Achhe Vichar Shayari in Hindi – इस पोस्ट में अच्छे विचार शायरी दिए हुए हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.
अच्छे अच्छे शायरी | Acche Acche Shayari in Hindi
छीनकर खाने वाले का कभी पेट नहीं भरता,
बांटकर खाने वाला कभी भूखा नहीं रहता.
कहता है महफूज रहे वो घर के बंद दीवारों में,
बता द्रौपदी कहाँ लूटी थी घर में कि बाजारों में.
जिसकी मस्ती जिंदा है उसकी हस्ती जिंदा हैं,
वरना यूँ समझ लो कि वो जबरदस्ती जिंदा हैं.
कल धूप से परेशां, आज तकलीफ बारिश से,
शिकायतें बेशुमार हैं, इंसान की आदत में.
रिश्तें शब्दों के मोहताज नहीं होने चाहिए,
अगर एक ख़ामोश है तो दुसरे को आवाज देनी चाहिए.
पत्थर के मूरत को लगते हैं छप्पन भोग,
दो रोटी के वास्ते मर जाते हैं लोग.
पूरी उम्र लग जाती है एक होने में,
और एक लम्हा ही काफी है किसी को खो देने में.
हद से ज्यादा बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं.
हर एक दुआ में हम तो यहीं कहते हैं,
वो खुश रहें जो मेरे दिल में रहते हैं.
ये जिन्दगी है मेरे दोस्त –
उलझोगे नहीं, तो सुलझोगे कैसे,
और बिखरोगे नहीं, तो निखरोगे कैसे.
अगर चाहते हो कि भगवान मिले,
तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले.
किसी से बदला लेने का आनन्द दो चार दिन ही रहेगा,
लेकिन माफ़ कर देने का सुकून जिन्दगी भर रहेगा.
कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां,
जब पैदा ही नहीं होने दोगे बेटियाँ.
मजबूरियाँ छिपी है हर काम के पीछे,
स्वार्थ छिपा है, हर सलाम के पीछे.
तुम्हारी किस्मत का लिखा
तुम से कोई नहीं ले सकता,
अगर भरोसा है रब पर तो तुम्हें वो भी मिलेगा
तो तुम्हारा हो नहीं सकता.
खाली हाथ आये थे खाली हाथ ही जाना हैं,
प्रेम से रहकर सबसे रिश्ता निभाना हैं.
भरी हुई जेब आपको कई गलत रास्तों पर ले जा सकती हैं,
लेकिन खाली जेब आपको जिंदगी के कई मतलब समझाती हैं.
इसे भी पढ़े –