भाजपा शायरी स्टेटस | BJP Shayari Status Quotes in Hindi

Bharatiya Janata Party BJP Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में भारतीय जनता पार्टी – भाजपा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

भारतीय जनता पार्टी का इतिहास बहुत बड़ा है इसलिए यहाँ संक्षिप्त और महत्वपूर्ण चीजों के बारें में बात करेंगे. श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा निर्मित भारतीय जनसंघ ही आगे चलकर भाजपा – भारतीय जनता पार्टी ( BJP – Bhartiya Janata Party ) का रूप ले लिया. अगर वर्ष 2021 में भाजपा का विश्लेषण करे तो सदस्यता के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. भाजपा ने उन कार्यों को पूर्ण किया है जो हर भारतीय को असम्भव लगता था.

भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल ( Lotus ) का फूल है. शुरूआती दौर में राम जन्मभूमि आन्दोलन के कारण सबसे ज्यादा लोग इस पार्टी से जुड़े. भाजपा आज जिस मुकाम पर है वहां पहुंचाने का श्रेय सबसे अधिक श्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है. भारत की राजनीति में जाति और धर्म एक अहम हिस्सा है. हर पार्टी इसका लाभ लेती है.

BJP Shayari in Hindi

जैसे पिछली बार जिताये
इस बार भी जिताईये
उत्तर प्रदेश में भाजपा की
सरकार फिर से बनाइये ।।
वेदप्रकाश वेदांत


वर्षों पश्चात राम लला ने
प्राचीन प्रतिष्ठा पाई है
सनातन धर्म की आँखों में
इक नई रोशनी आयी है
राम मग्न है अयोध्या नगरी
चहुँओर हरियाली छायी है
धरती ही नहीं स्वर्ग से भी
बीजेपी को मिली बधाई है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


जब जब मोदी जैसा नेता
बीजेपी को मिलता है
तब तब राजनीति के
दलदल में कमल खिलता है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


BJP Status in Hindi

पहले मुद्दों को उनकी हालातों पर छोड़ दिया जाता था,
अब देश हित के लिए कानूनों को भी तोड़ दिया जाता है.
दुनियाहैगोल


पहले सरकार बनाने के लिए गठबंधन किया जाता था,
अब विपक्ष को मजबूती देने के लिए गठबंधन किया जाता है.
दुनियाहैगोल


जीवन में उठना है तो भाजपा की तरह उठो,
कि हर विपक्षी अपना कद छोटा महसूस करने लगे.
दुनियाहैगोल


BJP Quotes in Hindi

जिसके आगे दरिया है न ही पीछे खाई है
उस बीजेपी ने भारत में प्रचंड जीत पाई है
कब क्यों कैसे हुआ कोई भी न पाए थाह
राजनीति के तिकड़ी हैं योगी मोदी शाह ।।
वेदप्रकाश वेदांत


जनसंघ जननी है इसकी
पिता हैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी
परिवारवाद यहाँ बिल्कुल भी नहीं
ना ही चलती किसी एक की मर्जी ।।
वेदप्रकाश वेदांत


श्री राम की उपासक है ये
भगवा इसकी पहचान है
इसकी ही संरक्षण में फिरसे
माँ गंगा बनी महान है
धर्म कर्म और हिन्दू की
ये आन बान और शान है
ज्ञान दया करुणा में भी
अग्रणी इसका स्थान है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


भाजपा शायरी

सदस्यता के मामले में भाजपा
दुनियाँ का सबसे बड़ा दल है
ये उपलब्धि अटलविहारी और
मोदी जी के कर्मों का फल है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


हर मैदान फतह करके
बीजेपी सत्ता में आई है
अटल से लेकर मोदी तक ने
अहम भूमिका निभाई है
सत्तर सालों से जो खुद को
राजनीतिज्ञ समझ बैठे थे
उनके लिए भाजपा की ये
लहरों पे लहर दुखदाई है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


Bharatiya Janata Party Shayari in Hindi

भाजपा मोदीमय है
इसमें नहीं शंसय है
मोदी है तो मुमकिन है
दुश्मन को रहता भय है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


धारा 370 का हटना भी बहुत ज़रूरी था
आतंकी का सिर कटना भी बहुत ज़रूरी था
पर 70 सालों से सत्ताधारी इसपर न गौर किये
इसलिए बीजेपी से सटना भी बहुत जरूरी था ।।
वेदप्रकाश वेदांत


भारतीय जनता पार्टी शायरी

धूमिल हो रही धर्म की निजता
अब दिव्य आलोक में फल फूल रही
अबतक जो दंश झेला है हमने वो
हमारी ही इक भूल रही
मोदी की अगुवाई में
बीजेपी ने ये दिन दिखलाया है
भारत माँ की गोदी में फिर से
अटल सा बेटा आया है ।।
वेद प्रकाश वेदांत


तीन तलाक पर छूरी नहीं
बीजेपी ने तलवार चलाई है
समाज की ऐसी कुरीति का
दमन हो तभी भलाई है ।।
वेद प्रकाश वेदांत


Bharatiya Janata Party Quotes in Hindi

दुनियाँ में मोदी नामी हैं
ये आँधी नहीं सुनामी हैं
बीजेपी से ये हैं और
इनसे ही बीजेपी है
इन दोनों का महज़ काम
नेकी नेकी और नेकी है ।।
वेदप्रकाश वेदांत


राष्ट्रवाद के नारों से बीजेपी ने दिल जीता है
राम दिख रहे हर नर में नारी में दिखतीं सीता है
न्याय बराबर हो रहा कलियुग का रावण रो रहा
महाभारत के पहले ही कौरव के हाथ में गीता है ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


भाजपा पर अनमोल विचार

विपक्ष को समझ में नहीं आती
पर कुछ बात तो है भाजपा में
नफरत की राजनीति करके
कोई इतना बड़ा नहीं बनता है.


अगर भाजपा ऊपर उठी है
और भारत की सबसे बड़ी पार्टी बनी है
तो यकीन करिये कुछ तो खूबियाँ है
अगर कांग्रेस का जनाधार बहुत
तेजी से काम हुआ है तो
यकीन मानिये कि कुछ तो कमियाँ
रही होंगी।


भाजपा स्टेटस

जनता की हर मुसीबत में साथ खड़ा होना चाहिए,
पार्टी भले ही छोटी हो पर नेतृत्व बड़ा होना चाहिए।
दुनियाहैगोल


जब कोई व्यक्ति किसी पार्टी का विरोध करता है,
तो उस पार्टी को बड़ा बनाने योगदान करता है.
दुनियाहैगोल


भारतीय जनता पार्टी पर विचार

पार्टी का नेतृत्व सही हाथों में होता है,
तो पार्टी और ज्यादा मजबूत होती है.
जब पार्टी का नेतृत्व गलत हाथों में होता है
तो पार्टी और भी ज्यादा कमजोर होती है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles