Aangan Shayari Status in Hindi | आंगन शायरी

आँगन शायरी | Aangan Shayari Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन आंगन शायरी और आंगन स्टेटस दिए हुए है. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

गाँव में आँगन का बड़ा ही महत्व होता है. सारे धार्मिक कार्य, पूजा-पाठ आंगन में ही होता है. बच्चे आंगन में ही खेलकर बड़े होते है. आँगन की तुलसी पूरे घर में पवित्रता फैलाती है. ठंड में आंगन के धुप में घंटों बैठकर बाते करना। सब कुछ हमारे जीवन में खुशियों से भर देता है.

शहर की बात करें तो वहाँ पर घर इस तरह से बनाया जाता है जिसमें आँगन नहीं होता है. कुछ लोग तो फ्लैट लेकर रहते है जिसमें दो कमरे, किचन और बाथरूम ही होता है. शहर के बच्चे किताबों में या तो गाँव में ही आँगन को देख सकते है. आँगन के महत्व को बढ़ाने वाले कुछ बेहतरीन शायरी स्टेटस दिए ही है. जरूर पढ़े.

Aangan Shayari

कुछ खिलौने कभी आँगन में दिखाई देते,
काश, हम भी किसी बच्चे को मिठाई देते।
मुनव्वर राणा


जब मेरे गाँव से कोई मेहमान आया,
मेरे आँगन की खुशबू को साथ लाया।


गाँव सूना-सूना है और वीरान आँगन पड़ गया,
इंसान के ख्वाहिशों का कद कुछ इस तरह बढ़ गया.


नयनों के आँगन में
एक ख्वाब उगा कर देखे,
जिंदगी आसान नहीं है तो
मुश्किलों में खुद को आजमाकर देखे।


सारे मतलबी रिश्तों को तोड़ आएं है,
पुराने घर के आँगन में दिल छोड़ आएं है.


आँगन शायरी

बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें,
इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार न कर.


आज मेरे आँगन में भी एक चाँद
अपनी चाँदनी लेकर आएगी,
फिर उस आसमान के चाँद की
जरूरत खत्म हो जायेगी।


Aangan Status

Aangan Shayari | Aangan Status | Aangan Shayari in Hindi| आँगन शायरी | Aangan Status in Hindi | आँगन पर शायरी

दिल के आँगन में कदम रखना वक्त निकालकर,
हैरान रह जाओगी मेरे दिल में अपना मुकाम देखकर।


संभालकर रखना कदम दिल के आँगन में,
अब फूल खिलता नहीं बस काँटे है चमन में.


औरत से ही घर पावन है,
औरत से ही महकता आँगन है.


महक उठा है आँगन इस खबर से,
सुकून के लिए वो आये है शहर से.


Aangan Shayari in Hindi

तुलसी के पेड़ आँगन में मुरझाने लगे है,
जबसे घर के बच्चे मोबाइल चलाने लगे है.


मेरे आँगन की चिड़िया है तू,
उस बाग़ का फूल बन जाना,
चहकती रही हर रिश्ते में यहाँ
अब वो आँगन भी महकाना।


नींदो से नाता टूटा,
ख़्वाबों का आँगन छूटा,
सारा जहाँ लगे पराया
जब से तू मुझसे रूठा।


Aangan Ki Shayari

बचपन में माँ जिस आँगन को
बच्चों के लिए सजाती है,
बुढ़ापे में उसी आँगन में
बच्चों के लिए आँसू बहाती है.


मैं अपने दिल के आँगन में
किसी को कदम नहीं रखने देता हूँ,
खून मेरे दिल से भी निकलता है
और उनके पैरों से भी…
पर समझ में नहीं आता है कि
काँटा मेरे दिल में है या उनके पैरो में
जो थोड़े से वक्त में इतना जख्म दे गया.


Aangan Shayari In Urdu

दिल के आँगन में इस तरह से आओ,
कि फिर जिंदगी में कभी अँधेरा न हो.


जब खिलौने महंगे थे,
तब खुशियां बड़ी सस्ती होती थी,
हमारे आँगन के पानी में सिर्फ
हमारे खुशियों की कश्ती होती थी.


न माँगू मैं महल,
न बंगला न कोठी,
जन्म मिले उस आँगन में
जहाँ जले राधे की ज्योति।


इक बादल, इक आंगन और इक बरसात
दिल की यही ख्वाहिश कि भीगूँ तेरे साथ.


आंगन शायरी

Aangan Shayari | Aangan Status | Aangan Shayari in Hindi| आँगन शायरी | Aangan Status in Hindi | आँगन पर शायरी

प्लास्टिक की पत्तियां पूजने लगे है लोग,
आँगन की तुलसी भूलने लगे है लोग.


बैठता था कभी दाने ख़ुशी के लेकर,
अब खुशियों का धंधा भी मंद हो गया,
जरा वक्त ने मुँह क्या मोड़ा मुझसे
मेरे आँगन में चिड़ियों का आना भी बंद हो गया.


तुम बिन सुना घर का आँगन,
और सूना सूना मेरा मन,
हरियाली से बिछड़ गया हो
जैसे कोई उजड़ा सा सावन।


Aangan Status in Hindi

कई सुरज को बुलाये पर ये अँधेरा न मिटा,
अब समझा तेरे होने से आँगन में रौशनी और रौनक थी.


Aangan Shayari | Aangan Status | Aangan Shayari in Hindi| आँगन शायरी | Aangan Status in Hindi | आँगन पर शायरी

न जाने कितने दाग लग गए दामन में,
जब उसने पाँव रखा किसी गैर के आँगन में.


आँगन के खूबसूरत फूलों को नोचकर,
क्या बगवान खुश होते है यह सोचकर।


तुम्हारे बिना बड़ा सूना पड़ा है मेरा मन,
जैसे छोड़ गई हो बेटी बाबुल का आँगन।


आँगन में आपके कभी खुशियाँ कम न हो,
आपको हम खूब तंग करे पर आपको गम न हो.


Latest Articles