मुख्यमंत्री शायरी स्टेटस | Chief Minister Shayari Status Quotes in Hindi

Chief Minister Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े।

जब हम कोई छोटा चुनाव जीत जाते है तो बड़े चुनाव जीतने के ख्वाब मन में पलने लगते है. जब बड़ा चुनाव जीत जाते है तब विधायक का ख्वाब पलने लगता है. जब विधायक बन जाते है तब सांसद बनने का ख्वाब पलने लगता है. सांसद बनने के बाद मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पलने लगता है. ख्वाहिशें कभी खत्म नही होती है. फिलहाल हम अभी मुख्यमंत्री पर बात कर रहे है. मुख्यमंत्री को जनता के प्रति उत्तरदायी होना चाहिए और अपने किये वादों को पूरा करना चाहिए। गरीबों को लाभ पहुंचाने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसमें कोई भ्रष्टाचार ना हो.

मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसे कार्य करे कि जनता को उसका सीधा लाभ मिले। अब एक नया दौर आ चूका है. नेताओं और पार्टी के मंसूबों को जनता अच्छी तरह पहचानती है. अगर आप मुख्यमंत्री बनने के बाद भी ज्यादा राजनीति करेंगे तो राजनीति के काबिल नही बचेंगे। अगर जनता की सेवा करेंगे। भ्रष्टाचार को मिटाने का प्रयास करेंगे तो फिर दुबारा चुन कर आयेंगे। आजकल जो राजनीतिक दल विकास और उन्नति की राजनीति नही करते है. उनका जनाधार सिकुड़ता चला जा रहा है.

Chief Minister Shayari in Hindi

जनता की समस्याओं को हल कीजिये
आपको नहीं चुना है देखकर जन्मपत्री,
आप कुछ अच्छा, बहुत अच्छा करेंगे
इस उम्मीद से बनाया है मुख्यमंत्री।


चुनाव में मुख्यमंत्री द्वारा जो वादा किया जाएँ,
सत्ता में आने के बाद उसे जरूर निभाया जाएँ,
वादा निभाने में देरी हो या करें कोई आनाकानी
तो गद्दी से उतारने के लिए मुकदमा चलाया जाएँ।


Chief Minister Status in Hindi

मुख्यमंत्री जी जिस दिन भ्रष्टाचार को मिटा देंगे,
जनता को ज्यादातर समस्या से निजात दिला देंगे।


जब से विज्ञापन पर ज्यादा पैसे खर्च करने लगे है,
तबसे अपने मुख्यमंत्री जी जनता से डरने लगे है.


वादों के पूरा होने की आस में आँखे फूल गये है,
सत्ता पाते ही मुख्यमंत्री जी जनता को भूल गये है.


Chief Minister Quotes in Hindi

मुख्यमंत्री तीन क़िस्म के होते हैं :
चुने हुए मुख्यमंत्री,
रोपे हुए मुख्यमंत्री और तीसरे वे,
जो इन दोनों की लड़ाई में बन जाते हैं।
शरद जोशी


जो मुख्यमंत्री प्रदेश की
बुनियादी जरूरतों को सुदृढ़ करें,
शिक्षा, स्वास्थ्य और रक्षा को
उसे ही चुनाव में चुने।


अगर आप गौर से देखेंगे
तो सभी मुख्यमंत्री के कार्यों में
एक समानता मिलेगी। ऐसा लगता
है कि इनके दिमाग में कुछ आता
ही नही है. कुछ नया करें जिससे
किसानों को लाभ हो.


मुख्यमंत्री के शान-ए-शौकत
को देखकर लगता है कि
इन्हें जमीनी हकीकत पर
क्या हो रहा है कुछ पता ही नहीं है.


मुख्यमंत्री शायरी

मुख्यमंत्री जी आजकल नही करते है गाँवों का दौरा,
वरना गाँवों की हालत देख कर पड़ जाता इनको दौरा।


मुख्यमंत्री जी ने वादा किया था
गाँव-गाँव तक विकास पहुँचेगा,
पूरा गाँव घूमा कुछ ऐसा दिखा नहीं
सिर्फ जनसंख्या का ही विकास दिखा।


मुख्यमंत्री स्टेटस

मुख्यमंत्री जी बोले थे हर चेहरे पर ख़ुशी लाएंगे,
अगर कुछ काम नहीं कर पाये तो जोक्स सुनाएंगे।


मुझे समझ में नहीं आता है ना जाने क्यों,
पढ़े लिखे लोगो को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles