेर नहीं पा रहे हो,
नफरत करते हो या इश्क निभा रहे हो.


कोई तो वजह होगी,
बेवजह कोई नफरत नहीं करता,
हम तो उनके दिल की समझते है
वो हमें समझने की कोशिश नही करता.


वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत हो बिन वजह हो जाती है.


थी नफरत अक्स से वो आईना तोड़ना सीख गया,
वो अपनी गलती पर भी मुँह मोड़ना सीख गया.


नफरत शायरी

ऐ दोस्तों, नफरतों को पाल कर
उसमे चिंगारी मत लगाओ,
खुदा ने तुमको क्या नहीं दिया,
कुछ अपना भी दिमाग लगाओ.


तेरी नफरत ने ये क्या सिला दिया मुझे,
ज़हर गम-ए-जुदाई का पीला दिया मुझे।


झूठी नफ़रत को जताना छोड़ दे,
भिगो के ख़त मेरे जलाना छोड़ दे.
नज़ीर मलिक.


दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ो ये नफ़रत थोड़ा प्यार कीजिये,
तड़पते है जिस कदर तेरे प्यार में हम
कभी खुद को भी उस कदर बेकरार कीजिये।


नफरत हो दिल में,
तो मिलने का मजा नहीं आता हैं,
वो आज भी मिलता है
पर दिल कहीं और छोड़ आता है.


दिल में नफरतें पले तो क्या कीजिए,
वो बीमार होता है उसे सिर्फ़ प्यार दीजिये।


Nafrat Shayari in Hindi

Nafrat Shayari | Nafrat Status | Nafrat Shayari in Hindi | Nafrat Status in Hindi

नफरत कर इंसान खुद को जलाता है,
दिखावे की हंसी चेहरे पर दिखाता है.


मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है.
अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है.


चला जाऊँगा मैं धुंध के बादल की तरह,
देखते रह जाओगे मुझे पागल की तरह,
जब करते हो मुझसे इतनी नफरत तो क्यों,
सजाते हो आँखो में मुझे काजल की तरह।


खुदा सलामत रखना उन्हें,
जो हमसे नफरत करते हैं,
प्यार न सही नफरत ही सही,
कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते हैं।


Nafrat Status

हमें बर्बाद करना है तो हमसे प्यार करो,
नफरत करोगे तो खुद बर्बाद हो जाओगे।


नफरत अक्सर वही करते है,
जो कुछ ज्यादा ही फुर्सत में होते है.


अगर इंसान ख़ुशी चाहते हैं,
फिर क्यों दिल में नफरत को पालते है.


नफरत शायरी इन हिंदी

ईमानदारी को छोड़ते ही हम,
नफरत को कबूल कर बैठे,
जैसे ही छोड़ा साथ मोहब्बत ने
हम शराफत भूल बैठे।


हकीकत इंसान का इंसान को पता हो जाए,
तो हर इंसान को हर इंसान से नफरत हो जाए.


एक नफरत ही है
जिसे दुनिया चंद लम्हों में जान लेती हैं,
वरना चाहत का यकीन दिलाने में
पूरी जिदंगी बीत जाती है.


तेरे नफरत को मैंने
प्यार समझकर अपनाया हैं,
प्यार से ही नफरत खत्म होता है,
तूने ही तो समझाया है.


Nafrat Status in Hindi

Nafrat Shayari | Nafrat Status| Nafrat Shayari in Hindi | Nafrat Status in Hindi

किसी के दिल को नफरत से भर दे,
ऐ खुदा किसी को ऐसी मोहब्बत न दे.


पेश आने लगे है नफरत से,
भर गया उनका दिल मोहब्बत से.
अफ़ज़ल पेशावरी


कोई गुस्सा हो तुम्हारी भलाई के लिए,
समझ लेना उसके दिल में प्यार बहुत है तुम्हारे लिए.


