चिराग शायरी स्टेटस कोट्स | Chirag Shayari Status Quotes in Hindi

Chirag Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में चिराग पर शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.

आज के दौर में हमारी जिन्दगी से चिराग गयाब ही होते जा रहे हैं. क्योंकि बिजली लगभग हर घर तक पहुँच चुकी है. इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स हर घर में प्रयोग होने लगा है. चिराग, लालटेन, दिया अब ये गुजरे जमाने की बाते हो गयी हैं. इनका जिक्र सिर्फ शायरी, स्टेटस, गजल, कोट्स और कविताओं में ही मिलता है. जिन्दगी कितनी तेजी से बदलती हैं.

इस पोस्ट में बेहतरीन चिराग शायरी, चिराग शायरी हिंदी, चिराग हवा शायरी, आंधियां शायरी, दिया पर शायरी, दीपक शायरी, Chirag Shayari, Chirag Shayari Hindi Image, Shayari using word Chirag, Chirag Shayari Urdu, Chirag Roshni Shayari, Shayari on Diya in Hindi, Chirag Status in Hindi, चिराग स्टेटस, आदि दिए हुए हैं.

चिराग शायरी

तेरे बिना खुशियों का चिराग जलता नहीं,
शहर की रौशनी से ये दिल बहलता नहीं.


हवा से कह दो ख़ुद को आजमा के दिखाए,
बहुत चिराग बुझा लिया, एक जला के दिखाए.


वो सिरफिरी हवा थी सम्भालना पड़ा मुझे,
मैं आख़िरी चिराग था जलना पड़ा मुझे.
बशीर बद्र


माना कि नहीं पूरे हुए मेरे सपने,
फिर भी मैं घर का चिराग हूँ अपने.


कई जन्मों की दुआओं से आप जैसे हमराह मिलते है,
खुदा का नूर बरसता है तो आँधियों में भी चिराग जलते है.


Chirag Shayari Urdu

कहाँ तो तय था चिरागां हर घर के लिए,
कहाँ चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए।
दुष्यंत कुमार


दिल के फफूले जल उठे सीने के दाग़ से
इस घर को आग लग गई घर के चराग़ से
महताब राय ताबां


यहीं अंदाज जमाने को खलता है,
कि ये चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है.


अगरचे ज़ोर हवाओं ने डाल रक्खा है
मगर चराग़ ने लौ को संभाल रक्खा है
अहमद फ़राज़


Chirag Roshni Shayari

जिन्दगी में तेरी यादों को भुला दूँ कैसे,
रात बाकि है चिराग को बुझा दूँ कैसे.


जिन चिरागों को हवाओं का कोई खौफ नहीं,
उन चरागों को हवाओं से बचाया जाए.
निदा फ़ाज़ली


मेरे इश्क़ की आजमाईश वो कुछ इस तरह लिया करते थे,
तेज आँधियों के बीच, चिराग जलाने की बात किया करते थे.


चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता
तो चाँदनी की चाहत क्यों होती,
अगर कट सकती ये जिदंगी अकेले
तो दोस्ती की जरूरत क्यों होती.


Chirag Status

इन चराग़ों में तेल ही कम था
क्यूँ गिला फिर हमें हवा से रहे
जावेद अख़्तर


तेरी यादों के चिरागों को जलाया हर शाम,
तेरी बातों को सीने से लगाया हर शाम,
माँगी खुदा से तेरी खुशियों की दुआएं
तन्हा बैठ के हाथों को उठाया हर शाम.


हिम्मत-ए-रौशनी बढ़ जाती है,
हम चिरागों की इन हवाओं से,
कोई तो जा के बता दे उस को,
चैन बढता है बद्दुआओं से.


जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता
वसीम बरेलवी


Chirag Shayari in Hindi

मैं तो चिराग हूँ तेरे आशियाने का,
कभी ना कभी तो बुझ जाऊँगा,
आज शिकायत है तुझे मेरे उजाले से,
कल अँधेरे में बहुत याद आऊंगा.


इस उम्मीद में चिराग रोज जलाते है,
आने वाले बरसों बाद भी आते है.


चिराग सा तबीयत रखिये साहब,
मत सोचिये घर किसका रौशन हुआ.


Shayari on Chirag in Hindi

जब हुस्न के शोलों में वो संवर के आते है,
मेर सीने में इश्क़ के चिराग जल जाते है.


मुझे जिस चिराग से प्यार था,
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया.


मेरी तन्हाई मिटाने वाला कोई नहीं,
अब मेरा साथ निभाने वाला कोई नहीं,
दो घड़ी में अँधेरी रात गुज़र जायेगी
हुस्न का चिराग जलने वाला कोई नहीं.


जलाने आये थे वो हाथ में चिराग लेकर,
लौट गये वापस, मुझसे थोड़ी आग लेकर.


चिराग सी फितरत लिए फिरता हूँ,
जलकर भी रौशनी ही लुटाता हूँ.


चिराग पर शायरी

तभी तक पूछे जाओगे जब तक काम आओगे,
चीरागों के जलते ही बुझा दी जाती है तीलियाँ.


एहसास-ए-आरजू को दिल से मिटा न सकोगे,
भूलना चाहो हमे भुला न सकोगे,
ये चिराग-ए-दोस्ती दिल से जलाया है हमने
जल जाओगे मगर इसे बुझा ना सकोगे.


निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिर कर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आँधियों में भी जलते रहे.


वो एक रात जला तो उसे चिराग कह दिया,
हम बरसो से जल रहे है कोई तो खिताब दो.


चिराग हवा शायारी

जिस शहर में सच्चा हमसफ़र ना मिलेगा,
मुसाफिर वहाँ सफ़र में कहाँ तक चलेगा,
चाँद सूरत भी जहाँ वजूद खो चुके
उस शहर में चिराग फिर कहाँ तक जलेगा.


चिराग से ना पूछो बाकी तेल कितना है,
साँसों से ना पूछो बाकी खेल कितना है,
पूछो उस कफ़न में लिपटे मुर्दे से
जिंदगी में गम और कफ़न में चैन कितना है.


अब बुझा दो ये सिसकते ही यादों के चराग,
इनसे कब हिज्र (जुदाई) की रातों में उजाला होगा.


जो चिराग सारे बुझा चुके उन्हें इंतज़ार कहाँ रहा,
ये सुकून का दौर-ए-शदीद है कोई बेक़रार कहाँ रहा.


खूबसूरती तो बहुत दी खुदा ने तुम्हें,
मगर हमे तुम्हारी वफ़ा न मिल सकी,
बहुत आग दी हमने बुझते चिराग को,
मगर मोहब्बत की समा उसे जला न सकी.


चिराग स्टेटस हिंदी

नींद आये या न आये चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना हमसे देखा नहीं जाता.


चिरागों को बुझा दिया हमने ये सोचकर,
दिल तो जलता है तेरी याद में रात भर.


तेरी याद आती है तो आँसू बरसने लगती है,
चिराग बुझने से पहले जोर से फड़कने लगती हैं.


इस दिल में जगमगाया है एक मोहब्बत का चिराग,
जिसमें शामिल है मेरे ख्वाब और तेरे एहसास.


Chirag Status in Hindi

दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
ये एक चिराग कई अंधेरों पर भारी है.


यहाँ चिराग नहीं इंसानों के दिल जलते है,
आजकल तो इसे ही हम रौशनी कहते हैं..


मंजिल दूर हो तो चलते रहों,
अँधेरा हो तो चिराग की तरह जलते रहों.


क्या हुआ जो शहरों में अब बिजली आ गयी है,
कुछ चिराग अब भी अंधेरों से लड़ रहे है गाँव में.


आंधियां शायरी

हो गर इबादत कोई तो सिर झुका लेना चाहिए,
रूठा हो कोई अपना गर तो मना लेना चाहिए,
नफ़रत की आंधियाँ चलती रहती है हर पल यहाँ
रिश्तों के चिरागों को हवाओं से बचा लेना चाहिए.


आँधियों के खौफ से कोई चिराग जलने
जलने से इन्कार नहीं करता है.


पता नही जिन्दा हूँ या मर चूका हूँ मैं,
जिदंगी के हर परिस्थिति से गुजर चूका हूँ मैं,
उम्र छोटी है पर तजुर्बा कमाल का है,
अँधेरी राहों में चिराग सा जल चूका हूँ मैं.


अदने से चिराग ने क्या कमाल कर दिय,
अंधेरों की नगरी में उजाला कर, बवाल कर दिया.


Chirag Quotes in Hindi

अंधेरों से लड़ने का हुनर इतना भी आसान नहीं,
खुद को जलाना पड़ता है चिराग होने के लिए…


चिराग जलता रहा धुँआ पिघलता रहा,
रात की आगोश में दर्द भी सिमटता रहा.


अँधेरा हूँ मैं जो तेरी औकात बढ़ा देता है,
वरना दिन के उजालों में चिराग को कौन पूछता है.


टूटे दिलों को हर रात पिघलते हुए देखा हूँ,
मैं चिराग हूँ पर उनके जीवन में उजाला न कर सका.


Shayari on Diya in Hindi

इश्क़ के सफ़र में रौशनी की वजह से
किसी को शिकवा नहीं होने दिया,
जब भी अँधेरा मुझे दिखा
मैंने दिल को दीया बनाकर जला दिया.


मैं न जुगनू हूँ, दीया हूँ न कोई तारा हूँ,
रौशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यूँ है.
राहत इन्दौरी


आँधियों के इरादे तो अच्छे न थे,
ये दीया कैसे जलता हुआ रहा गया.
वसीम बरेलवी


जलता हुआ दीया ये जानता है
कि एक वक्त मुझे बुझ जाना है,
चाहे हवा बुझाये या तेल खत्म हो जाना है,
पर उससे पहले जहाँ को रौशन करके दिखाना है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles