बुद्धिमान स्टेटस | Clever Status

“विश्वास” एक छोटा “शब्द” हैं,
उसको पढने में तो एक सेकंड लगता हैं,
सोचो तो मिनट लगता हैं,
समझो तो दिन लगता हैं,
पर साबित करने में तो “ज़िन्दगी” लगती हैं.

जीवन में जो बात खाली पेट और
खाली ज़ेब सिखाती हैं..
वो बात कोई यूनिवर्सिटी या
शिक्षक भी नही सिखा सकते.

प्यार मोहब्बत सब धोखा हैं,
पढ़ाई कर ले भाई अभी मौका हैं.

न कर फ़िक्र की जमाना सोचेगा क्या?
जमाने को अपनी ही फ़िक्र से फुरसत कहाँ.

मुसीबत में ये मत सोच कि “अब कौन काम आएगा”
अब ये सोच कि “कौन छोड़ कर जाएगा”.

लोग, न जाने किस तरह संभालेंगे
ये ज़िन्दगी के रिश्ते,
खुद की जरा सी जबान तो तो संभाली नही जाती.

उस जगह हमेशा ख़ामोश रहना
जहाँ दो कोड़ी के लोग
अपनी हैसियत के गुण गाते हैं.

सीख रहा हूँ अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर,
सुना हैं चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा हैं.

ये कफ़न, ये जनाजे, ये कब्र सिर्फ बातें हैं मेरे दोस्त,
वरना मर तो इन्सान तभी जाता हैं,
जब उसे याद करने वाला कोई ना हो.

जब आप कुछ गवा बैठते हैं,
तो उससे प्राप्त शिक्षा को न गवाएं.

Latest Articles