Crime ( Apradh ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में बेहतरीन जुर्म शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
हर प्रकार के जुर्म दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसका मुख्य कारण अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी आदि है. 90% से ऊपर ऐसे अपराधी होते है जो क्रोध में आकर अपराध करते है और उन्हें अपने अपराध का दुःख होता है. कई बार पढ़े लिखे लोग भी अपराधिक कार्य करने लगते है. इन्हें पकड़ना और सजा देना बड़ा मुश्किल होता है.
अधिक्तर जुर्म पैसा और पॉवर के लिए होता है. बाकी जुर्म क्रोध, शारीरिक सुख, ईर्ष्या आदि कारण से होते है. इंसान जब स्वार्थी होता है तो उसके अंदर लालच का जन्म होता है. और यही लालच इंसान को जुर्म की राह पर लेकर चलता है. मानव जीवन जुर्म करने के लिए नही बना है बल्कि यह दूसरों के भलाई के लिए बना है.
Crime Shayari in Hindi
खरगोश-सा अपराध कछुआ-सा न्याय,
एक दिन बंद हो जाएगा यह भी अध्याय.
अपराधी अपराध करके जब तक बचता रहेगा,
तब तक इसी तरह बेहिसाब जुर्म बढ़ता रहेगा.
इस शहर में एक और जुर्म होने वाला है,
लगता है कोई किसी से प्यार करने वाला है.
तू जुर्म चाहे जितना कर ले,
हम आँसू कभी नहीं बहाएंगे,
मैदान-ए-जंग में जब मिलेंगे
तब तुझे अपनी ताकत दिखायेंगे।
Crime Shayari in Urdu
सदियों के बाद होश में जो आ रहा हूँ मैं,
लगता है पहले जुर्म को दोहरा रहा हूँ मैं.
ज़ुल्फ़िकार नक़वी
इस शहर में चलती है हवा और तरह की,
जुमर और तरह के है और सजा और तरह की.
मंसूर उस्मानी
जुर्म में हम कमी करें भी तो क्यूँ,
तुम सजा भी तो कम नहीं करते.
जौन एलिया
जुदा किसी से किसी का ग़रज़ हबीब न हो
ये दाग़ वो है कि दुश्मन को भी नसीब न हो
नज़ीर अकबराबादी
ग़रज़ हबीब = प्रिय मित्र
Crime Status in Hindi
जुर्म करने वाला जेल में रहता कहाँ है,
गरीबों को आसानी से न्याय मिलता कहाँ है.
खुदा की अदालत में हर जुर्म का न्याय होता है,
इसलिए गरीबों की “हाय” से बचकर रहना.
मुझे दिल की खता पर शर्माना नही आता,
पराया जुर्म अपने नाम लिखवाना नही आता.
Crime Quotes in Hindi
इस दुनिया की अदालत में मिले
या किसी दूसरी दुनिया की अदालत में मिले,
मेरी यह बात याद हमेशा रखना
जुर्म और अपराध की सजा मिलती जरूर हैं।
इस दौर में हर कोई छोटा बड़ा जुर्म करता है,
जो पकड़ा गया वो गुनहगार और जो नही पकड़ा
गया वही शरीफ है.
मजबूरियाँ बहुत लोगो को मजबूर करती है,
पर हर कोई गुनहगार नही बन जाता है.
जुर्म की राह पर चलकर अगर जिगर के
हसरतों को पूरा करना पड़े तो इंसान के
जीवन पर ही लानत है.
जुर्म शायरी
ये जो सिलसिला है इक दर्द का
ये तोहफ़ा यूँ ही मिला नहीं।
मेरा जुर्म है मेरी सादगी
मेरी और कोई ख़ता नहीं।
जो लोग “क्राइम पट्रोल” हर दिन देखते है,
वो घर के लोगो को भी शक की नजर से देखते है.
जो खुदा से नही डरते है,
सिर्फ वही जुर्म करते है.
बहुत लोग पहला जुर्म मजबूरी में करते है,
पर बाद में वही जुर्म स्वार्थ के वशीभूत होकर करते है.
जुर्म पर स्टेटस
जिंदगी में ऐसा भी वक़्त आता है,
जब खमोशी भी इक जुर्म बन जाती है।
धरती का सबसे बड़ा और अक्षम्य
अपराध माता-पिता को कष्ट देना है।
बेअदबी से दिल दुखाना भी इक जुर्म है,
अदब से “ना” का दो तो दिल दुआएं देता है।
Guilt Quotes in Hindi
अपराधी मन संदेह का अड्डा है –
चोरों को हर झाड़ी में पुलिस का
भय बना रहता हैं।
शेक्सपीयर
अपराधी मन बिच्छुओं से भरा होता है।
शेक्सपीयर
दोषों एवं त्रुटियों की स्वीकृति
एक झाड़ू के समान है जो गंदगी
को झाड़कर जमीन को पहले की
अपेक्षा अधिक स्वच्छ बना देती है।
अज्ञात
जब कभी मनुष्य अपराध करता है,
ईश्वर को उसका साक्षी मिल जाता है।
बुलवर
छिप कर किया गया अपराध
जीवन-पर्यन्त हृदय में कांटें की
तरह चुभता रहता है।
अज्ञात
अपराध पर विचार
परमात्मा के सामने दोष या अपराध
को स्वीकार करो; विगत पर पश्चाताप करो
तथा जो आने वाला है उससे बचो।
शेक्सपीयर
अपराध करने के बाद
भय उतपन्न होता है
और यही उसका दंड है।
वाल्तेयर
जिह्वा के बिना भी अपराध बोलेगा।
शेक्सपीयर
अपराधी अपने सिवाय
और सबको दोष देता है।
डेल कार्नेगी
इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि
दंड अपराध से ना बढ़ जाये।
अज्ञात
Crime Status in English
How do you convince the upcoming generation that education is the key os success. When we are surrounded by poor graduates and rich criminals.
Wouldn’t it be the perfect crime
if I stole your heart and you stole mine?
Quotes on Guilt in Hindi
अपराध की सहस्र जिह्वाएँ हैं
जो अग्निशिखा की भाँति चंचल
हो सकती है।
रामकुमार वर्मा
अपराध और पाप केवल
अतीत के भय होते हैं।
सी.पी. कर्टिस
Crime Shayari in Hindi
Khargosh Se Aparadh Kachhua Sa Nyaay,
Ek Din Band Ho Jayega Yah Bhee Adhyaay.
Apradhi Apradh Karke Jab Tak Bachta Rahega,
Tab Tak Isee Tarah Behisab Jurm Badhta Rahega.
Is Shahar Mein Ek Aur Jurm Hone Wala Hai,
Lagta Hai Koi Kisi Se Pyaar Karne Wala Hai.
अपराधी स्टेटस इन हिंदी
अपराधी का जीवन डर और
अफ़सोस के साये में ही बीत जाता हैं।
छोटी-सी है ज़िन्दगी और ख्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं साहब पर इल्जाम बहुत है।
इस सिरे से उस सिरे तक, हमसब शरीके-जुर्म हैं
आदमी या तो ज़मानत पर है, या है वो फ़रार।
मैंने रखी है फक़त दिल की तसल्ली के लिए
क्या कोई जुर्म है – तस्वीर तुम्हारी रखना।
इसे भी पढ़े –