नफरत हो तो यकीन नहीं दिलाना पड़ता है,
मोहब्बत में ही सबूत की जरूरत पड़ती है.


इश्क़ या खुदा को दिल में बसा लो,
दिल से नफरत हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी।


Nafrat Shayari in Hindi for Girlfriend

मुझसे नफरत करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
वरना जरा सा भी चुके तो मोहब्बत हो जायेगी।


एक झूठ मैंने तुमसे कहा,
मुझे नफरत है तुमसे,
एक झूठ तुम भी कह दो,
तुम्हें मोहब्बत है मुझसे।


गुजरे है इश्क में हम इस मुकाम से,
नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से,
हम वह नहीं जो मोहब्बत में रोकर के
जिदंगी गुजार दे,
अगर परचाहै भी तेरी नजर आये
तो उसे भी ठोकर मार दें.


Nafrat Shayari for Girlfriend

इतनी नफरत है उसे मेरी मोहब्बत से,
उसने अपने हाथ जला लिए मेरी तक़दीर मिटाने के लिए.


दिल टूटना लाजमी था इस शहर में,
जहाँ हर कोई दिल में नफरत लिए चलता है.


वो इंकार करते है इकरार के लिए,
नफरत करते है तो प्यार के लिए,
उलटी चाल चलते है ये इश्क़ वाले
आंखें बंद करते है दीदार के लिए.


Khud Se Nafrat Shayari

इश्क़ में वफ़ा का गुरूर जब टूटता है,
तब सबसे ज्यादा नफरत खुद से ही होती है.


मेरे दिल ने उस पर यकीन किया था,
नफरत क्यों करूँ अगर उसे दिल तोड़ दिया।


Nafrat Shayari 2 line

बैठ कर सोचते है अब कि क्या खोया क्या पाया,
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत… मेरी वफ़ा के घर.


बेहिसाब नफ़रत के लायक हो तुम,
मगर बेहिसाब मोहब्बत है मुझे तुमसे।


गुजरे हैं, तेरे इश्क में कुछ इस मुकाम से,
नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से.


Nafrat Shayari for Boyfriend

Nafrat Shayari | Nafrat Status | Nafrat Shayari in Hindi | Nafrat Status in Hindi

तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को कम करे दे.


प्यार करता हूँ इसलिए फ़िक्र करता हूँ.
नफरत करूंगा तो जिक्र भी नही करूंगा.


किसी को नफरत है मुझसे और कोई प्यार कर बैठा,
किसी को यकीन नहीं मेरा और कोई ऐतबार कर बैठा.


मैं फना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं,
मेरी चाहतों से भी सच्ची रही नफरत उसकी।


Zindagi Se Nafrat Shayari

जिंदगी से नफरत किसे होती है,
मरने की चाहत किसे होती है,
प्यार भी एक इत्तेफ़ाक़ होता है
वरना आँसुओ से मोहब्बत किसे होती है.


नफरत से होने लगी है… इस सफर से अब,
जिंदगी कहीं तो पंहुचा दे खत्म होने से पहले।


मिलना बिछङना सब किस्मत का खेल है…
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है…
बिक जाता है हर रिश्ता दुनिया में…
सिर्फ दोस्ती ही यहॉ नॉट फार सेल है


नफरत स्टेटस

नफरत के बाजार में जीने का अलग ही मजा है,
लोग रूलाना नहीं छोड़ते और हम हँसना नहीं छोड़ते।.


नहीं हो अब तुम हिस्सा मेरी किसी हसरत के,
तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के.


मोहब्बत करो तो हद से ज्यादा,
और नफरत करो तो उससे भी ज्यादा।


कुछ लोग हमारी नफरत के काबिल भी नहीं होते,
और हम उन पर अपनी मोहब्बत जाया कर देते हैं.


तरक्की के दौर में नफरत लिए फ़िरते रहे,
जब अहंकार टूट तो दर-दर भटकते रहे.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles