Clever Status (बुद्धिमान स्टेटस) – इस पोस्ट में आपको बुद्धिमानी पर स्टेटस, समझदार स्टेटस, ज्ञानपूर्ण स्टेटस, चतुर स्टेटस, अक्लमंद स्टेटस, स्याना स्टेटस आदि मिलेंगे. इसको आप अपना व्हाट्सऐप स्टेटस बना सकते हैं. इस फेसबुक और ट्विटर पर भी शेयर कर सकते हैं.
जिन्दा रहो जब तक, लोग कमियाँ ही निकलते हैं,
मरने के बाद जाने कहाँ से, इतनी अच्छियाँ ढूंढ लाते हैं.
मैं बिना कुछ कहे हर किसी की
गलतियों को सिर्फ इसलिए माफ़ कर देता हूँ,
दोस्त ताकि उसका दिल तोड़कर
कहीं मुझसे इक और गलती न हो जाए.
ऊपर वाला महँगी घड़ी सबको दे,
पर मुश्किल घड़ी किसी को न दे.
—
ज्ञान का घमंड सबसे बड़ी अज्ञानता हैं,
एवं अपने अज्ञानता की सीमा को जानना ही सच्चा ज्ञान हैं.
—
महान बनने की चाहत तो हर एक में हैं,
पर पहले इंसान बनना अक्सर लोग भूल जाते हैं.
—
इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं,
बस इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती हैं.
—
कुछ लड़कियाँ तो इस कदर ख़ूबसूरत होती हैं,
कि लड़के अपने मन में ही, खुद को रिजेक्ट कर लेते हैं.
—
कोई तेरे साथ नही तो भी गम ना कर,
दुनियाँ में खुद से बढ़कर कोई हमसफ़र नही होता.
—
लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा मैं,
गिर कर फिर उठूँगा और चलता रहूँगा मैं.
—
हमारे तजुर्बे हमें ये भी सबक सिखाता हैं,
कि जो मख्खन लगाता हैं वो ही चुना लगाता हैं.
—