Children’s Day Quotes Message Wishes SMS in Hindi – भारत में बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है। इसी दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन भी मनाया जाता है। नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे इसलिए बच्चे उन्हें “चाचा नेहरू” कहकर बुलाते। बाल दिवस भिन्न-भिन्न देशों में भिन्न-भिन्न तिथि को मनाया जाता है।
बाल दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा हो। बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति जन-जन में जागरूकता बढ़ाना। ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देना जिससे बच्चों का कल्याण हो और उनके चहुँमुखी विकास में सहायक हो।
Children’s Day Quotes in Hindi
जब बच्चे मुस्कुराते हैं,
तोतली बोली से दिल जीत जाते है,
इन्हें जरा गौर से तो देखो
ये तो जीना सिखाते हैं।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बच्चे ही देश का भविष्य तय करते हैं
इसलिए उनकी शिक्षा,स्वास्थ्य और सही
देखरेख आवश्यक है। इसके साथ-साथ
उनके अधिकरों की भी रक्षा हो।
आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तुमने जिसको जुगनू कहकर
खोल दी मुठ्ठी बच्चे की,
तुम क्या जानो उस मुठ्ठी में
सूरज भी हो सकता है।
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
आइए हम बच्चों के भविष्य
को बेहतर कर राष्ट्र के
नवनिर्माण में सहयोगी बने।
14 नवंबर – बाल दिवस
उड़ने दो परिंदों को
अभी शोख हवा में,
फिर लौट के बचपन के
जमाने नहीं आते।
शुभ बाल दिवस
Children’s Day Message in Hindi
बच्चों के साथ बच्चा बनना आता हैं,
मुझको अब अच्छा बनना आता है,
झूठ-छल-कपट की इस दुनिया में
मुझको भी अब सच्चा बनना आता है।
हैप्पी बाल दिवस
बच्चों के चेहरे की मुस्कान
दुनिया की सबसे अनमोल चीज है।
इस बाल दिवस पर कुछ पल
बच्चों के संग बिताया जाएँ,
और उन्हें बेवजह खूब हंसाया जाएँ।
बाल दिवस की शुभकामनाएं
ये शरारत हरदम करती है,
अनजान लोगो से डरती है,
खुद के मासूमियत को गौर से देखो
बचपन कभी मरती नहीं है।
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
जब कभी देखता हूँ
खेलते इन नौ-निहालों को
मुझे बचपन की सारी
बातें याद आती हैं।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हासिल न हो उसे पाने का
एक बड़ा सपना भी रखते हैं,
ऐसे संजीदा मिजाज के साथ
एक बचपना भी रखते हैं।
Happy Children’s Day
Children’s Day Wishes in Hindi
बच्चे कोशिश करते रहते है,
गिरते है फिर उठकर चलते है,
बच्चों से सीखों खुद में साहस भरना
अनगिनत बार गिर कर भी नहीं डरते है।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
राष्ट्र की आशा, आकांक्षा और
उन्नति के आधार, सभी प्रिय
बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक
शुभकामनाएं एवं बधाई।
मैंने हाथों से बुझाई है
दहकती हुई आग,
अपने बच्चे के खिलौने
को बचाने के लिए।
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
बच्चों को दे प्यार दुलार,
अच्छा आचरण और शिक्षा का उपहार,
आइये संकल्प ले इस बार
हर बच्चे को मिले उसका अधिकार।
हैप्पी बाल दिवस
देश व प्रदेश के समस्त
बच्चों को बाल दिवस की
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ये जीवन में खूब तरक्की करे,
हमेशा खुश रहे और स्वस्थ्य रहे।
इसे भी पढ़े –