भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची और अन्य जानकारी | List of Prime Minister of India in Hindi

List of Prime Minister of India in Hindi ( 1947 – Till Now ) – भारत की आजादी के पश्चात हमारा अपना संविधान लागू हुआ और उसके अनुसार प्रथम लोक सभा चुनाव हुआ. विभिन्न पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़े जिस पार्टी को बहुमत मिलता हैं उसी पार्टी के योग्य उम्मीदवार को प्रधानमंत्री चुना जाता हैं. भारतीय संविधान के अनुसार प्रधान मंत्री को सरकार सबसे प्रमुख बताया गया हैं. राष्ट्रपति का प्रमुख सलाहकार भी कहा जाता हैं. लोकसभा में बहुमत पार्टी के प्रमुख नेता या अग्रणी नेता होते है.

प्रधानमंत्री से सम्बन्धित रोचक तथ्य | Interesting Facts related to Prime Minister of India in Hindi

  • संविधान के अनुच्छेद 74 के अनुसार राष्ट्रपति को उसके कार्यों के सम्पादन व सलाह देने हेतु एक मंत्रिपरिषद होती हैं, जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होता हैं. प्रधानमन्त्री सहित कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और उपमंत्रियों का सामूहिक नाम मंत्रिपरिषद हैं, जबकि मंत्रिमंडल प्रधानमन्त्री, कैबिनट मंत्री या उच्च मंत्रियों का एक समूह होता हैं.
  • संविधान के अनुच्छेद 75 के अनुसार प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा.
  • मंत्रिपरिषद का सदस्य बनने के लिए वैधानिक दृष्टि से यह आवश्यक है कि व्यक्ति संसद के किसी सदन का सदस्य हो, यदि व्यक्ति मंत्री बनते समय संसद सदस्य नहीं हो, तो उसे 6 महीने के अंदर संसद सदस्य बनना अनिवार्य है, नहीं तो उसे अपना पद छोड़ना होगा.
  • पद ग्रहण से पूर्व प्रधानमन्त्री सहित प्रत्येक मंत्री को राष्ट्रपति के सामने पद और गोपनीयता की शपथ लेनी होती हैं.
  • सभी मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और उपमंत्रियों को निःशुल्क निवास स्थान तथा अन्य सुविधाएँ प्राप्त होती हैं.
  • मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोक सभा के प्रति उत्तरदायी होती हैं.
  • मंत्री तीन प्रकार के होते हैं – कैबिनट मंत्री, राज्यमंत्री और उपमंत्री. कैबिनट मंत्री विभाग के अध्यक्ष होते हैं. प्रधानमंत्री एवं कैबिनट मंत्री को मिलाकर मंत्रिमंडल का निर्माण होता है.
  • प्रधानमंत्री की सलाह पर ही राष्ट्रपति लोक सभा भंग करता हैं.
  • प्रधानमंत्री योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता हैं.
  • प्रधानमंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का रहा. वे कुल 16 साल 9 महीन और 13 दिन तक अपने पद पर रहे.
  • देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी बनीं. वे ऐसी पहली व्यक्ति रहीं जो दो अलग-अलग अवधियों में प्रधानमंत्री रही.
  • पहली बार जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी तो वह राज्य सभा की सदस्य थी.
  • चरण सिंह एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री रहे, जो कभी लोक सभा में उपस्थित नही हुए.
  • विश्वास मत प्राप्त करने में असफल होने वाले प्रथम प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह हुए.
  • एक कार्यकाल में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री के पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी हुए (मात्र 13 दिन).
  • कैबिनट मंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल जगजीवन राम का रहा, जो लगभग 32 वर्ष केन्द्रीय मंत्रीमंडल में रहे.
  • कभी-कभी हमारे मन में यह प्रश्न आता है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति में कौन बड़ा हैं या किसका पद बड़ा हैं – तो इसका सीधा उत्तर राष्ट्रपति होगा. राष्ट्रपति का पद प्रधानमंत्री के पद से बड़ा होता हैं.

भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची | List of Prime Minister of India in Hindi

  प्रधानमंत्री (स्वतंत्रता से अबतक) कार्यकाल आरम्भ कार्यकाल समाप्त राजनीतिक पार्टी
1 जवाहर लाल नेहरू 15 अगस्त, 1947 27 मई, 1964 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
2 लालबहादुर शास्त्री 9 जून, 1964 11 जनवरी, 1966 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
3 इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 24 मार्च, 1977 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
4 मोरारजी देसाई 24 मार्च, 1977 28 जुलाई, 1979 जनता पार्टी
5 चौधरी चरण सिंह 28 जुलाई, 1979 14 जनवरी, 1980 जनता पार्टी
6 इंदिरा गांधी 14 जनवरी, 1980 31 अक्टूबर, 1984 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
7 राजीव गांधी 31 अक्टूबर, 1984 2 दिसम्बर, 1989 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
8 विश्वनाथ प्रताप सिंह 2 दिसम्बर, 1989 10 नवंबर, 1990 जनता पार्टी
9 चन्द्रशेखर सिंह 10 नवंबर, 1990 21 जून, 1991 जनता पार्टी
10 पी. वी. नरसिम्हाराव 21 जून, 1991 16 मई, 1996 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
11 अटल बिहारी वाजपेयी 16 मई, 1996 1 जून, 1996 भारतीय जनता पार्टी
12 एच. डी. देवगौड़ा 1 जून, 1996 21 अप्रेल, 1997 जनता पार्टी
13 आई के गुजराल 21 अप्रेल, 1997 19 मार्च, 1998 जनता पार्टी
14 अटल बिहारी वाजपेयी 19 मार्च, 1998 19 अक्टूबर, 1999 भारतीय जनता पार्टी
15 अटल बिहारी वाजपेयी 19 अक्टूबर, 1999 22 मई, 2004 भारतीय जनता पार्टी
16 डॉ. मनमोहन सिंह 22 मई, 2004 22 मई, 2009 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
17 डॉ. मनमोहन सिंह 22 मई, 2009 17 मई 2014 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
18 नरेंद्र मोदी 26 मई, 2014 30 मई, 2019 भारतीय जनता पार्टी
19 नरेंद्र मोदी 30 मई, 2019 अभी तक भारतीय जनता पार्टी

नोट – गुलजारी लाल नंदा 27 मई, 1964 से 09 जून, 1964 तक एवं 11 जनवरी, 1966 से 24 जनवरी, 1966 तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने.

भारतीय प्रधान मंत्री आवास के बारें में जानकारी | Information about Indian Prime Minister House in Hindi

  • पीएम हाउस का अड्रेस 7, रेसकोर्स है, लेकिन यह सिर्फ एक बंगला नहीं है. यह 5 बंगलों 1, 3, 5, 7, और 9 को मिलाकर बना बंगलों का कॉम्प्लेक्स है. प्रधानमंत्री के निवास परिसर का आधिकारिक नाम पंचवटी है. यहाँ हेलिपैड भी है.
  • प्रधानमंत्री आवास 5 बंगलों से मिलकर बना है. यह करीब 12 एकड़ में फैला है. बाजार के अनुसार, इसकी कीमत लगभग 12 हजार करोड़ रूपये के आसपास होगी.
  • इस पूरे कॉम्प्लेक्स को 7 आरसीआर इसलिए कहा जाता है, क्योंकि बंगला नंबर 7 में प्रधानमंत्री काम-काज देखते हैं और कैबिनेट की बैठकें लेते हैं.
  • हैरानी की बात यह है कि इस जमाने में भी पीएमओ को रोजाना करीब दो हजार खत आते हैं. इनमें से 75 प्रतिशत पोस्ट कार्ड होते हैं. पहले प्रधानमंत्री के पास आने वाले सारे पत्र निर्माण भवन के डाकघर में आते थे, लेकिन अब पीएमओ में एक डाकघर भी काम करने लगा है.

Latest Articles